पटना: राजधानी पटना के होटल चाणक्य में शुक्रवार को बिहार भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया गया. इस मीडिया सेंटर से पत्रकार चुनाव से सम्बन्धित पार्टी की खबरों को आसानी से प्राप्त कर सकेंगे. इसका उद्घाटन भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावरे ने किया.
'मोदी संग बिहार' गाना लॉन्च: वहीं, इस दौरान बिहार बीजेपी द्वारा एक वीडियो सॉन्ग भी लॉन्च किया गया है, जिसका नाम 'मोदी संग बिहार' रखा गया. इस दौरान मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे. वहीं, मौके पर मौजूद भाजपा नेताओं ने एक सुर में दावा किया कि बिहार में एनडीए सभी सीटों पर चुनाव जीतेगी.
समय-समय पर अपनी बातों को रखेंगे: बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा कि लोकसभा का चुनाव होने वाला है. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी समय-समय पर अपनी बातों को भी रखता है. ऐसे में किसी भी पत्रकार बंधू को कही से कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए पार्टी द्वारा मीडिया सेंटर खोला गया है.
गाने में की प्रधानमंत्री के कार्यों की चर्चा: इस मीडिया सेंटर के जरिए विपक्ष के आरोपों का जवाब भी दिया जाएगा. साथ ही सरकार की उपलब्धियों को भी जनता के बीच रखा जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि हमने एक वीडियो सॉन्ग भी लॉन्च किया है, जिसका नाम 'मोदी संग बिहार' है. इस गाने में प्रधानमंत्री के कार्यों की चर्चा की गई है और उसको बताया गया है.
"आज हमने पार्टी के मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया है. साथ ही 'मोदी संग बिहार' नाम से एक वीडियो सॉन्ग भी लॉन्च किया है. जिसके जरिए पार्टी अपनी बातों को जनता के बीच रखेगी. बिहार की जनता इस बार पूरी तरह से एनडीए के साथ है. बिहार की सभी सीटों पर जनता हमें आशीर्वाद देकर जीताने का काम करेगी." - विनोद तावड़े, बिहार बीजेपी प्रभारी
इसे भी पढ़े- BJP के 17 में 10 सवर्ण उम्मीदवार, एक भी कोइरी को टिकट नहीं दिलवा सके सम्राट चौधरी - BJP Lok Sabha Candidates