मेरठ : जिले के एक सपा पार्षद पर भाजपा नेत्री ने दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. भाजपा नेत्री पार्षद के गांव की ही रहने वाली है. ग्रामीणों ने पार्षद पर झूठा आरोप लगाने की बात कही. इसके बाद विरोध में थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया.
शुक्रवार को एक गांव की रहने वाली भाजपा नेत्री ने थाना परतापुर में शिकायत दर्ज कराई. आरोप लगाया कि सपा पार्षद ने उनके साथ दुष्कर्म किया है. पुलिस ने सपा पार्षद पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया. इसके बाद थाने में सपा पार्षद को बुलाकर पुलिस पूछताछ करने लगी.
इसके कुछ ही देर बाद गांव के काफी संख्या में लोग थाने पहुंच गए. उन्होंने पार्षद को बेकसूर बताते हुए भाजपा नेत्री पर ही आरोप मढ़ने शुरू कर दिए. लोगों ने नारेबाजी कर हंगामा करना शुरू कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि भाजपा नेत्री सपा पार्षद से खुन्नस रखती हैं. वह सपा पार्षद के कार्यों में बाधा डालती हैं. पहले भी ऐसा हो चुका है.
भाजपा नेत्री झूठे आरोप लगाकर सपा पार्षद को फंसाना चाहती हैं. जांच कर भाजपा नेत्री पर कार्रवाई की जाए. वहीं आरोपी नगर निगम कार्यकारणी का सदस्य भी है. आरोपी सपा पार्षद का कहना है कि रास्ते को लेकर नगर निगम द्वारा क्षेत्र में काम चल रहा है. भाजपा नेत्री कई बार इसका विरोध कर चुकी हैं.
शुक्रवार को भी काम चल रहा था. इस दौरान भाजपा नेत्री ने बखेड़ा खड़ा करने की कोशिश की. इसमें असफल रहने पर उसने दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया. मामले में सीओ आतिश जैन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जो सच होगा वो सामने लाया जाएगा. प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा दिया गया है. स्थिति सामान्य है. जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : अलीगढ़ नगर निगम की बैठक में बवाल, भ्रष्टाचार को लेकर पार्षदों ने किया हंगामा