विदिशा: बुधवार को छोटी दीवाली के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा स्थित सुंदर डेयरी पर पहुंचे, जहां पर उन्होने दीपावली के एक दिन पूर्व पूजा-अर्चना की. इसके बाद शिवराज, मंत्री प्रहलाद पटेल की ससुराल पहुंचे और प्रहलाद पटेल की सासू मां को श्रद्धांजलि दी.
प्रहलाद पटेल की ससुराल पहुंचे शिवराज सिंह
दरअसल, 30 अक्टूबर को विदिशा पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने सबसे पहले विदिशा के सुंदर डेयरी में पूजा-पाठ किया. इस दौरान उनकी पत्नी व बेटे भी मौजूद रहे. इसके बाद शिवराज सिंह प्रहलाद पटेल की ससुराल पहुंचे. दरअसल, भाजपा नेता संदीप डोंगर सिंह की माताजी और मंत्री प्रहलाद पटेल की सासू मां का बीते दिनों देहांत हो गया था. उनके निवास पर पहुंचकर चौहान ने श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार को सांत्वना दी. इस दौरान भी शिवराज ने पत्रकारों को बताया कि वह केवल यहां प्रहलाद पटेल की सासू मां को श्रद्धांजलि देने आए थे.
ये भी पढ़ें: अग्निपरीक्षा में फंसे शिवराज,तोमर, उपचुनाव के नतीजे बनेंगे राजनीति का रिपोर्ट कार्ड शिवराज सिंह के बेटे को नहीं मिला टिकट, क्या बाकी नेता पुत्रों की तरह कतार में कार्तिकेय ? |
फोन पर व्यवसाई से की बातचीत
इसके साथ ही शिवराज ने बीते दिनों विदिशा के पीतल मिल चौराहे पर एक दुकान में हुए अग्निकांड के संबंध में व्यवसायी संकेत जैन से फोन पर बातचीत की और उनका सहयोग करने की बात कही. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान रंगई स्थित गणेश मंदिर पहुंचे, जहां गणपति भगवान के दर्शन करने के बाद वह भोपाल के लिए रवाना हो गए.