रोहतास: पूरा देश आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस दिन आपने कई तरह की प्रस्तुति और कार्यक्रम देखे होंगे लेकिन बिहार के सासाराम के साढ़े सात साल का अद्वैत साह हारमोनियम बजा कर देशभक्ति गीत गाता नजर आ रहा है, जिससे सभी मंत्रमुग्ध हैं. अद्वैत जो अपने पुस्तक प्रेम के लिए चर्चा में रहता हैं, क्लासिकल अंदाज में हारमोनियम के धुन पर 'मेरे वतन के लोगों' गाते दिख रहे हैं.
सोशल वीडियो पर वायरल हुए अद्वैत: दअरसल खुद हारमोनियम बजाकर स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति गीत गाते हुए 7 वर्षीय अद्वैत साह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. सासाराम के कंपनी सराय के रहने वाले अद्वैत लिटिल एंजेल प्ले स्कूल के दूसरी कक्षा के छात्र हैं. सोशल मीडिया पर उनके कई गीत भजन पहले से ही वायरल है, साथ ही वैदिक मंत्रों उच्चारण खासकर शिव तांडव जैसे कठिन स्रोतों का उच्चारण कर वे काफी लोकप्रिय है.
कई कठिन मंत्र हैं बखूबी याद : बता दें कि अद्वैत बचपन से ही वैदिक मंत्र का उच्चारण कर लोकप्रिय हो चुके हैं. चार साल के उम्र से ही वह शिव तांडव जैसे मंत्रों का उच्चारण कर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. अब हारमोनियम बजाकर देशभक्ति गीत गाते हुए इनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अद्वैत कहते हैं की पूजा पाठ को लेकर वैदिक मंत्रों का उच्चारण करते हैं. धीरे-धीरे उन्हें कई कठिन मंत्र कंठस्त हो गए हैं.
"वैदिक मंत्रों को सुनाता हूं और पूजा पाठ के दौरान मंत्रो का उच्चारण भी करता हूं. हारमोनियम बजाना अच्छा लगता है. जिस कारण हारमोनियम बजा कर गीत, भजन आदि गाता हूं." -अद्वैत साह, छात्र