ETV Bharat / state

पटना-आरा-सासाराम फोरलेन के दूसरे फेज को मिली मंजूरी, विजय सिन्हा ने केन्द्र सरकार का जताया आभार - Vijay Kumar Sinha

Patna Ara Sasaram Four Lane: पटना-आरा-सासाराम फोरलेन सड़क के दूसरे पैकेज का रास्ता साफ हो गया है. इस पर 1397.84 करोड़ की राशि खर्च होगी. दूसरे फेज के लिए जारी की गई निविदा की अंतिम तिथि 7 अगस्त रखा गया है. केंद्र सरकार की इस पहल पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने केंद्र सरकार के प्रति आभार जाताया है.

Vijay Kumar Sinha
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 11, 2024, 10:10 AM IST

पटना: राष्ट्रीय राजमार्ग 119ए पर पटना-आरा-सासाराम फोरलेन पथ के फेज-2 के तहत गड़हनी-पातर और सदीसोपुर-असनी खण्ड का निर्माण कार्य होना है. इसके निविदा जारी हो गई है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा आमंत्रित की गई निविदा में परियोजना की कुल प्राक्कलित राशि 1397.84 करोड़ है. इसकी कुल लम्बाई 46.40 किमी है. निविदा प्राप्ति की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2024 है.

डिप्टी सीएम ने केंद्र का जताया आभार: उप मुख्यमंत्री-सह-पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस परियोजना के निर्माण में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को हर प्रकार का सहयोग प्रदान किया जाएगा. आपको बताएं कि इस परियोजना के तहत सोन नदी पर बिन्दौल-कोषीहान के बीच एक पुल का निर्माण भी शामिल है, जो कि कोइलवर के वर्तमान सेतु से लगभग 10 किमी अपस्ट्रीम में प्रस्तावित है. आरा-सासाराम हरितक्षेत्र 74.43 किमी फोरलेन पथ के निर्माण के लिए 1143.36 करोड़ की लागत से पूर्व में ही निविदा आमंत्रित की जा चुकी है.

पटना आरा सासाराम फोरलेन के काम में तेजी: बिहार सरकार के द्वारा इस रास्ते के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य तेजी से किया जा रहा है. अगले 2 महीने में इस कार्य की निविदा निष्पादित कर कार्य प्रारंभ करने का लक्ष्य निर्धारित है. यह राज्य की अत्यंत महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक है. इस रोड के निर्माण से स्वर्णिम चतुर्भुज पथ (जीटी रोड) को पटना रिंग रोड से सीधे सम्पर्कता प्राप्त होगी और आरा रिंग रोड के एक भाग का निर्माण पूर्ण हो जाएगा.

15 सालों के लिए मेंटेनेंस: यह पथ राज्य को उत्तर प्रदेश और झारखण्ड के साथ सुगम सम्पर्कता उपलब्ध कराने के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है. इस परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य कार्य आमंत्रित के बाद 2.5 वर्ष का समय निर्धारित किया गया है. संवेदक द्वारा निर्माण के बाद अगले 15 वर्षो तक मेंटेनेंस का काम किया जाएगा.

पटना: राष्ट्रीय राजमार्ग 119ए पर पटना-आरा-सासाराम फोरलेन पथ के फेज-2 के तहत गड़हनी-पातर और सदीसोपुर-असनी खण्ड का निर्माण कार्य होना है. इसके निविदा जारी हो गई है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा आमंत्रित की गई निविदा में परियोजना की कुल प्राक्कलित राशि 1397.84 करोड़ है. इसकी कुल लम्बाई 46.40 किमी है. निविदा प्राप्ति की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2024 है.

डिप्टी सीएम ने केंद्र का जताया आभार: उप मुख्यमंत्री-सह-पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस परियोजना के निर्माण में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को हर प्रकार का सहयोग प्रदान किया जाएगा. आपको बताएं कि इस परियोजना के तहत सोन नदी पर बिन्दौल-कोषीहान के बीच एक पुल का निर्माण भी शामिल है, जो कि कोइलवर के वर्तमान सेतु से लगभग 10 किमी अपस्ट्रीम में प्रस्तावित है. आरा-सासाराम हरितक्षेत्र 74.43 किमी फोरलेन पथ के निर्माण के लिए 1143.36 करोड़ की लागत से पूर्व में ही निविदा आमंत्रित की जा चुकी है.

पटना आरा सासाराम फोरलेन के काम में तेजी: बिहार सरकार के द्वारा इस रास्ते के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य तेजी से किया जा रहा है. अगले 2 महीने में इस कार्य की निविदा निष्पादित कर कार्य प्रारंभ करने का लक्ष्य निर्धारित है. यह राज्य की अत्यंत महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक है. इस रोड के निर्माण से स्वर्णिम चतुर्भुज पथ (जीटी रोड) को पटना रिंग रोड से सीधे सम्पर्कता प्राप्त होगी और आरा रिंग रोड के एक भाग का निर्माण पूर्ण हो जाएगा.

15 सालों के लिए मेंटेनेंस: यह पथ राज्य को उत्तर प्रदेश और झारखण्ड के साथ सुगम सम्पर्कता उपलब्ध कराने के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है. इस परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य कार्य आमंत्रित के बाद 2.5 वर्ष का समय निर्धारित किया गया है. संवेदक द्वारा निर्माण के बाद अगले 15 वर्षो तक मेंटेनेंस का काम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

पटना मरीन ड्राइव का गायघाट से कंगन घाट तक विस्तार, CM नीतीश ने किया तीसरे फेज का लोकार्पण - Patna Marine Drive

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीठापुर सिपारा महुली पुनपुन फोरलेन का लिया जायजा, तेजी से कार्य पूरा करने का निर्देश - NITISH KUMAR

CM Nitish Kumar : 'एलिवेटेड फोरलेन का काम शीघ्र शुरू कराएं, शहर को जाम से मिलेगी मुक्ति'..CM ने दिया निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.