काशी में गंगा महोत्सव; अस्सी घाट पर सजी कलाकारों की महफिल, 'भारत का बच्चा-बच्चा, जय जय श्रीराम बोलेगा' गाने पर झूमे - VARANASI NEWS
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 14, 2024, 7:24 AM IST
वाराणसी : जिले में देव दीपावली से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत गंगा महोत्सव का आयोजन लंबे वक्त से किया जा रहा है. काशी के अस्सी घाट पर गंगा महोत्सव के आयोजन का दूसरा दिन था. जिसमें एक से बढ़कर एक गायकों ने ऐसी महफिल जमाई की हर कोई झूमने लगा. सिंगर आकांक्षा त्रिपाठी ने जैसे ही भारत का बच्चा-बच्चा जय जय श्री राम बोलेगा गाना शुरू किया, अस्सी घाट पर मौजूद हजारों की भीड़ ने इस गाने को गाना शुरू कर दिया. गाने के अंत में हजारों की संख्या में मौजूद भीड़ ने अपने मोबाइल की लाइट जलाकर गाने को दोहराया और एक अद्भुत माहौल दिखाई दिया. इसके अलावा कथक डांसर रिचा गुप्ता, साधो द बैंड, बंदा बैरागी समेत अन्य कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी.