देहरादून: प्रदेश में लोक सेवा आयोग ने लंबे समय बाद पीसीएस पद पर आखिरकार भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है. आयोग की तरफ से कुल 189 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है. जिसके लिए युवा आवेदन कर सकते हैं. प्रदेश के युवा काफी लंबे समय से पीसीएस की भर्ती का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में अब इन युवाओं का इंतजार खत्म करते हुए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने आयोग की वेबसाइट पर भर्ती से जुड़ी विज्ञप्ति जारी कर सभी जानकारियां साझा की हैं.
उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा PCS 2024 के तहत विभिन्न विभागों में खाली पदों के लिए यह भर्ती निकाली गयी है. प्रदेश के युवा 3 अप्रैल तक ऑनलाइन इसके लिए आवेदन पत्र भर सकते हैं. इसके अलावा परीक्षा शुल्क को भी 3 अप्रैल तक युवा जमा कर सकते हैं. ऑनलाइन रूप से आवेदन पत्र में संशोधन के लिए भी युवाओं को मौका मिलेगा. इसके तहत 9 अप्रैल से 18 अप्रैल तक आवेदन पत्र में संशोधन किया जा सकेगा.
इससे हटकर यदि किसी भी अभ्यर्थी को इससे संबंधित जानकारी की जरूरत है तो इसके लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर अभ्यर्थी संबंधित जानकारी को देख सकते हैं. इसके अलावा परीक्षा से जुड़े अपडेट भी आयोग की वेबसाइट पर ही अपडेट किए जाएंगे. इसके तहत प्रदेश में डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी समेत विभिन्न पदों पर भर्ती की जा रही है.
आयोग द्वारा इस भर्ती परीक्षा के जरिये डिप्टी कलेक्टर के 9, डीएसपी के 17, जिला कमांडेंट होमगार्ड के 05, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी का 1, जिला पंचायती राज अधिकारी का 1, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के 6, वित्त अधिकारी के 14, उप शिक्षा अधिकारी के 58, सहायक आयुक्त राज्य कर के 10, राज्य कर अधिकारी के 53 और सहायक नगर आयुक्त के 7 पद समेत कुछ दूसरे पदों पर भर्ती की जानी है.
पढे़ं- लोक सेवा आयोग ने निकाली 14 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन