ETV Bharat / state

रुड़की सिविल अस्पताल में दलालों का बोलबाला, जरूरत मंदों से वसूली जा रही मोटी रकम - ROORKEE CIVIL HOSPITAL

महिला वार्ड के आसपास प्राइवेट अस्पतालों के दलाल घूमते हुए दिखाई देते हैं,ये मरीजों को बहला फुसलाकर प्राइवेट अस्पतालों में ले जाते हैं

ROORKEE CIVIL HOSPITAL
रुड़की सिविल अस्पताल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 3 hours ago

रुड़की: हरिद्वार जनपद में रुड़की के सिविल अस्पताल में पिछले लंबे समय से दलालों का बोलबाला है. महिला वार्ड के पास प्राइवेट अस्पतालों के दलाल देखे जाते हैं, जो की भोले भाले मरीजों को बहला फुसलाकर प्राइवेट अस्पतालों में ले जाते हैं. इसके बाद वे मोटी रकम वसूलने का काम करते हैं. इस मामले की शिकायत अस्पताल के सीएमएस से भी की गई, लेकिन आज तक उनपर कोई लगाम नहीं लग पाई है.

बताते चलें आमजन के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. बात जनपद हरिद्वार के रुड़की शहर की की जाए तो रुड़की के सिविल अस्पताल में सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होने के बावजूद भी प्राइवेट अस्पतालों के दलालों का ज्यादा बोलबाला है. जिसको लेकर कहीं ना कहीं अस्पताल प्रबंधन पर भी सवालिया निशान खड़े होते दिखाई दे रहे हैं.

दरअसल, रुड़की के सरकारी अस्पताल में पिछले लंबे समय से दलालों का बोलबाला है. महिला वार्ड के आसपास प्राइवेट अस्पतालों के दलाल घूमते हुए दिखाई देते हैं. ये दलाल भोले भाले मरीजों को बहला फुसलाकर प्राइवेट अस्पतालों में ले जाते हैं. उनसे मोटी रकम वसूलते हैं. जिसकी शिकायत अस्पताल के सीएमएस से भी की गई है, लेकिन ढुलमुल रवैया होने के कारण इस तरह के दलालों पर अभी तक कोई लगाम नहीं लग सकी है. वहीं हाल ही में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ दलाल महिला वार्ड के आसपास घूमते हुए नजर आ रहे हैं. इन दलालों को रोजाना रात के अंधेरे में सरकारी अस्पताल में महिला वार्ड के पास देखा जाता है. शनिवार दोपहर का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसमें ये एक गर्भवती महिला को को बहलाते फुसलाते देखे गये. हालांकि यह महिला उसके चुंगल में नहीं फंसी.

बताते चलें, हाल ही में रुड़की के एक निजी हॉस्पिटल में एक महिला की प्रसव के बाद मौत हो गई थी. महिला के पति द्वारा आरोप लगाते हुए बताया गया था कि उन्हें सरकारी अस्पताल से ही एक व्यक्ति के द्वारा बहला फुसला कर यहां लाया गया था. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आकर अस्पताल को बंद करा दिया था. वहीं इससे पहले भी एक और निजी अस्पताल में भी इसी तरह की घटना घट चुकी है. अब एक बार फिर इस तरह के दलालों की सिविल अस्पताल में महिला वार्ड के आसपास आवाजाही आमजन के जीवन से बड़ा खिलवाड़ कर सकती है. जिसको लेकर अस्पताल के उच्च अधिकारियों को भी संज्ञान लेना जरूरी है.

सिविल अस्पताल की मेट्रन तेजवीरी चौधरी ने बताया महिला वार्ड के पास लगातार दलाल घूमते रहते हैं. उन्हें देखकर वह छुप जाते हैं. उनका कहना है कि कि इस तरह के लोगों पर शिकंजा कसना बेहद जरूरी है. सीएमएस संजय कंसल ने ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है. वीडियो की जांच कराई जाएगी. मौके पर जो भी पकड़ा जाएगा उसको पुलिस के हवाले किया जाएगा.

