विदिशा। ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली आमिर खान के बेटे की फिल्म 'महाराज' का विरोध जारी है. राजस्थान के बाद अब मध्यप्रदेश में भी इस फिल्म का विरोध शुरू हो गया है. विदिशा में वैष्णव समाज के बड़ी संख्या में लोगों ने फिल्म के विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर समाज की महिलाएं भी बड़ी संख्या में मौजूद रही. सभी ने ज्ञापन सौंपकर इस फिल्म पर तत्काल बैन लगाने की मांग की. ज्ञापन में कहा गया है कि इस फिल्म से वैष्णव समाज की भावनाएं आहत हो रही हैं.
वैष्णव संप्रदाय के लोगों ने ज्ञापन सौंपा
बता दें कि मशहूर फिल्म अभिनेता आमिर खान के बेटे की पहली फिल्म शीघ्र ही ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली है. रिलीज होने से पहले ही फिल्म का विरोध होने लगा है. विरोध में विदिशा में वैष्णव संप्रदाय के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन सौंपा. लोगों ने आरोप लगाया कि इसमें हिंदू धर्मगुरुओं को खलनायक की तरह बताया गया है. इस फिल्म के जरिए सनातन हिंदू धर्म के वैष्णव संप्रदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है. इसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जा सकता.
ये खबरें भी पढ़ें... 'ओ माय गॉड 2' फिल्म के विरोध में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन |
पूरे मध्यप्रदेश में फिल्म को बैन किया जाए
बता दें कि अभिनेता आमिर खान के बेटे जुनैद खान का इस फिल्म से डेब्यू होने वाला है. पार्षद आशीष माहेश्वरी ने बताया "इस मूवी में वैष्णव संप्रदाय के महागुरु के बारे में अनर्गल टीका टिप्पणी की गई है. गलत तरीके से फिल्म में दिखाया गया है. इसको लेकर वैष्णव और सनातन से जुड़े हुए लोगों की भावनाओ को ठेस पहुंची है. हम इस मूवी पर बैन लगाने की मांग करते हैं". राजस्थान में इस फिल्म पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है. इसी को देखते हुए मध्यप्रदेश में भी इस फिल्म पर बैन लगना चाहिए.