सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिले के देवहरा गांव में दुर्गा पूजा समारोह के दौरान पंडाल के सामने डांस करने का वीडियो बनाते समय एक 17 साल के यूट्यूबर अचानक जमीन में गिर गया. जो फिर ना उठ सका, उसने वहीं दम तोड़ दिया. आनन फानन किशोर विकास के दोस्त उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनो ने बताया की, उसे कभी कभी चक्कर आने की बीमारी थी. परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया. किशोर के डांस के दौरान गिरने का वीडियो कैमरे में कैद हो गया है.
दरअसल पूरा मामला रामपुर मथुरा थाना इलाके का है. जहां इलाके के बिलौली नानकारी निवासी सुरेंद्र चौहान का 17 साल का पुत्र विकास चौहान शॉर्ट वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर अपलोड किया करता था. बताया जा रहा है कि, सोमवार की देर रात बिलौली नानकारी से सटे दूसरे गांव देवहरा में आयोजित हो रहे दुर्गा पूजा में दोस्तों के साथ शामिल होने गया था. दोस्तों ने बताया कि शॉर्ट वीडियो बनाने के दौरान अचानक विकास मंच के पास ही जमीन पर गिर गया. आनन फानन में मामले की सूचना परिजनों को देकर विकास को उसके दोस्त सामुदायिक स्वास्थय केंद्र लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यूट्यूबर की मौत से परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ पूरे गांव में शोक की लहर है.
मृतक विकास चौहान के पिता सुरेंद्र चौहान ने पूरी घटना पर कहा कि, घर में बिना बताए दूसरे गांव चला गया. जहां डांस करने के दौरान अचानक चक्कर आया और हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई.