विकासनगर: चकराता के लोखंडी में दो दिन पूर्व हुई अच्छी बर्फबारी से, जहां किसानों एवं होटल व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं, तो वहीं बर्फबारी से लोहारी लोखंडी की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों की परेशानी भी बढ़ गई है. ऐसे में ग्रामीणों ने विभाग से पेयजल लाइन को जल्द ठीक करने की मांग उठाई है. चकराता सहित आसपास व लोखंडी क्षेत्र में तीन बार बर्फबारी होने से यहां पर्यटकों की आमद बढ़ी है और इससे होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे पर खुशी देखी जा सकती है. हालांकि, लगातार हुई इस बर्फबारी से लोखंडी व आसपास के गांव में बसे रहने वाले लोगों का जीवन भी प्रभावित हो गया है.
बर्फ को पिघलाकर ग्रामीण पानी के रूप में कर रहे इस्तेमाल: ग्रामीणों को सड़क व पेयजल जैसी समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है. बर्फबारी से लोखंडी और लोहारी गांव की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है. इस कारण महिलाएं खतरा उठाकर क्रैश बैरियर के सहारे खाई में लटकी हुई टूटी पेयजल लाइन से पानी भरती नजर आ रही हैं. यहां तक कि बर्फ को पिघलाकर ग्रामीण लोग पीने के पानी के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं.
लाइन से लटककर पानी ढोने को मजबूर महिलाएं : ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि, बर्फबारी में हर साल पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो जाती है, लेकिन संबंधित विभाग को सूचना देने के बाद भी लाइन सुचारू नहीं की जा रही है. ग्रमीणों को हर साल खुद ही पेयजल लाइन को ठीक करना पड़ता है. वर्तमान स्थिति में महिलाओं को करीब आधा किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है. बर्फ अधिक होने व क्षतिग्रस्त लाइन से लटककर खतरा उठाकर महिलाएं पानी ढोने को मजबूर हैं. महिलाओं ने बताया कि कभी-कभी बर्फ भी पिघलानी पड़ती है, ताकि घर में पानी की जरूरत को पूरा कर सकें.
ये भी पढ़ें-