ETV Bharat / state

दिल्ली में वारदात कर कोलकाता फरार हो जाता था शातिर चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Delhi thief arrested - DELHI THIEF ARRESTED

दिल्ली पुलिस ने एक कुख्यात चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी राजधानी में आपराधिक वारदात को अंजाम देने के बाद कोलकाता फरार हो जाता था.

दिल्ली पुलिस ने शातिर चोर को पकड़ा
दिल्ली पुलिस ने शातिर चोर को पकड़ा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 13, 2024, 7:33 PM IST

दिल्ली पुलिस ने शातिर चोर को पकड़ा (etv bharat)

नई दिल्ली: नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के मॉडल टाउन थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली में अपराधिक वारदात को अंजाम देने बाद कोलकाता में अपने मूल स्थान पर चला जाता था. यहां वह चोरी के आभूषणों को बेच देता था. आरोपी का नाम शेख फरीद है. उसपर पहले से दिल्ली के अलग-अलग थानों में 45 मामले दर्ज हैं.

जिले के एडिशनल डीसीपी सिकंदर सिंह ने बताया बीते 4 जुलाई को मॉडल टाउन इलाके में एक घर में चोरी हुई. शिकायतकर्ता ने बताया था कि चोरों ने सेंध लगाकर उनके घर से लाखों रुपए के गहने चोरी कर लिए. इसके बाद मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया. वहीं, इस पूरे मामले की जांच इंस्पेक्टर मॉडल टाउन को सौंप दिया. पुलिस ने वारदात स्थल के पास लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपी की पहचान की और उसको गिरफ्तार कर लिया.

पकड़ा गया आरोपी भलस्वा डेयरी इलाके में रहता है. आरोपी के पास से चोरी का सारा सामान पुलिस ने रिकवर कर लिया है. आरोपी सेख फरीद पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं. पुलिस का दावा है कि इसकी गिरफ्तारी से कई और पुराने मामले खुल सकते हैं.

पुलिस के मुताबिक, सेख फरीद कुछ महीनों पहले ही जेल से बाहर आया था. वह अपने शातिर दिमाग से इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस की माने तो आरोपी पहले वारदात की जगह की अच्छे से रेकी करता था. आरोपी के पास से एक लाख नगद, 5 गोल्ड के ब्रेसलेट, 17 गोल्ड की अंगूठी, 5 गोल्ड की चैन, एक डायमंड टॉप्स, दो सोने की लोकेट और एक डायमंड की घड़ी बरामद किए गए हैं.

दिल्ली पुलिस ने शातिर चोर को पकड़ा (etv bharat)

नई दिल्ली: नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के मॉडल टाउन थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली में अपराधिक वारदात को अंजाम देने बाद कोलकाता में अपने मूल स्थान पर चला जाता था. यहां वह चोरी के आभूषणों को बेच देता था. आरोपी का नाम शेख फरीद है. उसपर पहले से दिल्ली के अलग-अलग थानों में 45 मामले दर्ज हैं.

जिले के एडिशनल डीसीपी सिकंदर सिंह ने बताया बीते 4 जुलाई को मॉडल टाउन इलाके में एक घर में चोरी हुई. शिकायतकर्ता ने बताया था कि चोरों ने सेंध लगाकर उनके घर से लाखों रुपए के गहने चोरी कर लिए. इसके बाद मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया. वहीं, इस पूरे मामले की जांच इंस्पेक्टर मॉडल टाउन को सौंप दिया. पुलिस ने वारदात स्थल के पास लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपी की पहचान की और उसको गिरफ्तार कर लिया.

पकड़ा गया आरोपी भलस्वा डेयरी इलाके में रहता है. आरोपी के पास से चोरी का सारा सामान पुलिस ने रिकवर कर लिया है. आरोपी सेख फरीद पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं. पुलिस का दावा है कि इसकी गिरफ्तारी से कई और पुराने मामले खुल सकते हैं.

पुलिस के मुताबिक, सेख फरीद कुछ महीनों पहले ही जेल से बाहर आया था. वह अपने शातिर दिमाग से इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस की माने तो आरोपी पहले वारदात की जगह की अच्छे से रेकी करता था. आरोपी के पास से एक लाख नगद, 5 गोल्ड के ब्रेसलेट, 17 गोल्ड की अंगूठी, 5 गोल्ड की चैन, एक डायमंड टॉप्स, दो सोने की लोकेट और एक डायमंड की घड़ी बरामद किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.