ETV Bharat / state

हे भगवान! मासूमों की जान से ऐसा खिलवाड़, विदिशा में स्कूली वाहन में जानवरों की तरह ठूंसे जा रहे बच्चे - Vidisha private school Negligence - VIDISHA PRIVATE SCHOOL NEGLIGENCE

विदिशा जिले के लटेरी क्षेत्र में निजी स्कूली वाहन में बच्चों को ठूंस-ठूंस कर स्कूल ले जाने का वीडियो सामने आया है. जिसमें एक छोटे वाहन में करीब 25 बच्चे बैठे हैं. इस मामले में बीआरसी ने स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

LATERI PRIVATE SCHOOL ARBITRARINESS
स्कूली वाहन में ठूंस-ठूंसकर भरे जा रहे हैं बच्चे (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 17, 2024, 4:52 PM IST

विदिशा। मोहन सरकार भले ही निजी स्कूलों को लेकर अपने तेवर सख्त किए हो, इसके बावजूद कई निजी स्कूल सरकार के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. इतना ही नहीं स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. ऐसा ही मामला विदिशा जिले के लटेरी क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक निजी स्कूल के द्वारा बच्चों को विद्यालय ले जाने के दौरान वाहनों में परमिट से ज्यादा बच्चे बैठाए जा रहे हैं. इन मामले पर जिम्मेदार अधिकारी कहते हैं कि आपके द्वारा मामला पता चला है तो कार्रवाई करेंगे.

विदिशा में स्कूली वाहन में जानवरों की तरह ठूंस-ठूंस कर भरे जा रहे मासूम (ETV Bharat)

स्कूली वाहन में ठूंस-ठूंसकर भरे जा रहे हैं बच्चे

विदिशा जिले की तहसील लटेरी से ऐसी तस्वीर निकलकर सामने आई जिसने देखा वह हैरान हो गया. दरअसल, लटेरी के एक निजी स्कूल में बच्चों को दूरदराज से लाया जाता है. उन बच्चों को लाने और ले जाने के लिए निजी वाहन लगाए गए हैं. सूत्रों की मानें तो यह वाहन गैस किट से चलाए जा रहे हैं. इन वाहनों में ठूंस-ठूंसकर बच्चों को लाया जाता है. कई तस्वीरें इन वाहनों की सामने आई हैं जिनमें साफतौर पर दिखा दे रहा है कि किस तरह से मासूम बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

गुरुजी की जातिवादी जेहनियत, बच्चों से नफरत ऐसी कि सुनकर मां-बाप का फट गया कलेजा

सरकारी आदेश को ठेंगा दिखाते हुए स्कूल बेच रहा था ड्रेस व किताबें, फिर कलेक्टर ने सिखाया ऐसा सबक

स्कूल को जारी किया जाएगा नोटिस

वहीं, जब इस मामले में बीआरसी वीरेंद्र सिंह बघेल से बात की गई तो उन्होंने पहले तो पल्ला झाड़ने को कोशिश की. फिर उन्होंने कहा कि ''अगर स्कूल के द्वारा ये सब किया जा रहा है. तो यह गलत है. मैंने अभी एक वीडियो देखा है. मीडिया के द्वारा यह मामला संज्ञान में लाया गया है, संबंधित स्कूल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा. साथ ही निजी स्कूलों की बैठक कर उन्हें इन सब बातों का ध्यान रखने के लिए कहा जाएगा.''

विदिशा। मोहन सरकार भले ही निजी स्कूलों को लेकर अपने तेवर सख्त किए हो, इसके बावजूद कई निजी स्कूल सरकार के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. इतना ही नहीं स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. ऐसा ही मामला विदिशा जिले के लटेरी क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक निजी स्कूल के द्वारा बच्चों को विद्यालय ले जाने के दौरान वाहनों में परमिट से ज्यादा बच्चे बैठाए जा रहे हैं. इन मामले पर जिम्मेदार अधिकारी कहते हैं कि आपके द्वारा मामला पता चला है तो कार्रवाई करेंगे.

विदिशा में स्कूली वाहन में जानवरों की तरह ठूंस-ठूंस कर भरे जा रहे मासूम (ETV Bharat)

स्कूली वाहन में ठूंस-ठूंसकर भरे जा रहे हैं बच्चे

विदिशा जिले की तहसील लटेरी से ऐसी तस्वीर निकलकर सामने आई जिसने देखा वह हैरान हो गया. दरअसल, लटेरी के एक निजी स्कूल में बच्चों को दूरदराज से लाया जाता है. उन बच्चों को लाने और ले जाने के लिए निजी वाहन लगाए गए हैं. सूत्रों की मानें तो यह वाहन गैस किट से चलाए जा रहे हैं. इन वाहनों में ठूंस-ठूंसकर बच्चों को लाया जाता है. कई तस्वीरें इन वाहनों की सामने आई हैं जिनमें साफतौर पर दिखा दे रहा है कि किस तरह से मासूम बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

गुरुजी की जातिवादी जेहनियत, बच्चों से नफरत ऐसी कि सुनकर मां-बाप का फट गया कलेजा

सरकारी आदेश को ठेंगा दिखाते हुए स्कूल बेच रहा था ड्रेस व किताबें, फिर कलेक्टर ने सिखाया ऐसा सबक

स्कूल को जारी किया जाएगा नोटिस

वहीं, जब इस मामले में बीआरसी वीरेंद्र सिंह बघेल से बात की गई तो उन्होंने पहले तो पल्ला झाड़ने को कोशिश की. फिर उन्होंने कहा कि ''अगर स्कूल के द्वारा ये सब किया जा रहा है. तो यह गलत है. मैंने अभी एक वीडियो देखा है. मीडिया के द्वारा यह मामला संज्ञान में लाया गया है, संबंधित स्कूल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा. साथ ही निजी स्कूलों की बैठक कर उन्हें इन सब बातों का ध्यान रखने के लिए कहा जाएगा.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.