आगराः दो सितंबर से आगरा और उदयपुर के बीच नई वंदे भारत ट्रेन चलेगी. इस ट्रेन को लेकर अभी से चर्चाएं शुरू हो गईं हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं यूपी की उन खास वंदे भारत ट्रेनों के बारे में जो अयोध्या, काशी से लेकर यूपी के कई मुख्य शहरों को जोड़तीं हैं.
1. सितंबर से चलेगी उदयपुर-आगरा वंदे भारत
उदयपुर और आगरा के बीच दो सितंबर से अब वंदेभारत ट्रेन का चलेगी. रेलवे बोर्ड ने बीते बुधवार को गाड़ी सं. 20981/20982 उदयपुर सिटी-आगरा कैंट-उदयपुर सिटी वीकली वंदे भारत ट्रेन की समय-सारिणी जारी कर दी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया आगरा और उदयपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी. रेलवे बोर्ड की समय सारणी के मुताबिक, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन उदयपुर से सोमवार, गुरुवार, शनिवार को और आगरा कैंट से सोमवार, गुरुवार, शनिवार को संचालित होगी. उदयपुर सिटी स्टेशन से सुबह 5.45 बजे रवाना होगी. जो दोपहर 2.30 बजे आगरा कैंट स्टेशन पहुंचेगी. आगरा कैंट स्टेशन से वापसी में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दोपहर 3 बजे रवाना होगी. जो, रात करीब 11.45 बजे उदयपुर सिटी स्टेशन पहुंचेगी. इन स्टेशन पर होगा ठहराव उदयदपुर सिटी स्टेशन, राणा प्रताप नगर स्टेशन, मावली जंक्शन, चंदेरिया स्टेशन, कोटा जंक्शन, सवाईं माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना जंक्शन स्टेशन और आगरा कैंट स्टेशन. उन्होंने बताया कि यह ट्रेन आठ कोच की होगी. इसमें एक कोच एक्जीक्यूटिव क्लास का रहेगा.
2. गोरखपुर- लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस
बीती 14 मार्च से गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस (22549) को प्रयागराज तक विस्तार कर दिया है. यह ट्रेन गोरखपुर सुबह 6:05 बजे चलकर लखनऊ सुबह 10:20 बजे पहुंचाती है. लखनऊ से सुबह 10:35 बजे यह ट्रेन प्रयागराज के लिए रवाना होती है. यह ट्रेन दोपहर 1.35 बजे प्रयागराज पहुंचाती है. इसके बाद दोपहर 3.15 बजे यह ट्रेन (22550) गोरखपुर के लिए वापसी करती है. लखनऊ और अयोध्या होते हुए यह गोरखपुर पहुंचाती है.
3. पटना-लखनऊ वंदे भारत का शेड्यूल
बीते दिनों पीएम मोदी ने इन ट्रेनों का वर्चुअली शुभारंभ किया था. इनमें रांची-वाराणसी और पटना-लखनऊ वंदे भारत ट्रेनें शामिल हैं. 22345 पटना- गोमती नगर वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में शुक्रवार को छोड़कर हर दिन सुबह 6:05 बजे पटना से चलती है. यह ट्रेन आरा, बक्सर से होते हुए दोपहर 2:30 बजे गोमती नगर स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन (22346) दोपहर 3.20 बजे लखनऊ से रवाना होती है और काशी होते हुए रात 11.55 बजे पटना पहुंचाती है.
4. रांची वंदे भारत के बारे में भी जान लें
रांची- वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस (20877 ) गुरुवार को छोड़कर हर दिन सुबह 5.10 बजे रांची स्टेशन से चलती है. मूरी, बोकारो स्टील सिटी, कोडरमा के रास्ते यह ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए दोपहर 1:00 बजे तक काशी कैंट स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन शाम 4:05 बजे रवाना होती है और रात्रि 11:55 बजे रांची जंक्शन पहुंचाती है.
5. नई दिल्ली – वाराणसी वंदे भारत
नई दिल्ली – वाराणसी वंदे भारत (22436) सुबह छह बजे नई दिल्ली से छूटती है. इसके बाद 10.10 बजे यह कानपुर सेंट्रल पहुंचती है. दोपहर 12:10 बजे यह ट्रेन प्रयागराज पहुंचती है. दोपहर दो बजे यह वाराणसी पहुंचा देती है. दिल्ली से काशी का सफर यह महज आठ घंटे में तय कर लेती है. वापसी में यह ट्रेन इसी रूट से दिल्ली के लिए रवाना होगी.