पटना: राहुल गांधी आज बिहार में न्याय यात्रा पर हैं और उनके साथ तेजस्वी यादव भी इस यात्रा में शामिल हुए हैं. उसको लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि किसान कभी भी इन लोगों के झांसे में आने वाले नहीं है. क्योंकि कभी भी इन लोगों ने किसान के कल्याण के लिए कोई काम नहीं किया है.
राहुल गांधी की यात्रा पर विजय सिन्हा का तंज: विजय सिन्हा ने कहा के देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए कई योजना लाकर उनका कल्याण कर रहे हैं तो दूसरी तरफ किसानों के नाम पर राहुल गांधी राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी जैसे लोगों की बातों में कभी भी किसान नहीं आएगा. देश में भ्रष्टाचारी लोगों का गठजोड़ है.
"किसान कभी भी इन भ्रष्टाचारी गठजोड़ वाले नेताओं के बातों में आने वाला नहीं है. यह लोग सिर्फ पूरे देश में राजनीति कर रहे हैं. हम किसानों से भी आग्रह करेंगे कि ऐसे लोगों की बातों में नहीं आए."- विजय कुमार सिन्हा, उपमुख्यमंत्री, बिहार
चुनाव के समय आजमाए जाते हैं हथकंडे: विजय सिन्हा ने कहा कि जब चुनाव का समय आता है इन लोगों को नौटंकी सूझता है. लोग राजनीति और नौटंकी करते हैं लेकिन यह बात ध्यान रखना चाहिए कि कभी भी इन भ्रष्टाचारियों का साथ किसान नहीं देगा. उन्होंने कहा कि अब देश की जनता जानती है कि वंशवादी भ्रष्टाचारी लोगों का साथ देने से कुछ भला नहीं होने वाला है. यह लोग कुछ भी नौटंकी कर ले इससे कोई फायदा होने वाला नहीं है.
पढ़ें- Rahul Gandhi Live : 'यह विकास नहीं, चोरी है' सासाराम में राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा'