देहरादून: उत्तराखंड में मौसम साफ होने की वजह से गर्माहट बढ़ने लगी है. मौसम विभाग की मानें तो आज पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. जिससे तापमान में और इजाफा हो सकता है. इसके अलावा बारिश के भी कोई आसार अभी नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि अब गर्मी बढ़ेगी.
आज शुष्क रहेगा मौसम: दरअसल, उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 17 मार्च को सभी जिलों में करीबन मौसम साफ रहेगा. जिससे मौसम शुष्क बना रहेगा. ऐसे में सूबे में गर्माहट बढ़ सकती है. गौर हो कि बीते दिनों बारिश और बर्फबारी देखने को मिली थी. हालांकि, इस बार बारिश और बर्फबारी भी कम देखने को मिली है. जिसका असर सीधे रबी की फसल पर पड़ा. साथ ही फलदार पेड़ों के लिए पर्याप्त नमी नहीं मिली.
खासकर सेब, आडू, नाशपाती, पुलम, खुबानी आदि के पेड़ों के लिए पर्याप्त बारिश नहीं हुई. सेब की फसल के लिए चिलिंग आवर्स की जरूरत होती है. सेब की अर्ली वैरायटी के लिए करीबन 600 घंटे चिलिंग आवर्स (सर्दियों में विशेष तापमान) की जरूरत होती है. जबकि, रॉयल डिलीशियस के लिए 1200 से 1600 घंटे तक की चिलिंग आवर्स चाहिए होता है. ऐसे में बर्फबारी ने होने से इसका असर सेब पर सबसे ज्यादा पड़ता है. आमतौर पर दिसंबर से फरवरी तक बर्फबारी होने से चिलिंग आवर्स पूरे हो जाते हैं.
प्रदेश के विभिन्न हिस्सों का तापमान: देहरादून में आज मुख्यत: आसमान साफ रहेगा. जबकि, अधिकतम तापमान 30°C तक जा सकता है. जबकि, न्यूनतम तापमान 12°C के करीब रहेगा. इस वक्त देहरादून का तापमान 14°C के आस पास है. जबकि, टिहरी में 15°C, पंतनगर में 27.8°C, मुक्तेश्वर में 10.3°C और अल्मोड़ा में तापमान 7°C है.
ये भी पढ़ें-