पटनाः डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को सारण सीट से उम्मीदवार बनने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि एक सारण की बेटी को लालू प्रसाद यादव ने अपमान किया और अपनी बेटी हो सारण से ही चुनाव लड़वा रहे हैं. विजय सिन्हा ने तेज प्रताप की पत्नी और लालू यादव की बहू ऐश्वर्या राय को लेकर बड़ा सवाल किया.
तेज प्रताप की पत्नी को लेकर लालू पर निशानाः उन्होंने कहा कि जिस सारण की धरती पर लालू प्रसाद यादव की बहू इंतजार कर रही है. जिसको सम्मान के साथ तेज प्रताप यादव ने विवाह कर लाया था उसे अपमान करने का काम किया गया. आज सारण की वह बेटी इंतजार कर रही है. उसके साथ क्या कुछ हुआ यह सारण की मां-बहन सब जानती है.
"आज लालू प्रसाद यादव अपनी बेटी को सारण के मैदान में उतार रहे हैं. उसके लिए चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं. वे किस मुंह से सारण की जनता से वोट मांगेंगे. क्योंकि सारण की धरती के बेटी का उन्होंने अपमान किया है. किसी भी तरह से उनका यह हक नहीं बनता है कि वह सारण की धरती पर जाकर अपनी बेटी के लिए वोट मांगे." -विजय सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार
सियासी बयानबाजी शुरूः लालू प्रसाद यादव अपनी बेटी रोहिणी आचार्य को सारण लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाने वाले हैं. सोमवार को लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की. खबर है कि कल से रोहिणी आचार्य सारण की धरती पर चुनाव-प्रचार के लिए भी उतरेगी. इसको लेकर ही सियासी बयानबाजी शुरू है.
2018 में हुई थी तेज प्रताप की शादीः आपको बता दें कि तेज प्रताप और ऐश्वर्या राय की शादी 12 मई 2018 को हुई थी. फिलहाल दोनों में तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है. इसी को लेकर आज विजय सिन्हा ने लालू परिवार पर निशाना साधा है. दरअसल ऐश्वर्या राय ने लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी पर आरोप लगायी थी कि उसके साथ मारपीट की जाती थी. काफी प्रताड़ना के बाद उसे घर से निकाल दिया गया था.