ETV Bharat / state

सहेली की दुश्मन बनी मुस्कान, सुसाइड नोट का क्या है राज, रेलवे ट्रैक पर मरणासन्न मिली गुनगुन के राज - vidisha injured girl railway track - VIDISHA INJURED GIRL RAILWAY TRACK

विदिशा रेलवे ट्रैक किनारे गंभीर रूप से घायल मिली युवती के बयान घटना के 15 दिन बाद हो सके. युवती के बयान से चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. उसी की सहेली उसे जान से मारने के लिए रेलवे ट्रैक पर ले गई. सहेली ने अपने कपड़े भी उसे पहनाए और अपने ही नाम से सुसाइड नोट भी लिखा. लेकिन जब तक सहेली उसे जान से मार पाती, कुछ लोग फरिश्ता बनकर मौके पर पहुंच गए.

vidisha injured girl railway track
अपनी सहेली की दुश्मन क्यों बनी मुस्कान सुसाइड नोट का क्या है राज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 24, 2024, 6:12 PM IST

Updated : Jun 24, 2024, 6:19 PM IST

विदिशा। विदिशा में इसी माह 10 जून को रेलवे ट्रैक पर घायल अवस्था में मिली गुनगुन को होश आ गया है. होश में आने के बाद पुलिस ने गुनगुन के बयान लिए. गुनगुन ने पुलिस को बताया कि मुस्कान ने ही उसे घायल करके रेलवे ट्रैक पर जान से मारने की कोशिश की. मुस्कान ही गुनगुन को अपने साथ घर से लेकर कॉलेज आई थी. कॉलेज में कपड़े बदले और रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेने के बहाने पहुंची. वहीं गुनगुन को मुस्कान ने पत्थर मारकर घायल किया. साथ ही मुस्कान ने अपना बैग और सुसाइड नोट भी घायल गुनगुन के पास छोड़ा था.

विदिशा रेलवे ट्रैक किनारे गंभीर रूप से घायल मिली युवती के बयान (ETV BHARAT)

होश आने पर गुनगुन ने घटना की पूरी जानकारी दी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने बताया "10 जून को रेलवे ट्रैक पर घायल मिली गुनगुन उर्फ नेहा रजक को होश आ गया है. उसके बयान भी दर्ज किए गए हैं. बयानों के आधार पर इस घटना के पीछे उसकी ही सहेली मुस्कान राजपूत ही जिम्मेदार है. युवती के बयानों के आधार पर जो जानकारी सामने आई है उसमें गुनगुन रजक को मुस्कान उसके घर से लेकर कॉलेज निकली थी. कॉलेज में दोनों ने आपस में कपड़े बदले, जो मुस्कान की जिद पर ही किए थे. उसके बाद सेल्फी लेने और रील बनाने के लिए दोनों कॉलेज से निकलकर रेलवे ट्रैक पर पहुंची."

रेलवे ट्रैक किनारे सहेली पर पत्थर से हमला

पुलिस के अनुसार जैसे ही रेलवे ट्रैक के किनारे गुनगुन दीवार की ओट में पहुंची तभी मुस्कान ने उसके सिर पर और चेहरे पर पत्थर से कई बार हमला किया. वह बेहोश हो गई. उसके बाद उसे कोई जानकारी नहीं है. वही रेलवे ट्रैक पर घायल युवती की जानकारी लगने के बाद तुरंत थाना कोतवाली पुलिस द्वारा उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. उसके पास जो बैग रखा था, वह मुस्कान का था. उसमें मुस्कान ने खुद अपने नाम से सुसाइड नोट लिखकर बैग में डाला था.

ये खबरें भी पढ़ें...

विदिशा में नशेड़ी बेटे ने अपने पिता पर किया लाठी से हमला, मौके पर मौत

डैम के गेट खुलते ही पानी में तैरती मिली कार, अंदर इस हालत में थे देवर-भाभी के कंकाल

आरोपी युवती की तलाश में पुलिस टीमें

इधर, गुनगुन को मेडिकल कॉलेज में पहले मुस्कान के परिजनों ने पहचानने से इनकार किया. बाद में तलैया मोहल्ला में रहने वाले उनके परिजन वहां पहुंचे. इसी शाम को गुनगुन को गंभीर हालत के चलते भोपाल रेफर कर दिया, जहां एम्स में उसका इलाज चल रहा है. लगातार उसके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा था. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया " बयान सामने आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो गई. वहीं पुलिस में परिजनों के बयान और अन्य सबूतों के आधार पर मुस्कान राजपूत निवासी मोहन गिरी माता मंदिर के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. आरोपी युवती की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. कई पुलिस पार्टियां उसे खोजने के लिए अलग-अलग जगह पर गई हुई हैं."

