ETV Bharat / state

5 रुपए तक सस्ता हुआ आलू, इस वजह से गिरेंगे भाव, जानिए थोक में क्या चल रहे रेट - vegetables prices

यूपी में आलू के भाव लुढ़कने लगे हैं. इसके साथ ही देश की मंंडियों पर भी इसका असर पड़ना शुरू हो गया है. चलिए जानते हैं आखिर इसके पीछे की वजह क्या है.

vegetables prices potato prices started falling rates down september wholesale market mandi bhav uttar pradesh bihar rajasthan haryana india news
यूपी में गिरने लगे आलू के भाव. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 27, 2024, 8:34 AM IST

Updated : Aug 30, 2024, 11:48 AM IST

फर्रुखाबादः यूपी की सबसे बड़ी आलू मंडी फर्रुखाबाद से राहत भरी खबर आ रही है. यहां से दूसरे राज्यों को आलू की सप्लाई बढ़नी शुरू हो गई है. अन्य राज्यों में आलू की आवक बढ़ने से रेट गिरने शुरू हो गए हैं. थोक में पिछले महीने तक 3500 रुपए प्रति क्विटंल तक बिक चुके आलू के भाव अब 1400-2650 रुपए प्रति क्विंटल तक आ चुके हैं. इससे फुटकर में आलू के भाव में पांच रुपए किलों तक की गिरावट देखने को मिल रही है. बाजार के जानकारों की मानें तो आने वाले वक्त में सप्लाई और बढ़ेगी इससे आलू की कीमतें और गिर सकती हैं.

vegetables prices potato prices started falling rates down september wholesale market mandi bhav uttar pradesh bihar rajasthan haryana india news
यूपी से अन्य राज्यों को आलू की सप्लाई तेज हुई. (photo credit: etv bharat gfx)

फर्रुखाबाद में अभी कितना आलू स्टोर है?
यूपी के फर्रुखाबाद जिले में पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा आलू का उत्पादन करता है. यहां से आलू पश्चिम बंगाल, नेपाल, बिहार, दिल्ली समेत देश के कई मंडियों को सप्लाई किया जाता है. आलू एवं शाकभाजी विकास अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में कुल 107 कोल्ड स्टोरेज हैं. इसमें कुल 862991.69 मी. टन आलू कोल्ड स्टोरेज में स्टोर है. अभी तक शीत ग्रह से आलू की निकासी 257603.02 निकासी हुई है यानी की 29.85 % आलू की निकासी हो चुकी है. अभी भी 70% आलू कोल्ड स्टोर में जमा है. इसमें 40 फीसदी किसान का और 30 फीसदी व्यापारियों का है.

vegetables prices potato prices started falling rates down september wholesale market mandi bhav uttar pradesh bihar rajasthan haryana india news
सितंबर में किसान शुरू करेंगे बुआई. (photo credit: etv bharat gfx)

अगले महीने से शुरू होनी है बुआई
आलू की बुआई सितंबर महीने से शुरू हो जाती है. ऐसे में किसान कोल्ड स्टोरेज से अपना आलू निकालकर खेतों में बोता है और बचा हुआ आलू व्यापारियों को बेच देता है. वहीं किसानों के आलू बोते ही व्यापारी आलू की सप्लाई और तेज कर देते ताकि समय रहते उनका माल निकल जाए. इससे जिले में दूसरे राज्यों को आलू की सप्लाई बढ़ जाती है. आलू की फसल तैयार होने में करीब दो से तीन महीने लगते हैं. दिसंबर से बाजार में नया आलू आने लगते हैं. इससे तेजी से भाव जमीन पर आने लगते हैं.

बारिश धीमी हुई तो तेज होने लगी सप्लाई
यूपी में बारिश धीमी होते ही अन्य राज्यों को आलू की सप्लाई जिले से तेज कर दी गई है. वहीं दूसरे राज्यों में आलू की आवक बढ़ने से रेट गिरने शुरू हो गए हैं. फुटकर में 40 रुपए किलो तक बिकने वाले आलू की कीमतें अब 35 रुपए तक आ गई हैं. सितंबर में और सप्लाई बढ़ेगी तो यह भाव 25-30 रुपए के आसपास आ सकते हैं. वहीं नया आलू मार्केट में आने पर इसके भाव 20 रुपए प्रति किलो पर आ सकते हैं.

