ETV Bharat / state

बोर्ड परीक्षार्थियों की कराई जाएगी ऑनलाइन तैयारी, वर्चुअल स्टूडियो के जरिए चलेगी क्लास - Board student online class

Special Classes for uttarakhand board candidates उत्तराखंड शिक्षा विभाग 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए रिफ्रेश कोर्स चलाने जा रहा है. इसके तहत विभाग 500 स्कूलों में बच्चों को ऑनलाइन क्लास देगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 31, 2024, 10:32 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं के बेहतर परिणाम को लेकर उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. शिक्षा विभाग बोर्ड परीक्षार्थियों को विशेष तैयारी करवाने का प्लान कर चुका है. इसके तहत परीक्षार्थियों को ऑनलाइन तैयारी करवाई जाएगी और वर्चुअल स्टूडियो के माध्यम से ऐसे छात्रों की क्लास ली जाएगी.

प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए सरकार ने रिफ्रेश कोर्स चलाने का निर्णय लिया है. इसके तहत विद्या समीक्षा केंद्र और वर्चुअल स्टूडियो के जरिए राज्य भर के करीब 500 राजकीय विद्यालयों में ऑनलाइन क्लास लेने की तैयारी की जा रही है. तय कार्यक्रम के अनुसार, 1 फरवरी से 26 फरवरी 2024 तक इन ऑनलाइन क्लास को चलाया जाएगा. रिफ्रेश कोर्स में छात्रों को पिछले 5 साल की परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों के हल करने का अभ्यास करवाया जाएगा. साथ ही पाठ्यक्रम का रिवीजन भी छात्रों को करवाया जाएगा. इसमें हर दिन शिक्षकों के द्वारा छात्र-छात्राओं को विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी देकर अभ्यास करवाया जाएगा.

ऑनलाइन क्लास के साथ ही विद्या समीक्षा केंद्र के अंतर्गत संचालित परख अभ्यास कार्यक्रम भी बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए चलाए जा रहा है. बोर्ड परीक्षार्थियों को विभिन्न माध्यमों से तैयारी कराई जाने को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारियों और खंड शिक्षा अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं. उधर बोर्ड परीक्षार्थी और उनके अभिभावक अपने-अपने मोबाइल पर स्विफ्ट चैट एप्लीकेशन डाउनलोड करके अपना पंजीकरण करते हुए बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी का लाभ ले सकते हैं.

विद्यालय शिक्षा विभाग इस साल बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर चुका है. इसके तहत 27 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं आयोजित होनी हैं. जबकि 30 अप्रैल तक बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया जाना है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की तारीख घोषित, 27 फरवरी से शुरू होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

देहरादूनः उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं के बेहतर परिणाम को लेकर उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. शिक्षा विभाग बोर्ड परीक्षार्थियों को विशेष तैयारी करवाने का प्लान कर चुका है. इसके तहत परीक्षार्थियों को ऑनलाइन तैयारी करवाई जाएगी और वर्चुअल स्टूडियो के माध्यम से ऐसे छात्रों की क्लास ली जाएगी.

प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए सरकार ने रिफ्रेश कोर्स चलाने का निर्णय लिया है. इसके तहत विद्या समीक्षा केंद्र और वर्चुअल स्टूडियो के जरिए राज्य भर के करीब 500 राजकीय विद्यालयों में ऑनलाइन क्लास लेने की तैयारी की जा रही है. तय कार्यक्रम के अनुसार, 1 फरवरी से 26 फरवरी 2024 तक इन ऑनलाइन क्लास को चलाया जाएगा. रिफ्रेश कोर्स में छात्रों को पिछले 5 साल की परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों के हल करने का अभ्यास करवाया जाएगा. साथ ही पाठ्यक्रम का रिवीजन भी छात्रों को करवाया जाएगा. इसमें हर दिन शिक्षकों के द्वारा छात्र-छात्राओं को विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी देकर अभ्यास करवाया जाएगा.

ऑनलाइन क्लास के साथ ही विद्या समीक्षा केंद्र के अंतर्गत संचालित परख अभ्यास कार्यक्रम भी बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए चलाए जा रहा है. बोर्ड परीक्षार्थियों को विभिन्न माध्यमों से तैयारी कराई जाने को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारियों और खंड शिक्षा अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं. उधर बोर्ड परीक्षार्थी और उनके अभिभावक अपने-अपने मोबाइल पर स्विफ्ट चैट एप्लीकेशन डाउनलोड करके अपना पंजीकरण करते हुए बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी का लाभ ले सकते हैं.

विद्यालय शिक्षा विभाग इस साल बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर चुका है. इसके तहत 27 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं आयोजित होनी हैं. जबकि 30 अप्रैल तक बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया जाना है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की तारीख घोषित, 27 फरवरी से शुरू होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.