पढ़ें-रुड़की: पुरानी रंजिश को लेकर दो परिवारों में फायरिंग, दो महिलाएं घायल -

रुड़की: हरिद्वार जनपद में रुड़की के सिविल अस्पताल में पिछले लंबे समय से दलालों का बोलबाला है. महिला वार्ड के पास प्राइवेट अस्पतालों के दलाल देखे जाते हैं, जो की भोले भाले मरीजों को बहला फुसलाकर प्राइवेट अस्पतालों में ले जाते हैं. इसके बाद वे मोटी रकम वसूलने का काम करते हैं. इस मामले की शिकायत अस्पताल के सीएमएस से भी की गई, लेकिन आज तक उनपर कोई लगाम नहीं लग पाई है.

बताते चलें आमजन के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. बात जनपद हरिद्वार के रुड़की शहर की की जाए तो रुड़की के सिविल अस्पताल में सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होने के बावजूद भी प्राइवेट अस्पतालों के दलालों का ज्यादा बोलबाला है. जिसको लेकर कहीं ना कहीं अस्पताल प्रबंधन पर भी सवालिया निशान खड़े होते दिखाई दे रहे हैं.

दरअसल, रुड़की के सरकारी अस्पताल में पिछले लंबे समय से दलालों का बोलबाला है. महिला वार्ड के आसपास प्राइवेट अस्पतालों के दलाल घूमते हुए दिखाई देते हैं. ये दलाल भोले भाले मरीजों को बहला फुसलाकर प्राइवेट अस्पतालों में ले जाते हैं. उनसे मोटी रकम वसूलते हैं. जिसकी शिकायत अस्पताल के सीएमएस से भी की गई है, लेकिन ढुलमुल रवैया होने के कारण इस तरह के दलालों पर अभी तक कोई लगाम नहीं लग सकी है. वहीं हाल ही में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ दलाल महिला वार्ड के आसपास घूमते हुए नजर आ रहे हैं. इन दलालों को रोजाना रात के अंधेरे में सरकारी अस्पताल में महिला वार्ड के पास देखा जाता है. शनिवार दोपहर का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसमें ये एक गर्भवती महिला को को बहलाते फुसलाते देखे गये. हालांकि यह महिला उसके चुंगल में नहीं फंसी.

बताते चलें, हाल ही में रुड़की के एक निजी हॉस्पिटल में एक महिला की प्रसव के बाद मौत हो गई थी. महिला के पति द्वारा आरोप लगाते हुए बताया गया था कि उन्हें सरकारी अस्पताल से ही एक व्यक्ति के द्वारा बहला फुसला कर यहां लाया गया था. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आकर अस्पताल को बंद करा दिया था. वहीं इससे पहले भी एक और निजी अस्पताल में भी इसी तरह की घटना घट चुकी है. अब एक बार फिर इस तरह के दलालों की सिविल अस्पताल में महिला वार्ड के आसपास आवाजाही आमजन के जीवन से बड़ा खिलवाड़ कर सकती है. जिसको लेकर अस्पताल के उच्च अधिकारियों को भी संज्ञान लेना जरूरी है.

सिविल अस्पताल की मेट्रन तेजवीरी चौधरी ने बताया महिला वार्ड के पास लगातार दलाल घूमते रहते हैं. उन्हें देखकर वह छुप जाते हैं. उनका कहना है कि कि इस तरह के लोगों पर शिकंजा कसना बेहद जरूरी है. सीएमएस संजय कंसल ने ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है. वीडियो की जांच कराई जाएगी. मौके पर जो भी पकड़ा जाएगा उसको पुलिस के हवाले किया जाएगा.

पढ़ें-रुड़की: पुरानी रंजिश को लेकर दो परिवारों में फायरिंग, दो महिलाएं घायल -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.