ETV Bharat / state

यूपी में खोजने से भी "राजभर अधिकारी" नहीं मिल रहे, फार्म भरो मैं करुंगा पैरवी: ओम प्रकाश - absurd statement of OP Rajbhar - ABSURD STATEMENT OF OP RAJBHAR

कैबिनेट मंत्री व सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर अपने विवादित बयानों (Viral video of OP Rajbhar) को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. इस बस्ती में दिए एक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने राजभर जाति को लेकर बेतुका बयान दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर.
कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 22, 2024, 10:12 PM IST

बस्ती : "हमें यूपी में खोजने से भी राजभर अधिकारी नहीं मिल रहे हैं. बहुत खोजा भी तो अधिकारी की जगह सफाईकर्मी मिले. दारोगा के पास जाओ तो पांच छह लोग एक साथ जाओ पीला गमछा लगा के जाओ और जब पहुंचोगे तो सभी लोगों की शक्ल में दारोगा को ओपी राजभर दिखेगा. कउन दारोगा हमारी नहीं सुनेगा, हम एके बार पों....ते हैं तो पूरा प्रदेश हिल जाता है". यूपी के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का यह बेतुका बयान सोशल मीडिया के साथ राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

दरअसल बीते शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर बस्ती पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जिले में चल रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत की और इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के दौरान ओपी राजभर ने राजभर जाति को लेकर काफी कुछ कहा. राजभर ने कहा कि मैं जिस विभाग का कैबिनेट मंत्री हूं उस विभाग में ढाई लाख कर्मचारी हैं. यूपी के 75 जिलों में एक भी DPRO (जिला पंचायतराज अधिकारी) राजभर जाति का नहीं है. बताओ मैं कैसे उनकी मदद करूं. मैंने उन ढाई लाख कर्मचारियों में राजभर जाति के अधिकारियों की बहुत खोज की तो मुश्किल से 26 लोग ही निकले और जो लोग मिले भी वो सफाईकर्मी. इस दौरान राजभर ने समाज के लोगों को नसीहत दी, कि आप लोग नौकरियों में फार्म भरें, मैं पैरवी करुंगा.


इस दौरान कैबिनेट मंत्री राजभर ने अपने जिले के दारोगा के खिलाफ कार्यकर्ताओं को उकसाया. उन्होंने कहा कि जब भी दारोगा के पास जाओ तो पांच छह लोग एक साथ पीला गमछा लगा के जाओ. जब थाने पर पहुंचोगे तो सभी लोगों की शक्ल में दारोगा को ओपी राजभर दिखेगा, कउन दारोगा हमारी नहीं सुनेगा, क्योंकि हम एके बार पों...ते हैं तो पूरा प्रदेश हिल जाता है. कैबिनेट मंत्री की इस बात पर खुद जोर का ठहाका लगाते हैं.

बस्ती : "हमें यूपी में खोजने से भी राजभर अधिकारी नहीं मिल रहे हैं. बहुत खोजा भी तो अधिकारी की जगह सफाईकर्मी मिले. दारोगा के पास जाओ तो पांच छह लोग एक साथ जाओ पीला गमछा लगा के जाओ और जब पहुंचोगे तो सभी लोगों की शक्ल में दारोगा को ओपी राजभर दिखेगा. कउन दारोगा हमारी नहीं सुनेगा, हम एके बार पों....ते हैं तो पूरा प्रदेश हिल जाता है". यूपी के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का यह बेतुका बयान सोशल मीडिया के साथ राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

दरअसल बीते शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर बस्ती पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जिले में चल रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत की और इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के दौरान ओपी राजभर ने राजभर जाति को लेकर काफी कुछ कहा. राजभर ने कहा कि मैं जिस विभाग का कैबिनेट मंत्री हूं उस विभाग में ढाई लाख कर्मचारी हैं. यूपी के 75 जिलों में एक भी DPRO (जिला पंचायतराज अधिकारी) राजभर जाति का नहीं है. बताओ मैं कैसे उनकी मदद करूं. मैंने उन ढाई लाख कर्मचारियों में राजभर जाति के अधिकारियों की बहुत खोज की तो मुश्किल से 26 लोग ही निकले और जो लोग मिले भी वो सफाईकर्मी. इस दौरान राजभर ने समाज के लोगों को नसीहत दी, कि आप लोग नौकरियों में फार्म भरें, मैं पैरवी करुंगा.


इस दौरान कैबिनेट मंत्री राजभर ने अपने जिले के दारोगा के खिलाफ कार्यकर्ताओं को उकसाया. उन्होंने कहा कि जब भी दारोगा के पास जाओ तो पांच छह लोग एक साथ पीला गमछा लगा के जाओ. जब थाने पर पहुंचोगे तो सभी लोगों की शक्ल में दारोगा को ओपी राजभर दिखेगा, कउन दारोगा हमारी नहीं सुनेगा, क्योंकि हम एके बार पों...ते हैं तो पूरा प्रदेश हिल जाता है. कैबिनेट मंत्री की इस बात पर खुद जोर का ठहाका लगाते हैं.




यह भी पढ़ें : ओपी राजभर बोले- सरकारी नौकरी चाहिए तो बेदीराम को बता देना जुगाड़ हो जाएगा, सीएम योगी ने किया तलब - Viral video of OP Rajbhar

यह भी पढ़ें : पेपर लीक में बेदीराम का नाम; सीएम योगी की नाराजगी के बाद ओपी राजभर पार्टी से कर सकते हैं बाहर - Bediram in Paper Leak

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.