ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होगी उत्तराखंड की झांकी, दिखेगी एडवेंचर गेम्स की झलक - SELECTION OF UTTARAKHAND TABLEAU

गणतंत्र दिवस 2025 की परेड में उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक देखने को मिलेगी.

SELECTION OF UTTARAKHAND TABLEAU
गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होगी उत्तराखंड की झांकी (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 26, 2024, 5:30 PM IST

Updated : Dec 26, 2024, 6:53 PM IST

देहरादून: गणतंत्र दिवस परेड-2025 के लिए नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर प्रदर्शित की जाने वाली झांकी में उत्तराखंड राज्य 'साहसिक खेल' (एडवेंचर स्पोर्ट्स) का भारत सरकार द्वारा चयन कर लिया गया है. उत्तराखंड की झांकी के डिजायन, मॉडल और संगीत को उत्कृष्ट पाए जाने के बाद चयन किया गया है. यह जानकारी सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने दी है.

उत्तराखंड की झांकी के डिजायन और संगीत का हुआ था प्रस्तुतीकरण: सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि अक्टूबर (2024) में रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अधीन गठित विशेषज्ञ समिति को कुल 34 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों ने अपने-अपने प्रस्ताव भेजे थे. विभिन्न बैठकों में नोडल अधिकारी और सूचना संयुक्त निदेशक ने उत्तराखंड की झांकी के डिजायन, मॉडल और संगीत का प्रस्तुतीकरण किया था.

उत्तराखंड सहित कुल 15 प्रदेशों की झांकी का हुआ चयन: उन्होंने बताया कि इस बार उत्तराखंड सहित कुल 15 प्रदेशों की झांकी का गणतंत्र दिवस परेड के लिए अंतिम चयन हुआ है. जिसमें आंध्र प्रदेश, बिहार, गोवा, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटका, मध्यप्रदेश, पंजाब, त्रिपुरा, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़ सहित दादर नागर हवेली और दमन केन्द्र शासित प्रदेश का चयन किया गया है.

झांकी में अग्र भाग में प्रसिद्ध ऐपण आर्ट प्रदर्शित: उत्तराखंड की झांकी में इस बार झांकी के अग्र भाग में प्रसिद्ध ऐपण आर्ट को बनाते हुए उत्तराखंडी परिधान में महिला को दिखाया गया है और झांकी के मध्य और पिछले भाग में साहसिक खेल जैसे रॉक क्लाइंबिंग, पैराग्लाइडिंग, जंपिंग, हिल साइकलिंग, ट्रैकिंग, रिवर राफ्टिंग, औली में स्कीइंग और ऋषिकेश में जिप-लाइनिंग और रॉक क्लाइंबिंग को दिखाया गया है.

2003 से 2024 तक उत्तराखंड ने इन झांकियों का किया प्रदर्शन

  • साल 2003 में कर्तव्य पथ फुलदेई झांकी का हुआ प्रदर्शन
  • साल 2005 में कर्तव्य पथ पर नंदा राजजात झांकी का हुआ प्रदर्शन
  • साल 2006 में कर्तव्य पथ पर फूलों की घाटी झांकी का हुआ प्रदर्शन
  • साल 2007 में कर्तव्य पथ पर कार्बेट नेशनल पार्क की झांकी का हुआ प्रदर्शन
  • साल 2009 में कर्तव्य पथ पर साहसिक पर्यटन की झांकी का हुआ प्रदर्शन
  • साल 2010 में कर्तव्य पथ पर कुंभ मेला हरिद्वार की झांकी का हुआ प्रदर्शन
  • साल 2014 में कर्तव्य पथ पर जड़ी बूटी झांकी का हुआ प्रदर्शन
  • साल 2015 में कर्तव्य पथ पर केदारनाथ की झांकी का हुआ प्रदर्शन
  • साल 2016 में कर्तव्य पथ पर रम्माण की झांकी का हुआ प्रदर्शन
  • साल 2018 में कर्तव्य पथ पर ग्रामीण पर्यटन की झांकी का हुआ प्रदर्शन
  • साल 2019 में कर्तव्य पथ पर अनाशक्ति आश्रम (कौसानी प्रवास एवं अनाशक्ति) की झांकी का हुआ प्रदर्शन
  • साल 2021 में कर्तव्य पथ पर केदारखंड (तृतीय स्थान प्राप्त) की झांकी का हुआ प्रदर्शन
  • साल 2022 में कर्तव्य पथ पर प्रगति की ओर बढ़ता उत्तराखंड झांकी का हुआ प्रदर्शन
  • साल 2023 में मानसखंड (प्रथम स्थान प्राप्त) झांकी का हुआ प्रदर्शन
  • साल 2024 में भारत पर्व के लिये विकसित उत्तराखंड झांकी का हुआ प्रदर्शन

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने जताई खुशी: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि यह हमारे राज्य के लिए गर्व का विषय है कि गणतंत्र दिवस परेड के लिए उत्तराखंड की झांकी का चयन हुआ है. इस बार झांकी में उत्तराखंड की पहचान, प्राकृतिक सौंदर्य और एडवेंचर स्पोर्ट्स की संभावनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारा राज्य न केवल अपने आध्यात्मिक और प्राकृतिक महत्व के लिए जाना जाता है, बल्कि यह साहसिक खेलों के क्षेत्र में भी अग्रणी है.

