ETV Bharat / state

विदिशा में सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार, रिश्वत लेते पंचायत सचिव का वीडियो वायरल - vidisha panchayat secretary bribe - VIDISHA PANCHAYAT SECRETARY BRIBE

विदिशा के ग्राम मनिया बरखेड़ा के ग्रामीणों ने पंचायत सचिव पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. सोशल मीडिया पर सचिव चैन सिंह का 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते कथित वीडियो वायरल हो रहा है. अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.

VIDISHA PANCHAYAT SECRETARY BRIBE
पंचायत सचिव का रिश्वत लेते कथित वीडियो वायरल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 19, 2024, 4:37 PM IST

Updated : Jun 19, 2024, 5:17 PM IST

विदिशा। नटेरन जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम मनिया बरखेड़ा में सचिव द्वारा 5 हजार रुपए की रिश्वत लेने का एक वीडियो वायरल हुआ है. हडा पंचायत के मनिया बरखेड़ा के रहवासियों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर पंचायत के सचिव चैन सिंह नायक के खिलाफ रिश्वतखोरी का गंभीर आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने पंचायत सचिव का रिश्वत लेते हुए वीडियो भी अधिकारी को दिया है. उन्होंने पंचायत सचिव के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

पंचायत सचिव ने ली 5 हजार रुपए की रिश्वत (ETV Bharat)

पंचायत सचिव ने लिया रिश्वत

शिकायतकर्ताओं ने बताया कि "शासन की किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए सचिव को रिश्वत देनी पड़ती है. ग्रामीणों ने 181 पर भी रिश्वत कांड की शिकायत की थी लेकिन समस्या का हल नहीं निकला. बता दें कि मनिया बरखेड़ा निवासी सुदीप मीना ने सचिव पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि सचिव बिना पैसे लिए कोई काम नहीं करता है. शौचालय निर्माण के लिए राशि मिलनी थी, लेकिन सचिव चैन सिंह ने राशि जारी करने के एवज में फरियादी से 5 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी.

शिकायतों से कोई फर्क नहीं पड़ता: पंचायत सविच

मनिया बरखेड़ा गांव के रहने वाले सुदीप मीना ने आरोप लगाते हुए कहा कि "पंचायत सचिव चैन सिंह कहते हैं कि 181 जैसी शिकायतों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. कोई भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है." ग्रामीणों ने सचिव की शिकायत जिला पंचायत सीईओ और कलेक्टर से की है. उनका कहना है कि पिछले 10 सालों से सचिव चैन सिंह एक ही जगह पर पदस्थ हैं. जिसके चलते वह सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर भ्रष्टाचार कर रहे हैं.

यहां पढ़ें...

'मुझे न्याय दो', रिश्वत के बावजूद पटवारी ने नहीं बनाई पावती, चिलचिलाती धूप में कलेक्ट्रेट में धरने पर किसान

राजगढ़ में राजस्व निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त ने इससे पहले भी इसे दबोचा था

दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई

इस पूरे मामले में जिला पंचायत सीईओ योगेंद्र भरसट का कहना है कि शिकायत जनसुनवाई में प्राप्त हुई है. सचिव को पेशी के लिए बुलाया गया है. इसमें जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

विदिशा। नटेरन जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम मनिया बरखेड़ा में सचिव द्वारा 5 हजार रुपए की रिश्वत लेने का एक वीडियो वायरल हुआ है. हडा पंचायत के मनिया बरखेड़ा के रहवासियों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर पंचायत के सचिव चैन सिंह नायक के खिलाफ रिश्वतखोरी का गंभीर आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने पंचायत सचिव का रिश्वत लेते हुए वीडियो भी अधिकारी को दिया है. उन्होंने पंचायत सचिव के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

पंचायत सचिव ने ली 5 हजार रुपए की रिश्वत (ETV Bharat)

पंचायत सचिव ने लिया रिश्वत

शिकायतकर्ताओं ने बताया कि "शासन की किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए सचिव को रिश्वत देनी पड़ती है. ग्रामीणों ने 181 पर भी रिश्वत कांड की शिकायत की थी लेकिन समस्या का हल नहीं निकला. बता दें कि मनिया बरखेड़ा निवासी सुदीप मीना ने सचिव पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि सचिव बिना पैसे लिए कोई काम नहीं करता है. शौचालय निर्माण के लिए राशि मिलनी थी, लेकिन सचिव चैन सिंह ने राशि जारी करने के एवज में फरियादी से 5 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी.

शिकायतों से कोई फर्क नहीं पड़ता: पंचायत सविच

मनिया बरखेड़ा गांव के रहने वाले सुदीप मीना ने आरोप लगाते हुए कहा कि "पंचायत सचिव चैन सिंह कहते हैं कि 181 जैसी शिकायतों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. कोई भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है." ग्रामीणों ने सचिव की शिकायत जिला पंचायत सीईओ और कलेक्टर से की है. उनका कहना है कि पिछले 10 सालों से सचिव चैन सिंह एक ही जगह पर पदस्थ हैं. जिसके चलते वह सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर भ्रष्टाचार कर रहे हैं.

यहां पढ़ें...

'मुझे न्याय दो', रिश्वत के बावजूद पटवारी ने नहीं बनाई पावती, चिलचिलाती धूप में कलेक्ट्रेट में धरने पर किसान

राजगढ़ में राजस्व निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त ने इससे पहले भी इसे दबोचा था

दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई

इस पूरे मामले में जिला पंचायत सीईओ योगेंद्र भरसट का कहना है कि शिकायत जनसुनवाई में प्राप्त हुई है. सचिव को पेशी के लिए बुलाया गया है. इसमें जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 19, 2024, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.