सिरोंज (विदिशा)। सिरोंज के कृषि विभाग में डीएपी खाद व यूरिया की मांग करने गए किसानों को जमीन पर बैठाकर विभाग के अधिकारी स्वयं कुर्सी पर बैठकर बात करने लगे. जब विधायक उमाकांत शर्मा को किसानों के साथ हुए इस बर्ताव की जानकारी लगी तो वह नाराज हो गए. भोपाल से सिरोंज पहुंचने पर विधायक उमाकांत शर्मा ने किसानों को साथ लेकर कृषि विभाग के कार्यालय का रुख किया. विधायक उमाकांत शर्मा एसडीओ के सामने जमीन पर ही बैठ गए. अधिकारी उनसे कुर्सी पर बैठने की गुहार करने लगे तो विधायक शर्मा ने कहा "किसानों को जमीन पर बैठाते हो तो हम भी जमीन पर बैठ गए."
किसानों का सम्मान ही मेरा सम्मान है
विधायक उमाकांत शर्मा ने अफसरों से कहा "ये किसानों की सरकार है. किसान हितैषी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार है. किसान हमारे अन्नदाता हैं. आप शासन के अंग हैं. लोक जनसेवक हैं. उसके बावजूद आप कुर्सी पर बैठे हैं ओर किसानों को जमीन पर बैठना पड़ रहा है. मेरे क्षेत्र के किसानों का सम्मान ही मेरा सम्मान है. मेरी सरकार का सम्मान है. कोई भी अधिकारी किसानों, आम नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार करेगा तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा."
अधिकारियों को प्रशिक्षण की आवश्यकता
विधायक उमाकांत शर्मा ने कलेक्टर से मांग करते हुए कहा "किसानों के साथ एग्रीकल्चर डेवलपमेंट अधिकारी द्वारा किये गए दुर्व्यवहार को पूरे प्रदेश में उठाया गया है. इस प्रकार का शिथिल कार्य करने वाले, शिष्टाचार नहीं निभाने वाले, कर्मचारी सेवा संघ के नियमों का पालन नहीं करने वाले अधिकारियों को प्रशिक्षण की आवश्यकता है. अधिकारियों को शिष्टाचार तथा जनभावनाओ का ध्यान रखा जाना चाहिए.
बदमिजाज अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
खाद की कमी को लेलर विधायक ने कहा "कल ही भौपाल में वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर पूरे मामले से अवगत कराया है. जल्द ही इस कमी को दूर कर लिया जाएगा. डीएपी खाद की कोई कमी नही है. किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध करवाया जाएगा." इस दौरान एसडीएम हर्षल चौधरी, तहसीलदार संजय चौरसिया, मंडल अध्यक्ष झार सिंह दांगी सहित कई किसान मौजूद रहे.