रायपुर: हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड हो या बॉयफ्रेंड, अपने पार्टनर को खुश करने तरह-तरह के गिफ्ट देते हैं. कुछ लोग चॉकलेट देते हैं, कुछ पर्स देते हैं, कुछ पौधे और कुछ लोग केक भी एक दूसरे को गिफ्ट में देते हैं. लेकिन ज्योतिष के नजरिए से वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को कौन सा गिफ्ट देना सही रहेगा, जिससे वह खुश होने के साथ ही समृद्ध हो सके. क्या आपने इस बारे में कभी सोंचा है. आईए इस बारे में ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी से जानते हैं.
ज्योतिष के नजरिए से कौन सा गिफ्ट देना चाहिए: ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी का मानना है कि, वैलेंटाइन डे हमारे हिंदुस्तान में 365 दिन होता है. प्रेम करने के लिए कोई खास दिन या कोई तारीख की जरूरत नहीं है. चाहे वैलेंटाइन डे हो, दीपावली हो, दशहरा का पर्व हो या फिर कोई खुशी का माहौल हो. तो सवाल यह उठता है कि गिफ्ट में क्या देना चाहिए? गिफ्ट में ऐसा कुछ देना चाहिए, जो बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड के लिए अच्छा और खास हो.
ज्योतिष में ऐसी बहुत सारी चीजें हैं, जिसे गिफ्ट दिया जा सकता है. गिफ्ट में एक दूसरे को पाईराइड दिया जा सकता है, जिसे घर में रखना काफी लकी माना जाता है. मान्यता है कि इससे घर में लक्ष्मी आती है. हैंड बेल्ट, ब्रेसलेट, नेकलेस, इयररिंग्स के साथ ही गिफ्ट के रूप में क्रिस्टल भी दिया जा सकता है, जो चक्रों को साधने और अनुसंधान के काम में आते हैं. - पं प्रिया शरण त्रिपाठी, ज्योतिष एवं वास्तुविद
कई पौधे भी दिये जा सकते हैं गिफ्ट: अपने पार्टनर को गिफ्ट देने के लिए बहुत सारे ऐसे पौधे हैं, जिसे उपहार के रूप में अपने पार्टनर को दिया जा सकता है. जिसमें अनार का पौधा भी है. माना जाता है कि यह लक्ष्मी को आकर्षित करता है. ग्रह शांति के नजरिए से देखा जाए तो शमी का पौधा भी गिफ्ट दिया जा सकता है. कई प्राकृतिक चीजें हैं, जिन्हें गिफ्ट में एक दूसरे को दे सकते हैं. जिससे रिश्तो में मजबूती आती है.
पार्टनर के लकी और पसंदीदा चीजें करें गिफ्ट: इसके साथ ही ज्योतिष के नजरिये से वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के पसंदीदा रंगों के कपड़े भी गिफ्ट किये जा सकते हैं. पार्टनर के लकी स्टोन भी गिफ्ट किये जा सकते हैं. इसके साथ ही ज्वेलरी, लकी फ्लावर्स, पार्टनर के पसंदीदा इत्र और परफ्यूम भी एक दूसरे को गिफ्ट कर सकते हैं. पार्टनर को कई तरह के लकी कार्ड भी दिया जा सकता है. अपने पार्टनर को ये चीजें गिफ्ट करने से खुशी ही नहीं बल्कि जीवन में समृद्धि भी आ सकती है.