ETV Bharat / state

आबकारी आयुक्त ने अल्मोड़ा आबकारी निरीक्षक को किया निलंबित, ड्यूटी में लापरवाही पर हुई कार्रवाई - Almora Excise Inspector suspended

Almora Excise Inspector suspended उत्तराखंड आबकारी आयुक्त ने अल्मोड़ा के आबकारी निरीक्षक को निलंबित कर दिया है.आबकारी निरीक्षक पर चुनाव आचार संहिता के दौरान ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने का आरोप लगा है. जिसके बाद आबकारी आयुक्त ने ये कार्रवाई की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 22, 2024, 10:39 PM IST

Updated : Mar 22, 2024, 10:49 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता को लागू करवाने में लापरवाही बरतने वाले पर कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं. अल्मोड़ा में आबकारी निरीक्षक के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहे बलजीत सिंह को निलंबित करने के आदेश दिए गए हैं. बलजीत सिंह पर चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता को बेहतर तरीके से लागू करवाने के लिए अवैध शराब की तस्करी को रोकने के निर्देश हुए थे, लेकिन वो अपने ड्यूटी क्षेत्र से अनुपस्थित पाए गए.

अल्मोड़ा में पिछले दिनों ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले आबकारी निरीक्षक के मामले में अब आबकारी आयुक्त ने कार्रवाई के आदेश कर दिए हैं. आबकारी आयुक्त प्रशांत आर्य ने आबकारी निरीक्षक भिकियासैंण बलजीत सिंह को निलंबित करने के निर्देश जारी किए हैं. बलजीत सिंह पर ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के आरोप लगे हैं. जिसको लेकर अल्मोड़ा के सहायक आबकारी आयुक्त और प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी मनोज कुमार उपाध्याय ने पुलिस में भी शिकायत की थी. इसके साथ ही आबकारी आयुक्त को भी इसकी जानकारी देते हुए आबकारी निरीक्षक पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया था.
पढ़ें-कॉर्बेट क्षेत्र में पेड़ काट रहे दो वन तस्कर गिरफ्तार, लापरवाही बरतने पर 2 वनकर्मी भी सस्पेंड

इस मामले में जहां एक तरफ पुलिस के स्तर पर कार्रवाई की जा रही है तो वहीं अब आबकारी आयुक्त ने भी मामले को गंभीर मानते हुए आबकारी निरीक्षक बलजीत सिंह को निलंबित कर दिया है. इस मामले में आबकारी निरीक्षक पर निर्वाचन आदेशों की अवहेलना और निर्देश न मानने की शिकायत की गई है. उधर निर्वाचन आयोग की तरफ से भी चुनाव ड्यूटी में लापरवाही करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी मनोज उपाध्याय की शिकायत के आधार पर आबकारी आयुक्त ने कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं.

देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता को लागू करवाने में लापरवाही बरतने वाले पर कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं. अल्मोड़ा में आबकारी निरीक्षक के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहे बलजीत सिंह को निलंबित करने के आदेश दिए गए हैं. बलजीत सिंह पर चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता को बेहतर तरीके से लागू करवाने के लिए अवैध शराब की तस्करी को रोकने के निर्देश हुए थे, लेकिन वो अपने ड्यूटी क्षेत्र से अनुपस्थित पाए गए.

अल्मोड़ा में पिछले दिनों ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले आबकारी निरीक्षक के मामले में अब आबकारी आयुक्त ने कार्रवाई के आदेश कर दिए हैं. आबकारी आयुक्त प्रशांत आर्य ने आबकारी निरीक्षक भिकियासैंण बलजीत सिंह को निलंबित करने के निर्देश जारी किए हैं. बलजीत सिंह पर ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के आरोप लगे हैं. जिसको लेकर अल्मोड़ा के सहायक आबकारी आयुक्त और प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी मनोज कुमार उपाध्याय ने पुलिस में भी शिकायत की थी. इसके साथ ही आबकारी आयुक्त को भी इसकी जानकारी देते हुए आबकारी निरीक्षक पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया था.
पढ़ें-कॉर्बेट क्षेत्र में पेड़ काट रहे दो वन तस्कर गिरफ्तार, लापरवाही बरतने पर 2 वनकर्मी भी सस्पेंड

इस मामले में जहां एक तरफ पुलिस के स्तर पर कार्रवाई की जा रही है तो वहीं अब आबकारी आयुक्त ने भी मामले को गंभीर मानते हुए आबकारी निरीक्षक बलजीत सिंह को निलंबित कर दिया है. इस मामले में आबकारी निरीक्षक पर निर्वाचन आदेशों की अवहेलना और निर्देश न मानने की शिकायत की गई है. उधर निर्वाचन आयोग की तरफ से भी चुनाव ड्यूटी में लापरवाही करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी मनोज उपाध्याय की शिकायत के आधार पर आबकारी आयुक्त ने कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं.

Last Updated : Mar 22, 2024, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.