वाराणसी : शहर के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब बनारस को नए वर्ष में एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है. भारतीय रेलवे ने मेरठ-लखनऊ वंदे भारत को वाराणसी तक विस्तारित करने का फैसला लिया है. इसी के साथ बनारस को एक नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल जाएगी. यह वाराणसी के लिए सातवीं वंदे भारत होगी.
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की ओर से रूट का सर्वे कराया जा रहा है. यदि सब ठीक रहा तो नए साल में मेरठ-लखनऊ वंदे भारत वाराणसी होकर भी चलाई जाएगी. इसके चलने के साथ ही बनारस से चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 7 हो जाएगी. यदि वाराणसी से मेरठ के बीच ट्रेनों की बात करें तो यहां कोई भी हाई स्पीड ट्रेन अब तक उपलब्ध नहीं है. यदि यह वंदे भारत वाराणसी होकर मेरठ जाएगी तो यह इस रूट की पहली हाई स्पीड ट्रेन होगी.
नई ट्रेन का यह होगा शेड्यूल : रेलवे की ओर से मेरठ-वाराणसी वंदे भारत का टाइम शेड्यूल जारी कर दिया गया है. यह वंदे भारत सुबह 6:35 पर मेरठ से चलकर 8:35 पर मुरादाबाद पहुंचेगी. 9:56 बजे यह बरेली आएगी, इसके बाद दोपहर 1:45 बजे लखनऊ पहुंचेगी. लखनऊ से वाराणसी शाम 6:15 बजे पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन रोजाना सुबह 9:00 बजे चलकर रात 9 बजे मेरठ पहुंचेगी. फिलहाल यह ट्रेन सप्ताह में मंगलवार को छोड़कर बाकी 6 दिनों तक संचालित होती है.
रेलवे अधिकारियों के अनुसार सर्वे का काम चल रहा है. इस पर रूट ठहराव और किराए को लेकर भी मंथन किया जा रहा है. सब कुछ ठीक रहा तो जनवरी में इस नई सुविधा को यात्रियों के लिए शुरू कर दिया जाएगा. अभी जो वंदे भारत (22490) एक्सप्रेस लखनऊ से मेरठ तक संचालित होती है, इसका किराया चेयर कार का 1355 रुपए है वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास में 2415 रुपए है.
काशी से चलेगी सातवीं वंदे भारत ट्रेन : मेरठ-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन के मिलने से बनारस से चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 7 हो जाएगी. 15 फरवरी 2019 को पीएम मोदी ने देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर बनारस से ही रवाना किया था. यह नई दिल्ली-बनारस रूट पर संचालित होती है. वंदे भारत ट्रेनों की बात करें तो दो नई दिल्ली के लिए, एक वाराणसी से देवघर के लिए, एक वाराणसी से आगरा के लिए, एक वाराणसी से रांची के लिए, वाराणसी से लखनऊ के लिए अब एक और मेरठ से वाराणसी के लिए वंदे भारत ट्रेन का संचालन होगा.
यह भी पढ़ें : यूपी में फिर से वंदे भारत पर पथराव; देहरादून से लखनऊ जा रही ट्रेन का टूटा शीशा, सहमे रहे यात्री