देहरादून: उत्तराखंड महिला आयोग ने देहरादून से काठगोदाम जाने वाली ट्रेन में एक महिला डॉक्टर के साथ अभद्र व्यवहार मामले का संज्ञान ले लिया है. उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने इस मामले को लेकर रेलवे में महिला सुरक्षा को लेकर हरिद्वार रेलवे पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल से फोन पर बातचीत की. साथ ही उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.
महिला की फोटो खींचने और वीडियो बनाने वाले को मिले कड़ी सजा: उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि बिना किसी अनुमति के किसी का भी फोटो खींचना या वीडियो बनाना एक अपराध है. ऐसे में चोरी छिपे महिला की फोटो खींचने और वीडियो बनाने वाले युवक को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. साथ ही निर्देश दिए कि इस बात की गंभीरता से जांच भी होनी चाहिए कि वीडियो बनाने वाले युवक का इसके पीछे क्या मकसद था? संबंधित मामले की जांच कर रिपोर्ट आयोग को भी भेजने के निर्देश दिए हैं.
कुसुम कंडवाल ने हरिद्वार रेलवे पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल को निर्देश देते हुए कहा कि ये घटना बहुत ही निंदनीय है. लिहाजा, इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए. साथ ही ऐसे आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई भी होनी चाहिए. ताकि, अन्य कोई भी व्यक्ति इस तरह के अपराध को करने से पहले सौ बार सोचे. महिला सुरक्षा को लेकर सरकार कड़े कानून बना रही है. इसी क्रम में उत्तराखंड सरकार भी महिला सशक्तिकरण और महिला सुरक्षा को लेकर संवेदनशील है.
महिलाओं के साथ खड़ा है आयोग: महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई भी कहीं भी इस तरह का कृत्य करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कराने के लिए आगे आए और सहयोग भी करें. क्योंकि, समाज का हिस्सा महिलाएं भी हैं. आयोग किसी भी प्रकार की घटनाओं में महिलाओं की सुरक्षा और उनको न्याय दिलाने के लिए महिलाओं के साथ खड़ा है.
ये भी पढ़ें-
- उत्तराखंड में नहीं थम रहे महिला अपराध, पहले देहरादून गैंगरेप और अब महिला डॉक्टर के साथ ट्रेन में छेड़छाड़
- गर्माया देहरादून गैंगरेप केस, पीड़िता से मिला महिला आयोग, मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग
- पहाड़ी इलाकों से लड़कियों की तस्करी चिंताजनक, स्पा और मसाज सेंटर के लिए जल्द लागू होंगे नियम
- देवभूमि में महफूज नहीं बेटियां!, कुमाऊं में हर 24 घंटे में एक बेटी से होता है दुराचार, US नगर सबसे बदनाम
- उत्तराखंड में महिला नीति का ड्राफ्ट तैयार, शासन के पास रिपोर्ट, फिर भी लागू नहीं हुई पॉलिसी