ETV Bharat / state

ACS को पत्र लिखकर छात्राओं ने की शिकायत, तुरंत एस सिद्धार्थ का आया वीडियो कॉल, मची खलबली - ACS S SIDDHARTH

ACS एस सिद्धार्थ को कुछ छात्रों ने पत्र लिखकर स्कूल की समस्याएं साझा की थी. ऐसे में छात्राओं से वीडियो कॉल कर उन्होंने बात की.

ACS S SIDDHARTH
ACS एस सिद्धार्थ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 19, 2024, 12:00 PM IST

समस्तीपुर: बुधवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने समस्तीपुर जिले के उत्क्रमित मध्य विधालय लगुनियां सूर्यकण्ठ स्कूल के प्रधानाध्यापक को वीडियो कॉल किया. स्कूल की तीन छात्राओं सलोनी कुमारी, संध्या कुमारी और लक्ष्मी कुमारी ने एसीएस को मेल भेजकर कई समस्याओं के बारे में बताया था.

ACS एस सिद्धार्थ का स्कूल को आया वीडियो कॉल: मेल मिलते ही बुधवार को अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने तुरंत स्कूल में वीडियो कॉल किया और आठवीं कक्षा की तीनों छात्राओं से बात की. इस दौरान एस सिद्धार्थ ने उत्क्रमित मध्य विधालय लगुनियां सूर्यकण्ठ स्कूल के प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार को वीडियो कॉल करके कहा कि सलोनी कुमारी, संध्या कुमारी और लक्ष्मी कुमारी से मेरी बात कराइये.

ACS एस सिद्धार्थ का स्कूल को आया वीडियो कॉल (ETV Bharat)

"सलोनी कुमारी, संध्या कुमारी और लक्ष्मी कुमारी से बात कराइये. क्लास में जाकर बात कराइये. संध्या आपने हमें पत्र लिखा है. लक्ष्मी कुमारी आपको पता था कि हम फोन करेंगे. नहीं पता था, बिल्ला लगाकर आए हैं इसलिए पूछ रहे हैं."- डॉ एस सिद्धार्थ, एसीएस, शिक्षा विभाग

छात्राओं से एसीएस ने की बात: शिक्षक तुरंत आठवीं कक्षा में पहुंचे और तीनों छात्राओं से डॉक्टर एस सिद्धार्थ की बात करायी. इस दौरान छात्रा लक्ष्मी कुमारी ने एससीएस से कहा कि स्कूल में ठंड के मौसम में सभी छात्र-छात्राएं एक रंग के स्वेटर पहनकर नहीं आते हैं. इस एक कमी के बारे में छात्रा ने बताते हुए कहा कि और कोई समस्या नहीं है.

ACS S SIDDHARTH
उत्क्रमित मध्य विधालय लगुनियां सूर्यकण्ठ स्कूल (ETV Bharat)

बच्चों से पूछा ये सवाल: वीडियो कॉल के दौरान छात्राओं से बात करने के समय एस सिद्धार्थ ने प्रधानाध्यापक को बीच में ना बोलने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि जो भी समस्या है वो छात्राओं को बताने दीजिए. इस बीच एस सिद्धार्थ ने बच्चों से पूछा कि क्या उन्हें पहले से जानकारी थी कि वह कॉल करेंगे, तो बच्चों ने कहा कि नहीं उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

बैज देख शिक्षकों से पूछे सवाल: एसीएस ने पूछा कि क्या स्कूल में बाल संसद कार्यक्रम चल रहा है तो शिक्षकों ने कहा हां. फिर उन्होंने बच्चों के ड्रेस पर बैज देखकर पूछा कि ये बैज कहां से आए हैं. इस पर शिक्षकों ने जवाब दिया कि ये बैज उन्होंने खुद बनवाए हैं और इसके लिए दो सौ रुपये का खर्च आया है. शिक्षकों ने बताया कि बैज के नाम बच्चों द्वारा टोकन ऑफ ऑनर रखा गया है, जो बाल संसद और मीना मंच के द्वारा मिलकर तैयार किया गया था.

'चलो शिक्षा की बात करते हैं': बिहार में शिक्षा व्यवस्था बेहतर हो , इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ शिक्षकों से संवाद की नई पहल शुरू की है. इसी कड़ी में बुधवार को उन्होंने समस्तीपुर जिले के उत्क्रमित मध्य विधालय लगुनियां सूर्यकण्ठ स्कूल के प्रधानाध्यापक, शिक्षकों और बच्चों से वीडियो कॉल पर बातचीत की. वहीं एसीएस के खास कार्यक्रम' चलो शिक्षा की बात करते हैं' में ड्रेस कोड से लेकर अन्य कई समस्याओं पर बात की गई.

