ETV Bharat / state

वीडी शर्मा ने भूपेंद्र सिंह से जुड़े सवाल को अनोखे अंदाज में बार-बार टाला, बोले- कोई अच्छी बात करो - VD SHARMA FUNNY REACTION

मध्यप्रदेश भाजपा में चल रहे घमासान के बीच सागर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, भूपेंद्र सिंह से जुड़े सवाल को अनोखे ढंग से टाला

VD sharma funny reaction on bhupendra singh
एमपी बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 21, 2024, 10:37 AM IST

सागर : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शुक्रवार शाम भोपाल जाते वक्त कुछ देर सागर में रुके. यहां जब कुछ पत्रकारों ने उनसे पूर्व मंत्री के विवाद से जुड़ा सवाल किया, तो वीडी शर्मा ने उसे अनोखे ढंग से टाल दिया. एक पत्रकार ने जब उनसे सवाल किया कि पिछले दिनों भूपेंद्र सिंह ने राजनीति को लेकर आपके अनुभव पर जो बयान दिया था, उसे लेकर प्रतिक्रिया क्या है? तो वीडी शर्मा अनोखे ढंग से बात को टाल गए और कहने लगे, ''कोई अच्छी बात करो''. जब पत्रकार ने दोबार भूपेंद्र सिंह विवाद से जुड़ा सवाल किया तो वीडी शर्म ने फिर उसे टालते हुए कहा, '' भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद''.

सागर में भूपेंद्र सिंह से जुड़े सवाल को टालते नजर आए वीडी शर्मा (Etv Bharat)

गौरतलब है कि इस हफ्ते विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह सरकार और संगठन दोनों पर हमलावर रहे. उन्होंने सदन में जहां कई मुद्दों पर सरकार को घेरा और असहज कर दिया, तो वहीं एक इंटरव्यू में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अनुभव पर ही सवाल खड़े कर दिए और कहा कि उन्हें अभी भाजपा में आए हुए 5-6 साल ही हुए हैं.

एमपी बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं

दरअसल, बुंदेलखंड में भाजपा दिग्गजों के बीच चल रहे घमासान का असर अब बुंदेलखंड से बाहर पूरे प्रदेश में दिखाई देने लगा है. इसका ताजा उदाहरण मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान देखने मिला. जब पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने कई मामलों को लेकर अपनी ही पार्टी की सरकार को विधानसभा में घेरने का काम किया. उन्होंने उनके विधानसभा क्षेत्र में गुंडागर्दी से टोल टैक्स की वसूली का मुद्दा उठाया, तो प्रदेश के सरकारी स्कूलों में यौन शोषण का मुद्दा भी उठाया.

Bjp state president VD sharma in sagar
सागर में भूपेंद्र सिंह को लेकर सवाल पर वीडी शर्मा ने दी मजेदार प्रतिक्रिया (Etv Bharat)

विधानसभा में दिखाए तेवर, वीडी शर्मा को घेरा

भूपेंद्र सिंह के आक्रमक तेवर के कारण सरकार विधानसभा में परेशान नजर आई. यहां तक तो ठीक था, लेकिन भूपेंद्र सिंह ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में प्रदेश भाजपा संगठन के मुखिया वीडी शर्मा के अनुभव पर ही सवाल खड़े कर दिए.एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि वीडी शर्मा को अभी भाजपा का 5-6 साल का ही अनुभव है. इसके पहले वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में हुआ करते थे. भूपेंद्र सिंह के इस बयान को वीडी शर्मा पर सीधा हमला माना जा रहा है.

प्रतिक्रिया को लेकर असहज हुए शर्मा

इसी कड़ी में शुक्रवार रात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा अपने संसदीय क्षेत्र खजुराहो से भोपाल जाते समय कुछ देर के लिए सागर में रुके, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान जब मीडिया ने उनसे सवाल किया कि भूपेंद्र सिंह ने जो बयान दिया है, उसको लेकर उनका क्या कहना है? तो वह पहले असहज नजर आए और फिर सवाल टाल गए. उन्होंने दूसरी बार भी ऐसा ही किया.

यह भी पढ़ें-

सागर : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शुक्रवार शाम भोपाल जाते वक्त कुछ देर सागर में रुके. यहां जब कुछ पत्रकारों ने उनसे पूर्व मंत्री के विवाद से जुड़ा सवाल किया, तो वीडी शर्मा ने उसे अनोखे ढंग से टाल दिया. एक पत्रकार ने जब उनसे सवाल किया कि पिछले दिनों भूपेंद्र सिंह ने राजनीति को लेकर आपके अनुभव पर जो बयान दिया था, उसे लेकर प्रतिक्रिया क्या है? तो वीडी शर्मा अनोखे ढंग से बात को टाल गए और कहने लगे, ''कोई अच्छी बात करो''. जब पत्रकार ने दोबार भूपेंद्र सिंह विवाद से जुड़ा सवाल किया तो वीडी शर्म ने फिर उसे टालते हुए कहा, '' भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद''.

सागर में भूपेंद्र सिंह से जुड़े सवाल को टालते नजर आए वीडी शर्मा (Etv Bharat)

गौरतलब है कि इस हफ्ते विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह सरकार और संगठन दोनों पर हमलावर रहे. उन्होंने सदन में जहां कई मुद्दों पर सरकार को घेरा और असहज कर दिया, तो वहीं एक इंटरव्यू में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अनुभव पर ही सवाल खड़े कर दिए और कहा कि उन्हें अभी भाजपा में आए हुए 5-6 साल ही हुए हैं.

एमपी बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं

दरअसल, बुंदेलखंड में भाजपा दिग्गजों के बीच चल रहे घमासान का असर अब बुंदेलखंड से बाहर पूरे प्रदेश में दिखाई देने लगा है. इसका ताजा उदाहरण मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान देखने मिला. जब पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने कई मामलों को लेकर अपनी ही पार्टी की सरकार को विधानसभा में घेरने का काम किया. उन्होंने उनके विधानसभा क्षेत्र में गुंडागर्दी से टोल टैक्स की वसूली का मुद्दा उठाया, तो प्रदेश के सरकारी स्कूलों में यौन शोषण का मुद्दा भी उठाया.

Bjp state president VD sharma in sagar
सागर में भूपेंद्र सिंह को लेकर सवाल पर वीडी शर्मा ने दी मजेदार प्रतिक्रिया (Etv Bharat)

विधानसभा में दिखाए तेवर, वीडी शर्मा को घेरा

भूपेंद्र सिंह के आक्रमक तेवर के कारण सरकार विधानसभा में परेशान नजर आई. यहां तक तो ठीक था, लेकिन भूपेंद्र सिंह ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में प्रदेश भाजपा संगठन के मुखिया वीडी शर्मा के अनुभव पर ही सवाल खड़े कर दिए.एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि वीडी शर्मा को अभी भाजपा का 5-6 साल का ही अनुभव है. इसके पहले वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में हुआ करते थे. भूपेंद्र सिंह के इस बयान को वीडी शर्मा पर सीधा हमला माना जा रहा है.

प्रतिक्रिया को लेकर असहज हुए शर्मा

इसी कड़ी में शुक्रवार रात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा अपने संसदीय क्षेत्र खजुराहो से भोपाल जाते समय कुछ देर के लिए सागर में रुके, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान जब मीडिया ने उनसे सवाल किया कि भूपेंद्र सिंह ने जो बयान दिया है, उसको लेकर उनका क्या कहना है? तो वह पहले असहज नजर आए और फिर सवाल टाल गए. उन्होंने दूसरी बार भी ऐसा ही किया.

यह भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.