ETV Bharat / state

364 दिन के इंतजार के बाद 1 दिन होंगे राधा रानी के दर्शन, वृंदावन के बाद देश में एकमात्र ऐसा मंदिर - Vidisha Radha Rani Darshan

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 10, 2024, 7:54 PM IST

विदिशा के नंदवाना स्थित राधा वल्लभीय हवेली के श्री राधा देवी मंदिर में एक दिन राधा रानी के दर्शन हो सकेंगे. इस मंदिर के पट वर्ष में सिर्फ राधा अष्टमी पर एक बार ही भक्तों के लिए खोले जाते हैं. इस वर्ष भी 11 सितंबर को राधा अष्टमी के दिन ठीक दोपहर 12 बजे पट खोले जाएंगे.

VIDISHA RADHA RANI DARSHAN
364 दिन के इंतजार के बाद 1 दिन होंगे राधा रानी के दर्शन (Etv Bharat)

विदिशा : 11 सितंबर को राधा अष्टमी के दिन राधारानी को स्वर्ण, हीरे आदि के आभूषण पहनाए जाएंगे. इस मौके पर करीब 35 घंटे तक मंदिर के पट दर्शन के लिए खुले रहेंगे. वहीं 364 दिन के इंतजार के बाद राधाष्टमी पर भक्तों को राधारानी के दर्शन मिलेंगे. इस बार खास बात यह है कि राधारानी के लिए 28 किलो चांदी का रजत सिंहासन तैयार किया गया है. इसमें 15 कलश स्थापित किए गए हैं, जिसमें सोने और मोतियों के नगों से विशेष श्रृंगार किया गया है.

जानें वल्लभीय हवेली का इतिहास (Etv Bharat)

क्या है इस मंदिर का इतिहास?

मंदिर के पट खोलने से पहले पुजारी पं. मनमोहन शर्मा ने ईटीवी भारत से कहा, '' श्रीराधा जी का जो यहां मंदिर है भारतवर्ष में राधा जी के दो ही मंदिर ऐसे हैं. एक मथुरा के बरसाना धाम में है और दूसरा जो वृंदावन में स्थित है. सन् 1670 के पूर्व मुगलों ने आक्रमण कर उस मंदिर को ध्वस्त कर दिया था. तब वहां से स्वामी परिवार ने निधियों को लाकर यहां स्थापित कर दिया. उस समय विदिशा की जो नगरीय स्थिति थी वो ऐसी नहीं थी, केवल एक छोटी सी बस्ती थी. इसके बाद स्वामी परिवार ने एक अलह झोपड़ी बनाकर यहां पूजा का क्रम जारी रखा ''

Vidisha vrindavan gali
विदिशा की वृंदावन गली (Etv Bharat)

13 पीढ़ियों से राधा रानी के कर रहे सेवा

पुजारी पं. मनमोहन शर्मा ने बताया, '' राधा जी की सेवा करते हुए स्वामी परिवार की लगभग 12 से 13 पीढ़ियां व्यतीत हो चुकी हैं और अब भी उनके वंशजों द्वारा इस सेवा को संपन्न किया जाता है. बाहरी किसी व्यक्ति का सेवा में प्रवेश नहीं होता है.''

Vidisha Radha Rani Darshan
11 सितंबर को राधा अष्टमी महोत्सव (Etv Bharat)

Read more -

विदिशा में हुई अतिक्रमण की कार्रवाई, सब्जी-फल विक्रेताओं ने किया हंगामा

वर्ष में एक ही बार खुलते हैं पट, बाकी दिनों गुप्त पूजा

वर्ष में बाहरी दर्शन करने वालों के लिए केवल राधा अष्टमी के दिन ही पट खुलते हैं. इस वर्ष 11 सितंबर को राधा अष्टमी महोत्सव है और दोपहर 12:00 बजे तिलक दर्शन से यह प्रारंभ होगा. प्रतिवर्ष यहां दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्थान आभाव और संकीर्ण रास्ता होने के बाद भी यहां देश-विदेश से भक्त और कई नेता-अभिनेता भी पहुंचते हैं. यहां पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, मंत्री प्रहलाद पटेल, केंद्रीय मंत्री और विदिशा सांसद शिवराज सिंह चौहान समेत कई, सरकारी अधिकारी, न्यायाधीश भी दर्शन करने आ तचके हैं.