ये भी पढ़ें

शिक्षा विभाग के ACS एस सिद्धार्थ ने वीडियो कॉल कर शिक्षकों से कहा- 'स्कूल दिखाइये'

समस्तीपुर: बुधवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने समस्तीपुर जिले के उत्क्रमित मध्य विधालय लगुनियां सूर्यकण्ठ स्कूल के प्रधानाध्यापक को वीडियो कॉल किया. स्कूल की तीन छात्राओं सलोनी कुमारी, संध्या कुमारी और लक्ष्मी कुमारी ने एसीएस को मेल भेजकर कई समस्याओं के बारे में बताया था.

ACS एस सिद्धार्थ का स्कूल को आया वीडियो कॉल: मेल मिलते ही बुधवार को अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने तुरंत स्कूल में वीडियो कॉल किया और आठवीं कक्षा की तीनों छात्राओं से बात की. इस दौरान एस सिद्धार्थ ने उत्क्रमित मध्य विधालय लगुनियां सूर्यकण्ठ स्कूल के प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार को वीडियो कॉल करके कहा कि सलोनी कुमारी, संध्या कुमारी और लक्ष्मी कुमारी से मेरी बात कराइये.

ACS एस सिद्धार्थ का स्कूल को आया वीडियो कॉल (ETV Bharat)

"सलोनी कुमारी, संध्या कुमारी और लक्ष्मी कुमारी से बात कराइये. क्लास में जाकर बात कराइये. संध्या आपने हमें पत्र लिखा है. लक्ष्मी कुमारी आपको पता था कि हम फोन करेंगे. नहीं पता था, बिल्ला लगाकर आए हैं इसलिए पूछ रहे हैं."- डॉ एस सिद्धार्थ, एसीएस, शिक्षा विभाग

छात्राओं से एसीएस ने की बात: शिक्षक तुरंत आठवीं कक्षा में पहुंचे और तीनों छात्राओं से डॉक्टर एस सिद्धार्थ की बात करायी. इस दौरान छात्रा लक्ष्मी कुमारी ने एससीएस से कहा कि स्कूल में ठंड के मौसम में सभी छात्र-छात्राएं एक रंग के स्वेटर पहनकर नहीं आते हैं. इस एक कमी के बारे में छात्रा ने बताते हुए कहा कि और कोई समस्या नहीं है.

ACS S SIDDHARTH
उत्क्रमित मध्य विधालय लगुनियां सूर्यकण्ठ स्कूल (ETV Bharat)

बच्चों से पूछा ये सवाल: वीडियो कॉल के दौरान छात्राओं से बात करने के समय एस सिद्धार्थ ने प्रधानाध्यापक को बीच में ना बोलने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि जो भी समस्या है वो छात्राओं को बताने दीजिए. इस बीच एस सिद्धार्थ ने बच्चों से पूछा कि क्या उन्हें पहले से जानकारी थी कि वह कॉल करेंगे, तो बच्चों ने कहा कि नहीं उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

बैज देख शिक्षकों से पूछे सवाल: एसीएस ने पूछा कि क्या स्कूल में बाल संसद कार्यक्रम चल रहा है तो शिक्षकों ने कहा हां. फिर उन्होंने बच्चों के ड्रेस पर बैज देखकर पूछा कि ये बैज कहां से आए हैं. इस पर शिक्षकों ने जवाब दिया कि ये बैज उन्होंने खुद बनवाए हैं और इसके लिए दो सौ रुपये का खर्च आया है. शिक्षकों ने बताया कि बैज के नाम बच्चों द्वारा टोकन ऑफ ऑनर रखा गया है, जो बाल संसद और मीना मंच के द्वारा मिलकर तैयार किया गया था.

'चलो शिक्षा की बात करते हैं': बिहार में शिक्षा व्यवस्था बेहतर हो , इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ शिक्षकों से संवाद की नई पहल शुरू की है. इसी कड़ी में बुधवार को उन्होंने समस्तीपुर जिले के उत्क्रमित मध्य विधालय लगुनियां सूर्यकण्ठ स्कूल के प्रधानाध्यापक, शिक्षकों और बच्चों से वीडियो कॉल पर बातचीत की. वहीं एसीएस के खास कार्यक्रम' चलो शिक्षा की बात करते हैं' में ड्रेस कोड से लेकर अन्य कई समस्याओं पर बात की गई.

ये भी पढ़ें

शिक्षा विभाग के ACS एस सिद्धार्थ ने वीडियो कॉल कर शिक्षकों से कहा- 'स्कूल दिखाइये'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.