किसान बोले, सितंबर से निकालेंगे आलू
किसान अजय मिश्रा ने बताया कि अभी सिर्फ 30 फीसदी आलू ही देश की मंडियों को सप्लाई किया गया है. अभी भी काफी आलू कोल्ड स्टोरेज में जमा है. ये आलू अगले महीने से निकालना शुरू कर देंगे. बुवाई के बाद बचा आलू व्यापारियों को बेच देंगे. किसान की माने तो सामान्य आलू की कीमतें 2000-2100 रुपए थोक में प्रति क्विटंल पर आ गईं हैं. वहीं बीते माह इसकी कीमतें 2500 से 3000 रुपए प्रति क्विंटल तक ये आलू बिका था. कीमतें गिर रहीं हैं. वहीं, चिपसोना आलू 2200 से 2300 रुपए प्रति क्विटंल पर बिक रहा है. वहीं, पिछले महीने यह आलू 2700 से 3200 रुपए प्रति क्विटंल बिका था. फुटकर में जिले में आलू 30 से 35 रुपए पर आ गया है. पिछले महीने भाव 35 से 40 रुपए किलो तक थे. बता दें कि जिले में करीब 5 लाख किसान आलू बोते हैं. फर्रुखाबाद यूपी की सबसे बड़ी आलू बेल्ट है. यहां से कई राज्यों को भी आलू भेजा जाता है.

किसान शुरू करने वाले बुआई
सितंबर में किसान जैस ही बुआई शुरू करेंगे व्यापारी स्टोर महंगे आलू को तेजी से निकलना शुरू कर देते हैं. उनको यह डर सताता है कि मार्केट में अगर जल्दी नया आलू आ गया तो उनको नुकसान लग सकता है. हालांकि आलू की फसल को तैयार होने में दो से तीन महीने लगते हैं. दिसंबर से नए आलू की आवक शुरू हो जाती है जो जनवरी से मार्च तक तेज रहती है. इस दौरान आलू की कीमतें सबसे कम रहतीं हैं.

यूपी की 10 मंडियों के 27 अगस्त के थोक भाव (रुपए प्रति क्विंटल में)

महराजगंज 1900-2050
हमीरपुर 1700-2500
शाहजहांपुर 1500-2100
औरैया 1500-2120
आगरा 1480-2900
मिर्जापुर 1960-2950
इलाहाबाद 1430-2550
अंबेडकरनगर 1500- 2650
अलीगढ़ 1450-2550

इलाहाबाद

1400-2550

27 अगस्त को अन्य राज्यों के भाव (रुपए प्रति क्विंटल में)

राजस्थान (गंगानगर)

1500-1900

बिहार अररिया

2000- 2500

हरियाणा (यमुना नगर)

1500-2000

ये भी पढ़ेंः वेटिंग से स्लीपर में सफर बंद: VIP समेत इन 16 कोटे से झट से कन्फर्म कराएं टिकट, जानिए रेलवे के नियम?

ये भी पढ़ेंः रात के 12 बजते ही मथुरा में प्रकट हुए कान्हा, 1008 कमल पुष्प अर्पित, 5 कुंतल पंचामृत से अभिषेक, हजारों मंदिरों में गूंजा 'नंद के आनंद भयो'

फर्रुखाबादः यूपी की सबसे बड़ी आलू मंडी फर्रुखाबाद से राहत भरी खबर आ रही है. यहां से दूसरे राज्यों को आलू की सप्लाई बढ़नी शुरू हो गई है. अन्य राज्यों में आलू की आवक बढ़ने से रेट गिरने शुरू हो गए हैं. थोक में पिछले महीने तक 3500 रुपए प्रति क्विटंल तक बिक चुके आलू के भाव अब 1400-2650 रुपए प्रति क्विंटल तक आ चुके हैं. इससे फुटकर में आलू के भाव में पांच रुपए किलों तक की गिरावट देखने को मिल रही है. बाजार के जानकारों की मानें तो आने वाले वक्त में सप्लाई और बढ़ेगी इससे आलू की कीमतें और गिर सकती हैं.

vegetables prices potato prices started falling rates down september wholesale market mandi bhav uttar pradesh bihar rajasthan haryana india news
यूपी से अन्य राज्यों को आलू की सप्लाई तेज हुई. (photo credit: etv bharat gfx)

फर्रुखाबाद में अभी कितना आलू स्टोर है?
यूपी के फर्रुखाबाद जिले में पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा आलू का उत्पादन करता है. यहां से आलू पश्चिम बंगाल, नेपाल, बिहार, दिल्ली समेत देश के कई मंडियों को सप्लाई किया जाता है. आलू एवं शाकभाजी विकास अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में कुल 107 कोल्ड स्टोरेज हैं. इसमें कुल 862991.69 मी. टन आलू कोल्ड स्टोरेज में स्टोर है. अभी तक शीत ग्रह से आलू की निकासी 257603.02 निकासी हुई है यानी की 29.85 % आलू की निकासी हो चुकी है. अभी भी 70% आलू कोल्ड स्टोर में जमा है. इसमें 40 फीसदी किसान का और 30 फीसदी व्यापारियों का है.

vegetables prices potato prices started falling rates down september wholesale market mandi bhav uttar pradesh bihar rajasthan haryana india news
सितंबर में किसान शुरू करेंगे बुआई. (photo credit: etv bharat gfx)

