ETV Bharat / state

मोतिहारी में दिखा खूंखार तेंदुआ, दहशत में ग्रामीण.. तलाश में जुटी वन विभाग की टीम - Leopard In Motihari

Leopard In Sangrampur Of Motihari: मोतिहारी में ग्रामीणों के बीच तेंदुए का खौफ मंडराने लगा है. अचानक से तेंदुए के देखे जाने की खबर के बाद से वन विभाग की टीम उसकी तलाश में जुट गई है. रात के अंधेरे में तेंदुए की तस्वीर सामने आई है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Leopard In Motihari
मोतिहारी में तेंदुआ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 12, 2024, 1:48 PM IST

Updated : Sep 12, 2024, 1:58 PM IST

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में खूंखार का डर लोगों को सता रहा है. जिले के संग्रामपुर प्रखंड के मधुबनी पंचायत में तेंदुआ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत है. सूचना मिलने के बाद से मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुए के पगमार्ग से उसकी तलाश में जुट गई है. डर के मारे ग्रामीण घरों से बाहर निकलने को तौयार नहीं हैं, वो रातभर लाठी-डंडा लेकर जाग रहे हैं.

कहां नजर आया तेंदुआ?: बता दें कि ग्रामीणों की सूचना पर आई वन विभाग की टीम को अभी तक तेंदुआ नजर नहीं आया है. वहीं घास पर पगमार्क होने के कारण जानवर की पहचान नहीं हो पा रही है. हालांकि ग्रामीणों को आशंका है कि तेंदुआ गांव में ही कहीं छुपा है. मिली जानकारी के अनुसार पहली बार मंगलवार की रात मधुबनी पंचायत के वार्ड नंबर तीन के दरियापुर गांव के रहने वाले मोनाफ खान के बरामदे पर तेंदुए को देखा गया था.

Leopard In Sangrampur Of Motihari
तेंदुए को देख ग्रामीणों में दहशत (ETV Bharat)

कहां छुपा है खूंखार?: मोनाफ खान के घर के बाहर तेंदुए को देख लोग दहशत में आ गए. वहीं घरवालों ने खुद को घर के अंदर कैद कर लिया और शोर मचाने लगे. एक ग्रामीण ने बताया कि करीब रात के 10 से 11 बजे पास की बांस की झाड़ियों में लोगों ने तेंदुए को देखा था. ग्रामीणों ने लाठी डंडा लेकर उसे भगाने की कोशिश भी की. लेकिन वो वहीं छुप गया. उसके बाद सुबह जब हम लोगों ने देखा तो वो वहां पर नहीं था. बुधवार को भी एक ग्रामीण महिला ने तेंदुए के देखे जाने का दावा किया, जिसके बाद से ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल है.

क्या कहते हैं वन विभाग के अधिकारी?: मोतिहारी वन प्रमंडल के डीएफओ राजकुमार शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों ने एक तस्वीर भेजी है, जो धुंधली है. उस तस्वीर में जानवर की पहचान नहीं हो पा रही है. वन विभाग की टीम अभी तेंदुए की तलाश कर रही है. एक टीम मौके पर मौजूद है. तस्वीर के आधार पर पगमार्क से जानवर की पहचान की जा रही है. लोगों को घरों से नहीं निकलने की सलाह दी गई है

Leopard In Sangrampur Of Motihari
मोतिहारी में नजर आया तेंदुआ (ETV Bharat)

"ग्रामीणों ने तेंदुआ दिखने की सूचना दी थी, जिसके बाद मौके पर वन विभाग की टीम को भेज दिया गया है. एक तस्वीर सामने आई जिसमें ये साफ नहीं हो पाया कि वो मौजूद जानवर तेंदुआ है या नहीं. फिलहाल रेस्क्यू टीम को भी काम पर लगाया गया है."-राजकुमार शर्मा, डीएफओ, मोतिहारी वन प्रमंडल

पढ़ें-बगहा में स्वास्थ्य कर्मी पर तेंदुआ का हमला, साइकिल ने बचा ली जान, जानें कैसे? - Bagaha Leopard Attack

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में खूंखार का डर लोगों को सता रहा है. जिले के संग्रामपुर प्रखंड के मधुबनी पंचायत में तेंदुआ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत है. सूचना मिलने के बाद से मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुए के पगमार्ग से उसकी तलाश में जुट गई है. डर के मारे ग्रामीण घरों से बाहर निकलने को तौयार नहीं हैं, वो रातभर लाठी-डंडा लेकर जाग रहे हैं.

कहां नजर आया तेंदुआ?: बता दें कि ग्रामीणों की सूचना पर आई वन विभाग की टीम को अभी तक तेंदुआ नजर नहीं आया है. वहीं घास पर पगमार्क होने के कारण जानवर की पहचान नहीं हो पा रही है. हालांकि ग्रामीणों को आशंका है कि तेंदुआ गांव में ही कहीं छुपा है. मिली जानकारी के अनुसार पहली बार मंगलवार की रात मधुबनी पंचायत के वार्ड नंबर तीन के दरियापुर गांव के रहने वाले मोनाफ खान के बरामदे पर तेंदुए को देखा गया था.

Leopard In Sangrampur Of Motihari
तेंदुए को देख ग्रामीणों में दहशत (ETV Bharat)

कहां छुपा है खूंखार?: मोनाफ खान के घर के बाहर तेंदुए को देख लोग दहशत में आ गए. वहीं घरवालों ने खुद को घर के अंदर कैद कर लिया और शोर मचाने लगे. एक ग्रामीण ने बताया कि करीब रात के 10 से 11 बजे पास की बांस की झाड़ियों में लोगों ने तेंदुए को देखा था. ग्रामीणों ने लाठी डंडा लेकर उसे भगाने की कोशिश भी की. लेकिन वो वहीं छुप गया. उसके बाद सुबह जब हम लोगों ने देखा तो वो वहां पर नहीं था. बुधवार को भी एक ग्रामीण महिला ने तेंदुए के देखे जाने का दावा किया, जिसके बाद से ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल है.

क्या कहते हैं वन विभाग के अधिकारी?: मोतिहारी वन प्रमंडल के डीएफओ राजकुमार शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों ने एक तस्वीर भेजी है, जो धुंधली है. उस तस्वीर में जानवर की पहचान नहीं हो पा रही है. वन विभाग की टीम अभी तेंदुए की तलाश कर रही है. एक टीम मौके पर मौजूद है. तस्वीर के आधार पर पगमार्क से जानवर की पहचान की जा रही है. लोगों को घरों से नहीं निकलने की सलाह दी गई है

Leopard In Sangrampur Of Motihari
मोतिहारी में नजर आया तेंदुआ (ETV Bharat)

"ग्रामीणों ने तेंदुआ दिखने की सूचना दी थी, जिसके बाद मौके पर वन विभाग की टीम को भेज दिया गया है. एक तस्वीर सामने आई जिसमें ये साफ नहीं हो पाया कि वो मौजूद जानवर तेंदुआ है या नहीं. फिलहाल रेस्क्यू टीम को भी काम पर लगाया गया है."-राजकुमार शर्मा, डीएफओ, मोतिहारी वन प्रमंडल

पढ़ें-बगहा में स्वास्थ्य कर्मी पर तेंदुआ का हमला, साइकिल ने बचा ली जान, जानें कैसे? - Bagaha Leopard Attack

Last Updated : Sep 12, 2024, 1:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.