ETV Bharat / state

बगहा में विवाद सुलझाने गई पुलिस से भिड़े ग्रामीण, SP ने कहा- दोषियों पर होगी कार्रवाई - Attack On Police In Bagaha - ATTACK ON POLICE IN BAGAHA

Dispute In Bagaha: बगहा में पुलिस पर हमला करने का एक वीडियो सामने आया है. दो पक्षों के विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस पर ही ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस घटना को लेकर एसपी ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

बगहा में पुलिस पर हमला
बगहा में पुलिस पर हमला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 6, 2024, 2:27 PM IST

बगहा में पुलिस पर हमला (ETV Bharat)

बगहा: बिहार के बगहा में विवाद सुलझाने गई पुलिस पर ग्रामीणों द्वारा हमला करने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक महिला और पुरुष घायल हो गए. इसी मामले को लेकर बीती रात पुलिस गांव में गई थी, जहां लोगों के विरोध का सामना करना पड़.

जमीन को लेकर शुरू हुई मारपीट: पिपरासी थाना क्षेत्र के मंझरिया पंचायत स्थित पांडेय छपरा गांव में भूमि विवाद का ये मामला है. जिसमें दोनों पक्षों से दो लोग घायल हुए थे. बताया जा रहा है की राजू खरवार और गोपाल खरवार के बीच भूमि विवाद चल रहा था. एक पक्ष का आरोप है की राजू खरवार ने यूपी से आधे दर्जन लोगों को बुलाया और दूसरे पक्ष के गोपाल खरवार की बेरहमी से पिटाई करवा दी. जिसके बाद गोपाल खरवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया, फिलहाल उसका इलाज यूपी में चल रहा है.

मामले की जांच करने पहुंची थी पुलिस: इधर इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोग राजू खरवार के पक्ष में आए उत्तर प्रदेश के लोगों के विरुद्ध एक जुट हो गए. जिसके बाद यूपी से आए समर्थकों पर उन्होंने हमला बोल दिया. हमले को देखते हुए यूपी से आए लोग भाग खड़े हुए लेकिन उनकी बाइक लोगों ने पकड़ ली. इस बाइक को छुड़ाने और मामले की जांच करने के लिए पुलिस गांव पहुंची थी. जहां पुलिस को स्थानीय लोगों के विरोध और हमले का सामना करना पड़ा.

एसपी ने दिए जांच के आदेश: बगहा एसपी सुशांत सरोज ने बताया कि इस मामले की जानकारी उन्हें भी मिली है. धनहा थाना के इंस्पेक्टर को इस मामले की जांच सौंपी गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने एक पक्षीय कार्रवाई की होगी तो पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

"जिन ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला किया है उनकी भी पहचान कर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. फिलहाल 20 अज्ञात लोगों पर सरकारी कार्य में व्यवधान और पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर और लाठी से हमला करने का केस दर्ज किया गया है." -सुशांत सरोज, एसपी

पढ़ें-Attack On Police: बगहा में पुलिस टीम पर हमला, शराबियों को पकड़ने गई थी पुलिस

बगहा में पुलिस पर हमला (ETV Bharat)

बगहा: बिहार के बगहा में विवाद सुलझाने गई पुलिस पर ग्रामीणों द्वारा हमला करने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक महिला और पुरुष घायल हो गए. इसी मामले को लेकर बीती रात पुलिस गांव में गई थी, जहां लोगों के विरोध का सामना करना पड़.

जमीन को लेकर शुरू हुई मारपीट: पिपरासी थाना क्षेत्र के मंझरिया पंचायत स्थित पांडेय छपरा गांव में भूमि विवाद का ये मामला है. जिसमें दोनों पक्षों से दो लोग घायल हुए थे. बताया जा रहा है की राजू खरवार और गोपाल खरवार के बीच भूमि विवाद चल रहा था. एक पक्ष का आरोप है की राजू खरवार ने यूपी से आधे दर्जन लोगों को बुलाया और दूसरे पक्ष के गोपाल खरवार की बेरहमी से पिटाई करवा दी. जिसके बाद गोपाल खरवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया, फिलहाल उसका इलाज यूपी में चल रहा है.

मामले की जांच करने पहुंची थी पुलिस: इधर इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोग राजू खरवार के पक्ष में आए उत्तर प्रदेश के लोगों के विरुद्ध एक जुट हो गए. जिसके बाद यूपी से आए समर्थकों पर उन्होंने हमला बोल दिया. हमले को देखते हुए यूपी से आए लोग भाग खड़े हुए लेकिन उनकी बाइक लोगों ने पकड़ ली. इस बाइक को छुड़ाने और मामले की जांच करने के लिए पुलिस गांव पहुंची थी. जहां पुलिस को स्थानीय लोगों के विरोध और हमले का सामना करना पड़ा.

एसपी ने दिए जांच के आदेश: बगहा एसपी सुशांत सरोज ने बताया कि इस मामले की जानकारी उन्हें भी मिली है. धनहा थाना के इंस्पेक्टर को इस मामले की जांच सौंपी गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने एक पक्षीय कार्रवाई की होगी तो पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

"जिन ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला किया है उनकी भी पहचान कर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. फिलहाल 20 अज्ञात लोगों पर सरकारी कार्य में व्यवधान और पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर और लाठी से हमला करने का केस दर्ज किया गया है." -सुशांत सरोज, एसपी

पढ़ें-Attack On Police: बगहा में पुलिस टीम पर हमला, शराबियों को पकड़ने गई थी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.