सागर/विदिशा। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को शाम 5 बजे सागर लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले विदिशा जिले के सिरोंज में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहेंगे. बीजेपी ने सागर लोकसभा सीट पर लता वानखेड़े को प्रत्याशी बनाया है. जबकि विदिशा से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रत्याशी हैं. नड्डा दोनों प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट मांगेंगे. बुधवार को लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह और संभाग प्रभारी कांतदेव सिंह सिरोंज पहुंचे थे. उन्होंने नड्डा के दौरे को लेकर दिनभर तैयारियों का जायजा लिया.
-
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp का प्रवास कार्यक्रम। pic.twitter.com/S0Po6axFi3
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) May 2, 2024
नड्डा की सभा में कांग्रेसी हो सकते हैं भाजपा में शामिल
जेपी नड्डा की जनसभा के लिए एल्युमिनियम फ्रेम का बड़ा सा डोम बनाया गया है जो सिरोंज में पहली बार लगा है. लोगों के बीच डोम चर्चा का विषय है, काफी लोग इसे देखने भी पहुंच रहे हैं. विदिशा जिले की सिरोंज, कुरवाई, शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र सागर लोकसभा क्षेत्र में आते हैं. सागर की इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 7 मई को वोटिंग होगी और 4 जून को रिजल्ट डिक्लेयर होगा. बुधवार को चुनाव प्रभारी महेंद्र सिंह ने तीनों क्षेत्र विधायकों, तीनों विधानसभा की कोर ग्रुप के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. माना जा रहा है कि आज जेपी नड्डा की सभा में 100 से अधिक कांग्रेस के कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
Also Read: |
विदेशी डेलीगेट भी सभा देखने आ रहे सिरोंज
चुनावी सभा देखने विदेशी डेलीगेट भी सिरोंज आ रहे हैं, मोटे तौर पर 4 या 5 देशों से प्रतिनिधि आएंगे. वो भारत के प्रजातंत्र में होने वाली आमसभा को समझने आ रहे हैं कि कैसे राजनीतिक पार्टी सभा आयोजित करती हैं, लोग क्या सोच कर आते हैं, कैसे नेता अपनी बात रखते हैं और वोट अपील करते हैं. कैसे चुनाव प्रणाली काम करती हैं.