ETV Bharat / state

उत्तराखंड यूथ कांग्रेस ने शुरू किया रोजगार दो न्याय दो अभियान, बेरोजगारों के लिए जारी किया नंबर - Rojgar do Nyay do campaign

Uttarakhand Youth Congress, Rojgar do Nyay do campaign उत्तराखंड यूथ कांग्रेस ने रोजगार दो न्याय दो अभियान शुरू किया है. देहरादून प्रदेश मुख्यालय में इसका पोस्टर जारी किया गया है. पोस्टर में एक मिस्ड कॉल का नंबर दिया गया है. यूथ कांग्रेस का कहना है कि इस नंबर के जरिये बेरोजगार युवा इस मुहिम से जुड़ सकते हैं.

Etv Bharat
उत्तराखंड यूथ कांग्रेस ने शुरू किया रोजगार दो न्याय दो अभियान
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 24, 2024, 4:47 PM IST

Updated : Jan 24, 2024, 5:14 PM IST

उत्तराखंड यूथ कांग्रेस ने शुरू किया रोजगार दो न्याय दो अभियान

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए एक्शन में आ गई है. लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड कांग्रेस की समिति घोषित हो गई है. अब कांग्रेस युवाओं के मजबूत कंधों के सहारे लोकसभा चुनाव जीतने की तैयारी कर रही है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी शिवि चौहान की मौजूदगी में रोजगार दो न्याय दो अभियान का पोस्टर जारी किया गया.

रोजगार दो न्याय दो अभियान पोस्टर में एक मिस्ड कॉल नंबर 88608 12345 जारी किया गया है. इसके माध्यम से प्रदेश भर के बेरोजगार युवा इस मुहिम से जुड़ सकेंगे. इसके साथ ही युवा कांग्रेस ने आज से घर घर जाकर नौजवानों को जोड़ने का ऐलान किया है. युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी शिवि चौहान ने कहा देश भर में राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली जा रही है. इसे से प्रेरणा लेकर युवा कांग्रेस भी रोजगार दो न्याय दो की मुहिम चला रही है.

पढे़ं- खड़गे के उत्तराखंड दौरे पर सियासत तेज, महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस की कलह पर किया कटाक्ष, कही ये बात

युवा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी शिवि चौहान ने इस दौरान भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के नाम पर अन्याय किया है. यह मुहिम इसके खिलाफ है. चौहान ने कहा यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जाकर बढ़ती बेरोजगारी, अंकिता भंडारी हत्याकांड, भर्ती घोटाले जैसे मुद्दे उठाकर युवाओं को इस मुहिम से जोड़ने का काम रही है. इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दे दी गई है.

पढे़ं- 28 जनवरी को उत्तराखंड आएंगे कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, पार्टी पदाधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव पर होगी चर्चा

उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री रोजगार जैसे विषयों से युवाओं का ध्यान भटकाते आ रहे हैं. उन्होंने 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन उनके इस वादे का क्या हुआ कुछ पता नहीं है. उन्होंने कहा केंद्र सरकार ने अग्निवीर जैसी योजना लाकर पहाड़ की युवाओं के साथ छल किया है. ऐसे में युवा बेरोजगारों को न्याय दिलाने के लिए राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत युवा कांग्रेस ने आज मिस्ड कॉल नंबर जारी किया है.

उत्तराखंड यूथ कांग्रेस ने शुरू किया रोजगार दो न्याय दो अभियान

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए एक्शन में आ गई है. लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड कांग्रेस की समिति घोषित हो गई है. अब कांग्रेस युवाओं के मजबूत कंधों के सहारे लोकसभा चुनाव जीतने की तैयारी कर रही है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी शिवि चौहान की मौजूदगी में रोजगार दो न्याय दो अभियान का पोस्टर जारी किया गया.

रोजगार दो न्याय दो अभियान पोस्टर में एक मिस्ड कॉल नंबर 88608 12345 जारी किया गया है. इसके माध्यम से प्रदेश भर के बेरोजगार युवा इस मुहिम से जुड़ सकेंगे. इसके साथ ही युवा कांग्रेस ने आज से घर घर जाकर नौजवानों को जोड़ने का ऐलान किया है. युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी शिवि चौहान ने कहा देश भर में राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली जा रही है. इसे से प्रेरणा लेकर युवा कांग्रेस भी रोजगार दो न्याय दो की मुहिम चला रही है.

पढे़ं- खड़गे के उत्तराखंड दौरे पर सियासत तेज, महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस की कलह पर किया कटाक्ष, कही ये बात

युवा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी शिवि चौहान ने इस दौरान भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के नाम पर अन्याय किया है. यह मुहिम इसके खिलाफ है. चौहान ने कहा यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जाकर बढ़ती बेरोजगारी, अंकिता भंडारी हत्याकांड, भर्ती घोटाले जैसे मुद्दे उठाकर युवाओं को इस मुहिम से जोड़ने का काम रही है. इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दे दी गई है.

पढे़ं- 28 जनवरी को उत्तराखंड आएंगे कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, पार्टी पदाधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव पर होगी चर्चा

उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री रोजगार जैसे विषयों से युवाओं का ध्यान भटकाते आ रहे हैं. उन्होंने 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन उनके इस वादे का क्या हुआ कुछ पता नहीं है. उन्होंने कहा केंद्र सरकार ने अग्निवीर जैसी योजना लाकर पहाड़ की युवाओं के साथ छल किया है. ऐसे में युवा बेरोजगारों को न्याय दिलाने के लिए राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत युवा कांग्रेस ने आज मिस्ड कॉल नंबर जारी किया है.

Last Updated : Jan 24, 2024, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.