विदिशा : 11 सितंबर को राधा अष्टमी के दिन राधारानी को स्वर्ण, हीरे आदि के आभूषण पहनाए जाएंगे. इस मौके पर करीब 35 घंटे तक मंदिर के पट दर्शन के लिए खुले रहेंगे. वहीं 364 दिन के इंतजार के बाद राधाष्टमी पर भक्तों को राधारानी के दर्शन मिलेंगे. इस बार खास बात यह है कि राधारानी के लिए 28 किलो चांदी का रजत सिंहासन तैयार किया गया है. इसमें 15 कलश स्थापित किए गए हैं, जिसमें सोने और मोतियों के नगों से विशेष श्रृंगार किया गया है.

जानें वल्लभीय हवेली का इतिहास (Etv Bharat)

क्या है इस मंदिर का इतिहास?

मंदिर के पट खोलने से पहले पुजारी पं. मनमोहन शर्मा ने ईटीवी भारत से कहा, '' श्रीराधा जी का जो यहां मंदिर है भारतवर्ष में राधा जी के दो ही मंदिर ऐसे हैं. एक मथुरा के बरसाना धाम में है और दूसरा जो वृंदावन में स्थित है. सन् 1670 के पूर्व मुगलों ने आक्रमण कर उस मंदिर को ध्वस्त कर दिया था. तब वहां से स्वामी परिवार ने निधियों को लाकर यहां स्थापित कर दिया. उस समय विदिशा की जो नगरीय स्थिति थी वो ऐसी नहीं थी, केवल एक छोटी सी बस्ती थी. इसके बाद स्वामी परिवार ने एक अलह झोपड़ी बनाकर यहां पूजा का क्रम जारी रखा ''

Vidisha vrindavan gali
विदिशा की वृंदावन गली (Etv Bharat)

13 पीढ़ियों से राधा रानी के कर रहे सेवा

पुजारी पं. मनमोहन शर्मा ने बताया, '' राधा जी की सेवा करते हुए स्वामी परिवार की लगभग 12 से 13 पीढ़ियां व्यतीत हो चुकी हैं और अब भी उनके वंशजों द्वारा इस सेवा को संपन्न किया जाता है. बाहरी किसी व्यक्ति का सेवा में प्रवेश नहीं होता है.''

Vidisha Radha Rani Darshan
11 सितंबर को राधा अष्टमी महोत्सव (Etv Bharat)

Read more -

विदिशा में हुई अतिक्रमण की कार्रवाई, सब्जी-फल विक्रेताओं ने किया हंगामा

वर्ष में एक ही बार खुलते हैं पट, बाकी दिनों गुप्त पूजा

वर्ष में बाहरी दर्शन करने वालों के लिए केवल राधा अष्टमी के दिन ही पट खुलते हैं. इस वर्ष 11 सितंबर को राधा अष्टमी महोत्सव है और दोपहर 12:00 बजे तिलक दर्शन से यह प्रारंभ होगा. प्रतिवर्ष यहां दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्थान आभाव और संकीर्ण रास्ता होने के बाद भी यहां देश-विदेश से भक्त और कई नेता-अभिनेता भी पहुंचते हैं. यहां पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, मंत्री प्रहलाद पटेल, केंद्रीय मंत्री और विदिशा सांसद शिवराज सिंह चौहान समेत कई, सरकारी अधिकारी, न्यायाधीश भी दर्शन करने आ तचके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.