विदिशा। जिले के करारिया थाना अंतर्गत भीषण सड़क हादसा हुआ. दो बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में 8 लोग घायल हुए हैं. खास बात यह है कि ग्राम बमूरिया से विदिशा आ रही एक बाइक पर एक पुरुष, दो महिलाएं और चार बच्चे यानी कुल सात लोग सवार थे. वहीं दूसरी ओर भोपाल से ललितपुर की ओर जा रही बाइक पर एक युवक रोशन कुशवाहा सवार था. करारिया के पेट्रोल पंप के नजदीक दोनों बाइक की आमने-सामने कि भिंड़ंत हो गई. इस हादसे में दोनों बाइक पर सवार सभी लोग घायल हो गए.
घायलों को विदिशा के जिला अस्पताल में कराया भर्ती
घायलों को विदिशा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. भोपाल निवासी प्रेम बाई ने बताया कि हम लोग बमूरिया से बस न मिलने के कारण बाइक से विदिशा आ रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. महिला ने सामने से भिड़ने वाली बाइक सवार को हादसे का जिम्मेदार बताया. भोपाल से ललितपुर तक का लंबा सफर करने वाले रोशन कुशवाहा का कहना है कि सामने से आ रही बाइक पर सात लोग सवार थे. वह अनियंत्रित होकर चल रही थी और मेरी बाइक से जाकर टकरा गई. सभी घायलों का श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय विदिशा में इलाज चल रहा है.
ALSO READ: मंडला में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्राला ने बाइक सवारों को रौंदा, 4 लोगों की मौत ट्राले से भिड़ंत के बाद खाई में पलटी बोलेरो, 8 लोग घायल, बागेश्वर धाम से लौट रहे थे दर्शनार्थी |
कुरवाई-सिरोंज रोड पर बाइक सवार दो लोगों की मौत
वहीं, विदिशा जिले के कुरवाई सिरोंज रोड पर कार और बाइक टकरा गई. एक्सीडेंट में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है. कुरवाई रोड के घटवार के पास यह हादसा हुआ. सिरोज़ के हाजीपुर निवासी भारत लोधी उम्र 21 साल ओर मोनू शाक्य उम्र 22 साल की इस दुर्घटना में मौत हो गई. ये हादसा सिरोंज के पथरिया थाना क्षेत्र में हुआ. जैसे ही एक्सीडेंट हुआ तो वहां से गुजर लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने कार सवार की तलाश शुरू कर दी है.