ETV Bharat / state

वीडी शर्मा और जीतू पटवारी को पुलिस ने श्योपुर बॉर्डर पर रोका, दोनों ने कार्यकर्ताओं संग जमाया डेरा - VIAJAYPUR BY ELECTION VOTING

विजयपुर में मतदान जारी है. पुलिस ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को श्योपुर जिले में प्रवेश से रोक दिया.

VIAJAYPUR BY ELECTION VOTING
श्योपुर बॉर्डर पर बैठे जीतू पटवारी और वीडी शर्मा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 13, 2024, 5:04 PM IST

श्योपुर: विजयपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस का सबसे ज्यादा फोकस दिख रहा है. दरअसल, राजस्थान की सीमा से लगे होने की वजह से दोनों ही पार्टियां यहां विशेष निगरानी कर रही हैं. ऐसे में दोनों पार्टियों के प्रदेश अध्यक्ष यानि वीडी शर्मा और जीतू पटवारी ने विधानसभा क्षेत्र में जाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने दोनों को श्योपुर बॉर्डर पर ही रोक दिया. दोनों पार्टियों के प्रदेश अध्यक्ष जिले की सीमा पर बैठकर ही चुनाव की जानकारी ले रहे हैं.

जीतू पटवारी और वीडी शर्मा को रोका गया

कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को श्योपुर में प्रवेश करने से पुलिस ने रोक दिया. बता दें, जीतू पटवारी राजस्थान के झालावाड़ से श्योपुर आ रहे थे. लेकिन कुहांजापुर बॉर्डर पर ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इस पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काफी हंगामा किया. पीसीसी चीफ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कुहांजापुर बॉर्डर पर घंटे भर खड़े रहे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को भी श्योपुर सीमा पर पुलिस ने रोक दिया. वे शिवपुरी के रास्ते श्योपुर आ रहे थे. दोनों पार्टी के नेताओं ने जिले की सीमा के बाहर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.

पुलिस ने वीडी शर्मा और जीतू पटवारी को श्योपुर बॉर्डर पर रोका (ETV Bharat)

विजयपुर उपचुनाव में रामनिवास रावत, मुकेश मल्होत्रा ने डाले वोट, प्रत्याशियों को किया नजरबंद

कांग्रेसियों को जेल भेजने पर विधायक बाबू जंडेल ने फाड़ा कुर्ता, पुलिस को दी चेतावनी

दोनों प्रत्याशियों को किया गया है नजरबंद

सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देकर पुलिस ने पहले कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को नजरबंद किया था. बाद में बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत को भी नजरबंद कर दिया. रावत काे एसडीओपी कार्यालय में रखा गया है. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी को वीरपुर गेस्ट हाउस में रखा गया है. विजयपुर क्षेत्र में मतदान से पहले फायरिंग की घटनाएं हुई थीं. इसी के चलते जिला प्रशासन ने दोनों ही प्रत्याशियों को हिरासत में लिया है. इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी के नजरबंद होने के बाद कांग्रेसियों ने भाजपा प्रत्याशी को भी नजरबंद करने की मांग की थी.

श्योपुर: विजयपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस का सबसे ज्यादा फोकस दिख रहा है. दरअसल, राजस्थान की सीमा से लगे होने की वजह से दोनों ही पार्टियां यहां विशेष निगरानी कर रही हैं. ऐसे में दोनों पार्टियों के प्रदेश अध्यक्ष यानि वीडी शर्मा और जीतू पटवारी ने विधानसभा क्षेत्र में जाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने दोनों को श्योपुर बॉर्डर पर ही रोक दिया. दोनों पार्टियों के प्रदेश अध्यक्ष जिले की सीमा पर बैठकर ही चुनाव की जानकारी ले रहे हैं.

जीतू पटवारी और वीडी शर्मा को रोका गया

कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को श्योपुर में प्रवेश करने से पुलिस ने रोक दिया. बता दें, जीतू पटवारी राजस्थान के झालावाड़ से श्योपुर आ रहे थे. लेकिन कुहांजापुर बॉर्डर पर ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इस पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काफी हंगामा किया. पीसीसी चीफ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कुहांजापुर बॉर्डर पर घंटे भर खड़े रहे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को भी श्योपुर सीमा पर पुलिस ने रोक दिया. वे शिवपुरी के रास्ते श्योपुर आ रहे थे. दोनों पार्टी के नेताओं ने जिले की सीमा के बाहर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.

पुलिस ने वीडी शर्मा और जीतू पटवारी को श्योपुर बॉर्डर पर रोका (ETV Bharat)

विजयपुर उपचुनाव में रामनिवास रावत, मुकेश मल्होत्रा ने डाले वोट, प्रत्याशियों को किया नजरबंद

कांग्रेसियों को जेल भेजने पर विधायक बाबू जंडेल ने फाड़ा कुर्ता, पुलिस को दी चेतावनी

दोनों प्रत्याशियों को किया गया है नजरबंद

सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देकर पुलिस ने पहले कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को नजरबंद किया था. बाद में बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत को भी नजरबंद कर दिया. रावत काे एसडीओपी कार्यालय में रखा गया है. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी को वीरपुर गेस्ट हाउस में रखा गया है. विजयपुर क्षेत्र में मतदान से पहले फायरिंग की घटनाएं हुई थीं. इसी के चलते जिला प्रशासन ने दोनों ही प्रत्याशियों को हिरासत में लिया है. इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी के नजरबंद होने के बाद कांग्रेसियों ने भाजपा प्रत्याशी को भी नजरबंद करने की मांग की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.