ETV Bharat / state

स्कूल में जूनियर्स की रैगिंग-टॉर्चर करने वालों छात्रों की अध्यापकों ने की धुनाई, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो - Kandaghat school video viral - KANDAGHAT SCHOOL VIDEO VIRAL

कंडाघाट में सरकारी स्कूल में बच्चों की पिटाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक पहले बड़ी कक्षा के छात्रों ने छोटी कक्षा के बच्चों को पीटा था. इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन को भी दी गई. इस मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक भी हुई है. बताया जा रहा है की पहले बड़ी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने छोटी कक्षा के बच्चों को धमकाया और उनकी पिटाई कर दी और उनकी कमीज की जेबें भी फाड़ दी.

Kandaghat school video viral
कंडाघाट स्कूल सोलन (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 6, 2024, 6:14 PM IST

डॉ. जगदीश नेगी, सोलन शिक्षा विभाग उपनिदेशक (ईटीवी भारत)

सोलन: जिला के कंडाघाट में सरकारी स्कूल में बच्चों की पिटाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में स्कूल के अध्यापक छात्रों की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने मामले में जांच शुरू कर दी है. अब वीडियो पर लोग सोशल मीडिया के जरिए अपनी-अपनी राय रख रहे हैं. कुछ लोग टीचर्स की इस कार्रवाई को सही और कुछ गलत बता रहे हैं.

खबर के मुताबिक बड़ी कक्षा के छात्रों ने छोटी कक्षा के बच्चों को पीटा था. इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन को भी दी गई. इस मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक भी हुई है. बताया जा रहा है की पहले बड़ी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने छोटी कक्षा के बच्चों को धमकाया और उनकी पिटाई कर दी और उनकी कमीज की जेबें भी फाड़ दी. मामला सामने आने के बाद विद्यार्थियों पर कार्रवाई भी की गई थी. इसके बाद अध्यापकों ने जूनियर्स को पीटने वाले सभी वरिष्ठ छात्रों को मैदान में बुलाकर पीट दिया. अध्यापकों की पिटाई का ये वीडियो स्कूल के किसी छात्र ने मोबाइल में कैद कर लिया. अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. स्कूल प्रबंधन के मुताबिक कुछ छात्र ऐसे भी हैं जिनकी हरकतों को लेकर उन्हें पहले चेतावनी देकर कई बार छोड़ दिया गया था.

अब इस मामले को लेकर उच्च शिक्षा विभाग सोलन के उपनिदेशक डॉ. जगदीश नेगी ने कहा कि उन्हें वीडियो के माध्यम से इसके बारे में जानकारी मिली है. जानकारी जुटाई जा रही है कि आखिर क्यों बच्चों की पिटाई की गई है. जानकारी के मुताबिक स्कूल में कुछ सीनियर्स की ओर से जूनियर बच्चों की रैगिंग करने और उन्हें टॉर्चर करने का मामला सामने आया है. मामले में जांच जारी है. ऐसे में एक टीम जांच के लिए स्कूल गई है, जिसके बाद रिपोर्ट तैयार की जाएगी. जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी. वहीं, स्कूलों में फोन लेकर आने वाले बच्चों पर एक्शन लिया जाएगा.

आज शनि जयंती पर करें ये उपाय, चमकेगी किस्मत, दूर होगी साढ़ेसाती - Shani Jayanti remedies

डॉ. जगदीश नेगी, सोलन शिक्षा विभाग उपनिदेशक (ईटीवी भारत)

सोलन: जिला के कंडाघाट में सरकारी स्कूल में बच्चों की पिटाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में स्कूल के अध्यापक छात्रों की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने मामले में जांच शुरू कर दी है. अब वीडियो पर लोग सोशल मीडिया के जरिए अपनी-अपनी राय रख रहे हैं. कुछ लोग टीचर्स की इस कार्रवाई को सही और कुछ गलत बता रहे हैं.

खबर के मुताबिक बड़ी कक्षा के छात्रों ने छोटी कक्षा के बच्चों को पीटा था. इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन को भी दी गई. इस मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक भी हुई है. बताया जा रहा है की पहले बड़ी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने छोटी कक्षा के बच्चों को धमकाया और उनकी पिटाई कर दी और उनकी कमीज की जेबें भी फाड़ दी. मामला सामने आने के बाद विद्यार्थियों पर कार्रवाई भी की गई थी. इसके बाद अध्यापकों ने जूनियर्स को पीटने वाले सभी वरिष्ठ छात्रों को मैदान में बुलाकर पीट दिया. अध्यापकों की पिटाई का ये वीडियो स्कूल के किसी छात्र ने मोबाइल में कैद कर लिया. अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. स्कूल प्रबंधन के मुताबिक कुछ छात्र ऐसे भी हैं जिनकी हरकतों को लेकर उन्हें पहले चेतावनी देकर कई बार छोड़ दिया गया था.

अब इस मामले को लेकर उच्च शिक्षा विभाग सोलन के उपनिदेशक डॉ. जगदीश नेगी ने कहा कि उन्हें वीडियो के माध्यम से इसके बारे में जानकारी मिली है. जानकारी जुटाई जा रही है कि आखिर क्यों बच्चों की पिटाई की गई है. जानकारी के मुताबिक स्कूल में कुछ सीनियर्स की ओर से जूनियर बच्चों की रैगिंग करने और उन्हें टॉर्चर करने का मामला सामने आया है. मामले में जांच जारी है. ऐसे में एक टीम जांच के लिए स्कूल गई है, जिसके बाद रिपोर्ट तैयार की जाएगी. जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी. वहीं, स्कूलों में फोन लेकर आने वाले बच्चों पर एक्शन लिया जाएगा.

आज शनि जयंती पर करें ये उपाय, चमकेगी किस्मत, दूर होगी साढ़ेसाती - Shani Jayanti remedies

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.