विदिशा। विदिशा में इसी माह 10 जून को रेलवे ट्रैक पर घायल अवस्था में मिली गुनगुन को होश आ गया है. होश में आने के बाद पुलिस ने गुनगुन के बयान लिए. गुनगुन ने पुलिस को बताया कि मुस्कान ने ही उसे घायल करके रेलवे ट्रैक पर जान से मारने की कोशिश की. मुस्कान ही गुनगुन को अपने साथ घर से लेकर कॉलेज आई थी. कॉलेज में कपड़े बदले और रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेने के बहाने पहुंची. वहीं गुनगुन को मुस्कान ने पत्थर मारकर घायल किया. साथ ही मुस्कान ने अपना बैग और सुसाइड नोट भी घायल गुनगुन के पास छोड़ा था.

विदिशा रेलवे ट्रैक किनारे गंभीर रूप से घायल मिली युवती के बयान (ETV BHARAT)

होश आने पर गुनगुन ने घटना की पूरी जानकारी दी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने बताया "10 जून को रेलवे ट्रैक पर घायल मिली गुनगुन उर्फ नेहा रजक को होश आ गया है. उसके बयान भी दर्ज किए गए हैं. बयानों के आधार पर इस घटना के पीछे उसकी ही सहेली मुस्कान राजपूत ही जिम्मेदार है. युवती के बयानों के आधार पर जो जानकारी सामने आई है उसमें गुनगुन रजक को मुस्कान उसके घर से लेकर कॉलेज निकली थी. कॉलेज में दोनों ने आपस में कपड़े बदले, जो मुस्कान की जिद पर ही किए थे. उसके बाद सेल्फी लेने और रील बनाने के लिए दोनों कॉलेज से निकलकर रेलवे ट्रैक पर पहुंची."

रेलवे ट्रैक किनारे सहेली पर पत्थर से हमला

पुलिस के अनुसार जैसे ही रेलवे ट्रैक के किनारे गुनगुन दीवार की ओट में पहुंची तभी मुस्कान ने उसके सिर पर और चेहरे पर पत्थर से कई बार हमला किया. वह बेहोश हो गई. उसके बाद उसे कोई जानकारी नहीं है. वही रेलवे ट्रैक पर घायल युवती की जानकारी लगने के बाद तुरंत थाना कोतवाली पुलिस द्वारा उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. उसके पास जो बैग रखा था, वह मुस्कान का था. उसमें मुस्कान ने खुद अपने नाम से सुसाइड नोट लिखकर बैग में डाला था.

ये खबरें भी पढ़ें...

विदिशा में नशेड़ी बेटे ने अपने पिता पर किया लाठी से हमला, मौके पर मौत

डैम के गेट खुलते ही पानी में तैरती मिली कार, अंदर इस हालत में थे देवर-भाभी के कंकाल

आरोपी युवती की तलाश में पुलिस टीमें

इधर, गुनगुन को मेडिकल कॉलेज में पहले मुस्कान के परिजनों ने पहचानने से इनकार किया. बाद में तलैया मोहल्ला में रहने वाले उनके परिजन वहां पहुंचे. इसी शाम को गुनगुन को गंभीर हालत के चलते भोपाल रेफर कर दिया, जहां एम्स में उसका इलाज चल रहा है. लगातार उसके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा था. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया " बयान सामने आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो गई. वहीं पुलिस में परिजनों के बयान और अन्य सबूतों के आधार पर मुस्कान राजपूत निवासी मोहन गिरी माता मंदिर के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. आरोपी युवती की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. कई पुलिस पार्टियां उसे खोजने के लिए अलग-अलग जगह पर गई हुई हैं."

Last Updated : Jun 24, 2024, 6:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.