ETV Bharat / state

'राजा आ रहे हैं, घूमना-फिरना और मौज-मस्ती करना है..' CM नीतीश की यात्रा पर MLC का तंज - MLC MAHESHWAR SINGH

एमएलसी महेश्वर सिंह ने नीतीश कुमार की यात्रा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान नहीं हो तो इसे मौजमस्ती ही कहेंगे.

Nitish Kumar Pragati Yatra
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 2 hours ago

मोतिहारी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 दिसंबर से प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं. 24 दिसंबर को सीएम मोतिहारी के सुगौली प्रखंड स्थित सुगांव में आएंगे. उनकी यात्रा को लेकर विपक्ष हमलावर है. अब निर्दलीय विधान पार्षद महेश्वर सिंह ने भी उन पर निशाना साधा है. उन्होंने मुख्यमंत्री को 'बिहार का राजा' बताते हुए कहा कि घूमना-फिरना, मौज-मस्ती करना और समस्या का निदान करना तो राजा का धर्म होता है.

सीएम पर एमएलसी का तंज: विधान पार्षद महेश्वर सिंह ने नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि राजा आ रहे हैं. वो तो बिहार के राजा हैं. राजा तो राज्य में घूमने और मौजमस्ती के लिए निकलते ही हैं. राजा प्रजा के बीच जाकर उनकी समस्याओं को करीब से देखते हैं और उसका समाधान भी करते हैं.

निर्दलीय विधान पार्षद महेश्वर सिंह (ETV Bharat)

क्या मौजमस्ती के लिए आ रहे हैं सीएम?: हालांकि जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या मुख्यमंत्री मौजमस्ती के लिए ही यात्रा पर निकल रहे हैं तो महेश्वर सिंह ने मुस्कुराते हुए कहा कि नहीं मैं ये नहीं कह रहा हूं लेकिन जिस तरह से किसानों के सामने खाद-पानी और अन्य तरह की अनेकों समस्याएं है, वैसे में अगर उन समस्याओं का समाधान नहीं निकल पाएगा तब हम उसे मौजमस्ती करेंगे.

"राजा आ रहे हैं. राजा का तो बिहार है ही. घूमना-फिरना, मौज-मस्ती करना या देखना, समस्या का निदान करना ये तो राजा का धर्म होता है. अगर समाधान नहीं हो तब इसे मौज-मस्ती ही कहा जाएगा. किसानों के सामने पानी और खाद की समस्या बहुत बड़ी है. इसका समाधान होना चाहिए."- महेश्वर सिंह, निर्दलीय विधान पार्षद

23 से यात्रा पर निकलेंगे नीतीश: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस महीने की 23 तारीख से प्रगति यात्रा पर निकलेंगे. 23 दिसंबर को पश्चिम चंपारण से इसकी शुरुआत होगी. 24 को सीएम पूर्वी चंपारण में रहेंगे. 25 दिसंबर को पटना में रहेंगे, इस दिन कहीं भी यात्रा पर नहीं जाएंगे. 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री शिवहर और सीतामढ़ी में रहेंगे, जबकि 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर जाएंगे. वहीं, 28 दिसंबर को वैशाली में प्रथम चरण की यात्रा का समापन हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:

23 दिसंबर से शुरू होगी CM नीतीश कुमार की 'प्रगति यात्रा', फर्स्ट फेज में 5 जिलों में करेंगे यात्रा

'नीतीश मानसिक रूप से अशांत और अस्थिर', बोले तेजस्वी- 'एक ही यात्रा का बदल चुके हैं कई बार नाम'

मोतिहारी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 दिसंबर से प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं. 24 दिसंबर को सीएम मोतिहारी के सुगौली प्रखंड स्थित सुगांव में आएंगे. उनकी यात्रा को लेकर विपक्ष हमलावर है. अब निर्दलीय विधान पार्षद महेश्वर सिंह ने भी उन पर निशाना साधा है. उन्होंने मुख्यमंत्री को 'बिहार का राजा' बताते हुए कहा कि घूमना-फिरना, मौज-मस्ती करना और समस्या का निदान करना तो राजा का धर्म होता है.

सीएम पर एमएलसी का तंज: विधान पार्षद महेश्वर सिंह ने नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि राजा आ रहे हैं. वो तो बिहार के राजा हैं. राजा तो राज्य में घूमने और मौजमस्ती के लिए निकलते ही हैं. राजा प्रजा के बीच जाकर उनकी समस्याओं को करीब से देखते हैं और उसका समाधान भी करते हैं.

निर्दलीय विधान पार्षद महेश्वर सिंह (ETV Bharat)

क्या मौजमस्ती के लिए आ रहे हैं सीएम?: हालांकि जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या मुख्यमंत्री मौजमस्ती के लिए ही यात्रा पर निकल रहे हैं तो महेश्वर सिंह ने मुस्कुराते हुए कहा कि नहीं मैं ये नहीं कह रहा हूं लेकिन जिस तरह से किसानों के सामने खाद-पानी और अन्य तरह की अनेकों समस्याएं है, वैसे में अगर उन समस्याओं का समाधान नहीं निकल पाएगा तब हम उसे मौजमस्ती करेंगे.

"राजा आ रहे हैं. राजा का तो बिहार है ही. घूमना-फिरना, मौज-मस्ती करना या देखना, समस्या का निदान करना ये तो राजा का धर्म होता है. अगर समाधान नहीं हो तब इसे मौज-मस्ती ही कहा जाएगा. किसानों के सामने पानी और खाद की समस्या बहुत बड़ी है. इसका समाधान होना चाहिए."- महेश्वर सिंह, निर्दलीय विधान पार्षद

23 से यात्रा पर निकलेंगे नीतीश: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस महीने की 23 तारीख से प्रगति यात्रा पर निकलेंगे. 23 दिसंबर को पश्चिम चंपारण से इसकी शुरुआत होगी. 24 को सीएम पूर्वी चंपारण में रहेंगे. 25 दिसंबर को पटना में रहेंगे, इस दिन कहीं भी यात्रा पर नहीं जाएंगे. 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री शिवहर और सीतामढ़ी में रहेंगे, जबकि 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर जाएंगे. वहीं, 28 दिसंबर को वैशाली में प्रथम चरण की यात्रा का समापन हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:

23 दिसंबर से शुरू होगी CM नीतीश कुमार की 'प्रगति यात्रा', फर्स्ट फेज में 5 जिलों में करेंगे यात्रा

'नीतीश मानसिक रूप से अशांत और अस्थिर', बोले तेजस्वी- 'एक ही यात्रा का बदल चुके हैं कई बार नाम'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.