सीएम बोले एडवेंचर स्पोर्ट्स की दिशा में बढ़ेंगे आगे: सीएम ने झांकी के निर्माण में जुड़े सभी कलाकारों और अधिकारियों को बधाई दी और कहा कि हम इस झांकी के माध्यम से उत्तराखंड को पर्यटन और एडवेंचर स्पोर्ट्स के प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में और मजबूती से कदम बढ़ाएंगे.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: गणतंत्र दिवस परेड-2025 के लिए नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर प्रदर्शित की जाने वाली झांकी में उत्तराखंड राज्य 'साहसिक खेल' (एडवेंचर स्पोर्ट्स) का भारत सरकार द्वारा चयन कर लिया गया है. उत्तराखंड की झांकी के डिजायन, मॉडल और संगीत को उत्कृष्ट पाए जाने के बाद चयन किया गया है. यह जानकारी सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने दी है.

उत्तराखंड की झांकी के डिजायन और संगीत का हुआ था प्रस्तुतीकरण: सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि अक्टूबर (2024) में रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अधीन गठित विशेषज्ञ समिति को कुल 34 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों ने अपने-अपने प्रस्ताव भेजे थे. विभिन्न बैठकों में नोडल अधिकारी और सूचना संयुक्त निदेशक ने उत्तराखंड की झांकी के डिजायन, मॉडल और संगीत का प्रस्तुतीकरण किया था.

उत्तराखंड सहित कुल 15 प्रदेशों की झांकी का हुआ चयन: उन्होंने बताया कि इस बार उत्तराखंड सहित कुल 15 प्रदेशों की झांकी का गणतंत्र दिवस परेड के लिए अंतिम चयन हुआ है. जिसमें आंध्र प्रदेश, बिहार, गोवा, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटका, मध्यप्रदेश, पंजाब, त्रिपुरा, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़ सहित दादर नागर हवेली और दमन केन्द्र शासित प्रदेश का चयन किया गया है.

झांकी में अग्र भाग में प्रसिद्ध ऐपण आर्ट प्रदर्शित: उत्तराखंड की झांकी में इस बार झांकी के अग्र भाग में प्रसिद्ध ऐपण आर्ट को बनाते हुए उत्तराखंडी परिधान में महिला को दिखाया गया है और झांकी के मध्य और पिछले भाग में साहसिक खेल जैसे रॉक क्लाइंबिंग, पैराग्लाइडिंग, जंपिंग, हिल साइकलिंग, ट्रैकिंग, रिवर राफ्टिंग, औली में स्कीइंग और ऋषिकेश में जिप-लाइनिंग और रॉक क्लाइंबिंग को दिखाया गया है.

2003 से 2024 तक उत्तराखंड ने इन झांकियों का किया प्रदर्शन

  • साल 2003 में कर्तव्य पथ फुलदेई झांकी का हुआ प्रदर्शन
  • साल 2005 में कर्तव्य पथ पर नंदा राजजात झांकी का हुआ प्रदर्शन
  • साल 2006 में कर्तव्य पथ पर फूलों की घाटी झांकी का हुआ प्रदर्शन
  • साल 2007 में कर्तव्य पथ पर कार्बेट नेशनल पार्क की झांकी का हुआ प्रदर्शन
  • साल 2009 में कर्तव्य पथ पर साहसिक पर्यटन की झांकी का हुआ प्रदर्शन
  • साल 2010 में कर्तव्य पथ पर कुंभ मेला हरिद्वार की झांकी का हुआ प्रदर्शन
  • साल 2014 में कर्तव्य पथ पर जड़ी बूटी झांकी का हुआ प्रदर्शन
  • साल 2015 में कर्तव्य पथ पर केदारनाथ की झांकी का हुआ प्रदर्शन
  • साल 2016 में कर्तव्य पथ पर रम्माण की झांकी का हुआ प्रदर्शन
  • साल 2018 में कर्तव्य पथ पर ग्रामीण पर्यटन की झांकी का हुआ प्रदर्शन
  • साल 2019 में कर्तव्य पथ पर अनाशक्ति आश्रम (कौसानी प्रवास एवं अनाशक्ति) की झांकी का हुआ प्रदर्शन
  • साल 2021 में कर्तव्य पथ पर केदारखंड (तृतीय स्थान प्राप्त) की झांकी का हुआ प्रदर्शन
  • साल 2022 में कर्तव्य पथ पर प्रगति की ओर बढ़ता उत्तराखंड झांकी का हुआ प्रदर्शन
  • साल 2023 में मानसखंड (प्रथम स्थान प्राप्त) झांकी का हुआ प्रदर्शन
  • साल 2024 में भारत पर्व के लिये विकसित उत्तराखंड झांकी का हुआ प्रदर्शन

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने जताई खुशी: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि यह हमारे राज्य के लिए गर्व का विषय है कि गणतंत्र दिवस परेड के लिए उत्तराखंड की झांकी का चयन हुआ है. इस बार झांकी में उत्तराखंड की पहचान, प्राकृतिक सौंदर्य और एडवेंचर स्पोर्ट्स की संभावनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारा राज्य न केवल अपने आध्यात्मिक और प्राकृतिक महत्व के लिए जाना जाता है, बल्कि यह साहसिक खेलों के क्षेत्र में भी अग्रणी है.

सीएम बोले एडवेंचर स्पोर्ट्स की दिशा में बढ़ेंगे आगे: सीएम ने झांकी के निर्माण में जुड़े सभी कलाकारों और अधिकारियों को बधाई दी और कहा कि हम इस झांकी के माध्यम से उत्तराखंड को पर्यटन और एडवेंचर स्पोर्ट्स के प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में और मजबूती से कदम बढ़ाएंगे.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 26, 2024, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.