ETV Bharat / state

Video: छेड़खानी के मामले में दरोगा करा रहा था समझौता, रिश्वत लेते CCTV में हुआ कैद - Video viral of Inspector

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 14, 2024, 8:33 PM IST

अलीगढ़ जिले में दरोगा का रिश्वत लेते वीडियो वायरल (Inspector posted in Aligarh) होने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है. आरोपी दरोगा के खिलाफ जांच बैठा दी गई है.

दरोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल
दरोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)
जानकारी देते क्षेत्राधिकारी अतरौली अकमल खान (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

अलीगढ़ : जिले में दरोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. फिलहाल दरोगा के खिलाफ जांच बैठा दी गई है. क्षेत्राधिकारी अतरौली इसकी जांच कर रहे हैं और रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारी को भेजी है.

आरोप है कि युवती से छेड़खानी और मारपीट के विवाद के सिलसिले में दरोगा ने एक पक्ष से रिश्वत की डिमांड की थी. दरोगा की यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. इसके बाद पुलिस महकमे ने दरोगा पर जांच बैठा दी है. यह घटना थाना हरदुआगंज में तैनात एक दरोगा की है.



समाज सेवी संजय चौहान ने आरोप लगाते हुए बताया कि थाना हरदुआगंज के एक इलाके में 10-12 दिन पहले एक ही समाज के दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. जिसमें एक पक्ष ने थाने में मारपीट और छेड़खानी की तहरीर दी थी, हालांकि गांव के लोगों ने बैठकर इसका फैसला करवा दिया था. इसके बाद थाने के दरोगा ने फैसला नहीं माना और मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी.

हरदुआगंज के समाजसेवी संजय चौहान ने आरोप लगाते हुए बताया कि दरोगा ताहिर अहमद ने दूसरे पक्ष से बीस हजार रुपये देने की बात कही. समाजसेवी संजय चौहान ने लिफाफे में आपसी फैसले की कॉपी के साथ तीन हजार रुपये दरोगा को दिए. आरोप है कि जिसके बाद दरोगा संजय चौहान से 17 हजार रुपए देने का दबाव बनाने लगा. वहीं, संजय चौहान ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की और इसका सीसीटीवी फुटेज वायरल कर दिया. उन्होंने कहा कि दरोगा ताहिर अहमद को हटाया जाए और ईमानदार पुलिसकर्मी को रखा जाए. हालांकि, ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.


वहीं, घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी अतरौली अकमल खान ने बताया कि गुरुवार को दरोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ, जिसमें यह दिखाया गया कि वह रिश्वत ले रहा है. इस संबंध में मेरे द्वारा जांच की आख्या तैयार कर उच्च अधिकारियों को प्रेषित की गई है. इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विभागीय कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : आगरा में सिपाही निलंबित; दरोगा को नोटिस जारी, हिरासत में छोड़ने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप

यह भी पढ़ें : 28 साल बाद वापस मिले रिश्वत में दिए 500 रुपये, व्यक्ति ने सुनाया दिलचस्प किस्सा - Man Get Back Bribe Money

जानकारी देते क्षेत्राधिकारी अतरौली अकमल खान (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

अलीगढ़ : जिले में दरोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. फिलहाल दरोगा के खिलाफ जांच बैठा दी गई है. क्षेत्राधिकारी अतरौली इसकी जांच कर रहे हैं और रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारी को भेजी है.

आरोप है कि युवती से छेड़खानी और मारपीट के विवाद के सिलसिले में दरोगा ने एक पक्ष से रिश्वत की डिमांड की थी. दरोगा की यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. इसके बाद पुलिस महकमे ने दरोगा पर जांच बैठा दी है. यह घटना थाना हरदुआगंज में तैनात एक दरोगा की है.



समाज सेवी संजय चौहान ने आरोप लगाते हुए बताया कि थाना हरदुआगंज के एक इलाके में 10-12 दिन पहले एक ही समाज के दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. जिसमें एक पक्ष ने थाने में मारपीट और छेड़खानी की तहरीर दी थी, हालांकि गांव के लोगों ने बैठकर इसका फैसला करवा दिया था. इसके बाद थाने के दरोगा ने फैसला नहीं माना और मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी.

हरदुआगंज के समाजसेवी संजय चौहान ने आरोप लगाते हुए बताया कि दरोगा ताहिर अहमद ने दूसरे पक्ष से बीस हजार रुपये देने की बात कही. समाजसेवी संजय चौहान ने लिफाफे में आपसी फैसले की कॉपी के साथ तीन हजार रुपये दरोगा को दिए. आरोप है कि जिसके बाद दरोगा संजय चौहान से 17 हजार रुपए देने का दबाव बनाने लगा. वहीं, संजय चौहान ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की और इसका सीसीटीवी फुटेज वायरल कर दिया. उन्होंने कहा कि दरोगा ताहिर अहमद को हटाया जाए और ईमानदार पुलिसकर्मी को रखा जाए. हालांकि, ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.


वहीं, घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी अतरौली अकमल खान ने बताया कि गुरुवार को दरोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ, जिसमें यह दिखाया गया कि वह रिश्वत ले रहा है. इस संबंध में मेरे द्वारा जांच की आख्या तैयार कर उच्च अधिकारियों को प्रेषित की गई है. इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विभागीय कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : आगरा में सिपाही निलंबित; दरोगा को नोटिस जारी, हिरासत में छोड़ने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप

यह भी पढ़ें : 28 साल बाद वापस मिले रिश्वत में दिए 500 रुपये, व्यक्ति ने सुनाया दिलचस्प किस्सा - Man Get Back Bribe Money

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.