अगले महीने से शुरू होनी है बुआई
आलू की बुआई सितंबर महीने से शुरू हो जाती है. ऐसे में किसान कोल्ड स्टोरेज से अपना आलू निकालकर खेतों में बोता है और बचा हुआ आलू व्यापारियों को बेच देता है. वहीं किसानों के आलू बोते ही व्यापारी आलू की सप्लाई और तेज कर देते ताकि समय रहते उनका माल निकल जाए. इससे जिले में दूसरे राज्यों को आलू की सप्लाई बढ़ जाती है. आलू की फसल तैयार होने में करीब दो से तीन महीने लगते हैं. दिसंबर से बाजार में नया आलू आने लगते हैं. इससे तेजी से भाव जमीन पर आने लगते हैं.

बारिश धीमी हुई तो तेज होने लगी सप्लाई
यूपी में बारिश धीमी होते ही अन्य राज्यों को आलू की सप्लाई जिले से तेज कर दी गई है. वहीं दूसरे राज्यों में आलू की आवक बढ़ने से रेट गिरने शुरू हो गए हैं. फुटकर में 40 रुपए किलो तक बिकने वाले आलू की कीमतें अब 35 रुपए तक आ गई हैं. सितंबर में और सप्लाई बढ़ेगी तो यह भाव 25-30 रुपए के आसपास आ सकते हैं. वहीं नया आलू मार्केट में आने पर इसके भाव 20 रुपए प्रति किलो पर आ सकते हैं.

किसान बोले, सितंबर से निकालेंगे आलू
किसान अजय मिश्रा ने बताया कि अभी सिर्फ 30 फीसदी आलू ही देश की मंडियों को सप्लाई किया गया है. अभी भी काफी आलू कोल्ड स्टोरेज में जमा है. ये आलू अगले महीने से निकालना शुरू कर देंगे. बुवाई के बाद बचा आलू व्यापारियों को बेच देंगे. किसान की माने तो सामान्य आलू की कीमतें 2000-2100 रुपए थोक में प्रति क्विटंल पर आ गईं हैं. वहीं बीते माह इसकी कीमतें 2500 से 3000 रुपए प्रति क्विंटल तक ये आलू बिका था. कीमतें गिर रहीं हैं. वहीं, चिपसोना आलू 2200 से 2300 रुपए प्रति क्विटंल पर बिक रहा है. वहीं, पिछले महीने यह आलू 2700 से 3200 रुपए प्रति क्विटंल बिका था. फुटकर में जिले में आलू 30 से 35 रुपए पर आ गया है. पिछले महीने भाव 35 से 40 रुपए किलो तक थे. बता दें कि जिले में करीब 5 लाख किसान आलू बोते हैं. फर्रुखाबाद यूपी की सबसे बड़ी आलू बेल्ट है. यहां से कई राज्यों को भी आलू भेजा जाता है.

किसान शुरू करने वाले बुआई
सितंबर में किसान जैस ही बुआई शुरू करेंगे व्यापारी स्टोर महंगे आलू को तेजी से निकलना शुरू कर देते हैं. उनको यह डर सताता है कि मार्केट में अगर जल्दी नया आलू आ गया तो उनको नुकसान लग सकता है. हालांकि आलू की फसल को तैयार होने में दो से तीन महीने लगते हैं. दिसंबर से नए आलू की आवक शुरू हो जाती है जो जनवरी से मार्च तक तेज रहती है. इस दौरान आलू की कीमतें सबसे कम रहतीं हैं.

यूपी की 10 मंडियों के 27 अगस्त के थोक भाव (रुपए प्रति क्विंटल में)

महराजगंज 1900-2050
हमीरपुर 1700-2500
शाहजहांपुर 1500-2100
औरैया 1500-2120
आगरा 1480-2900
मिर्जापुर 1960-2950
इलाहाबाद 1430-2550
अंबेडकरनगर 1500- 2650
अलीगढ़ 1450-2550

इलाहाबाद

1400-2550

27 अगस्त को अन्य राज्यों के भाव (रुपए प्रति क्विंटल में)

राजस्थान (गंगानगर)

1500-1900

बिहार अररिया

2000- 2500

हरियाणा (यमुना नगर)

1500-2000

ये भी पढ़ेंः वेटिंग से स्लीपर में सफर बंद: VIP समेत इन 16 कोटे से झट से कन्फर्म कराएं टिकट, जानिए रेलवे के नियम?

ये भी पढ़ेंः रात के 12 बजते ही मथुरा में प्रकट हुए कान्हा, 1008 कमल पुष्प अर्पित, 5 कुंतल पंचामृत से अभिषेक, हजारों मंदिरों में गूंजा 'नंद के आनंद भयो'

Last Updated : Aug 30, 2024, 11:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.