ETV Bharat / state

Vastu Tips: बीमारी पीछा नहीं छोड़ रही तो समझ लें वास्तु के दोष को, करें ये उपाय - VASTU TIPS IN HOME

परिवार के सदस्यों की सेहत को घर का वास्तु प्रभावित करता है. वास्तु के उपायों को अपनाकर इस दोष को दूर किया जा सकता है.

VASTU TIPS IN HOME
वास्तु उपाय (Photo ETV Bharat Bikaner)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 23, 2024, 9:19 AM IST

बीकानेर: वास्तु शास्त्र के उपायों को अपनाकर वास्तु दोष दूर किया जा सकता है. परिवार के सदस्यों को सेहतमंद करने की कोशिश की जा सकती है. वास्तु शास्त्र जहां एक ओर नकारात्मकता दूर भगाने की बात करता है. वहीं, दूसरी ओर इस शास्त्र में ऐसे उपाय भी बताए गए हैं, जिनसे घर में से बीमारियां दूर भगाई जा सकती हैं.

लालरंग है प्रभावशाली: वास्तुविद राजेश व्यास ने बताया कि जो व्यक्ति बीमार रहता है, उसके आसपास लाल रंग होना जरूरी है, क्योंकि लाल रंग को ऊर्जा का कारक माना जाता है. बीमार व्यक्ति कमजोरी महसूस करने लगता है. ऐसे में लाल रंग उसे ऊर्जा और शक्ति प्रदान करता है. इससे धीरे-धीरे उसका स्वास्थ्य सुधरने लगता है. आप चाहें तो उसे लाल रंग का रुमाल दे सकते हैं या उसके कमरे की दीवार पर लाल रंग करवा सकते हैं.

पढ़ें: क्या आप कर्ज के भार से परेशान हैं, मुक्ति के लिए अपनाएं वास्तु के ये उपाय - VASTU TIPS

घर में न लगने दें जाले: माना जाता है कि जाले कष्टों का प्रतीक होते हैं. जिन लोगों के घरों में जाले लगे रहते हैं, उनके घर के सदस्यों को शारीरिक कष्ट सहना पड़ता है. इसलिए वास्तु शास्त्र के उपायों में यह उपाय बहुत खास है कि समय-समय पर अपने घर के कोनों की सफाई करते रहें और वहां जाले न लगने दें. यह आपके परिवार के लोगों को बीमार कर सकता है.

पितरों की तस्वीरों को संभालें: उन्होंने बताया कि अगर घर में लम्बे समय से कोई व्यक्ति बीमार है तो आप अपने घर में लगी पितरों की तस्वीरों की ओर ध्यान जरूर दें. पितरों की तस्वीर टूटने, उसमें दरार आने, उस पर धूल-मिट्टी लगने और उन पर सूखे फूलों की माला चढ़े रहने से घर के सदस्यों का स्वास्थ्य बिगड़ता है. अगर आपके घर में कोई बीमार है तो इस पर ध्यान जरूर दें.

करें हनुमान जी की उपासना: अगर आप या आपके परिवार का कोई सदस्य बहुत बीमार रहता है तो उन्हें हनुमानजी की उपासना करनी चाहिए. कहते हैं कि जिस प्रकार हनुमान चालीसा में लिखा है, ‘नासै रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा’ ठीक उसी प्रकार हनुमान जी की आराधना करने से व्यक्ति के सभी रोग नष्ट हो जाते हैं.

बीकानेर: वास्तु शास्त्र के उपायों को अपनाकर वास्तु दोष दूर किया जा सकता है. परिवार के सदस्यों को सेहतमंद करने की कोशिश की जा सकती है. वास्तु शास्त्र जहां एक ओर नकारात्मकता दूर भगाने की बात करता है. वहीं, दूसरी ओर इस शास्त्र में ऐसे उपाय भी बताए गए हैं, जिनसे घर में से बीमारियां दूर भगाई जा सकती हैं.

लालरंग है प्रभावशाली: वास्तुविद राजेश व्यास ने बताया कि जो व्यक्ति बीमार रहता है, उसके आसपास लाल रंग होना जरूरी है, क्योंकि लाल रंग को ऊर्जा का कारक माना जाता है. बीमार व्यक्ति कमजोरी महसूस करने लगता है. ऐसे में लाल रंग उसे ऊर्जा और शक्ति प्रदान करता है. इससे धीरे-धीरे उसका स्वास्थ्य सुधरने लगता है. आप चाहें तो उसे लाल रंग का रुमाल दे सकते हैं या उसके कमरे की दीवार पर लाल रंग करवा सकते हैं.

पढ़ें: क्या आप कर्ज के भार से परेशान हैं, मुक्ति के लिए अपनाएं वास्तु के ये उपाय - VASTU TIPS

घर में न लगने दें जाले: माना जाता है कि जाले कष्टों का प्रतीक होते हैं. जिन लोगों के घरों में जाले लगे रहते हैं, उनके घर के सदस्यों को शारीरिक कष्ट सहना पड़ता है. इसलिए वास्तु शास्त्र के उपायों में यह उपाय बहुत खास है कि समय-समय पर अपने घर के कोनों की सफाई करते रहें और वहां जाले न लगने दें. यह आपके परिवार के लोगों को बीमार कर सकता है.

पितरों की तस्वीरों को संभालें: उन्होंने बताया कि अगर घर में लम्बे समय से कोई व्यक्ति बीमार है तो आप अपने घर में लगी पितरों की तस्वीरों की ओर ध्यान जरूर दें. पितरों की तस्वीर टूटने, उसमें दरार आने, उस पर धूल-मिट्टी लगने और उन पर सूखे फूलों की माला चढ़े रहने से घर के सदस्यों का स्वास्थ्य बिगड़ता है. अगर आपके घर में कोई बीमार है तो इस पर ध्यान जरूर दें.

करें हनुमान जी की उपासना: अगर आप या आपके परिवार का कोई सदस्य बहुत बीमार रहता है तो उन्हें हनुमानजी की उपासना करनी चाहिए. कहते हैं कि जिस प्रकार हनुमान चालीसा में लिखा है, ‘नासै रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा’ ठीक उसी प्रकार हनुमान जी की आराधना करने से व्यक्ति के सभी रोग नष्ट हो जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.