देहरादूनः उत्तराखंड में हाल ही में बढ़े आपराधिक मामलों को लेकर सरकार चिंतित है. लिहाजा सीएम धामी ने प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को वेरिफिकेशन ड्राइव चलाने का आदेश दिया है. जिसके तहत बाजारों में स्थित दुकानों में काम करने वाले, फड़ रेहड़ी वाले और कूड़ा बिनने वाले आदि लोगों का सत्यापन किया जा रहा है. सत्यापन नहीं होने पर थाने, चौकी ले जाकर सत्यापन किया जा रहा है. इसी बीच अब उत्तराखंड के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक ने प्रदेश के शांत माहौल को बिगाड़ने वालों को 'गोली' की चेतावनी दी है.
#WATCH | Uttarakhand DGP Abhinav Kumar says, " ...the robbery incident happened in haridwar, due to which our traders were very angry, there was a lot of tension, so we are continuously working hard on that too. i have said the same thing that if any such daring incident happens,… pic.twitter.com/xuApivPAQE
— ANI (@ANI) September 11, 2024
कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार कहते हैं, 'पिछले 2-3 हफ्तों से क्राइम और लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को लेकर मीडिया और तमाम सिविल सोसाइटीज की तरफ से कई जगहों से कुछ चिंता और कुछ प्रतिक्रिया व्यक्त की गई थी. सीएम धामी चूंकि प्रदेश के गृह मंत्री भी हैं, उन्होंने इस संबंध में थोड़ी प्रतिक्रिया भी दी. सीएम धामी की मंजूरी से पुलिस विभाग में कुछ बड़े बदलाव किए गए. जिसमें कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया गया है. इसके अलावा मुख्यालय स्तर पर निचली शाखा में इंटेलिजेंस में बदलाव किया गया है'.
#WATCH | Uttarakhand DGP Abhinav Kumar says, " for the last 2-3 weeks, some concern and some reaction was expressed from many places in the media and from all the civil societies regarding the situation of crime and law and order. chief minister, since he is also our home… pic.twitter.com/7HmzWGPtME
— ANI (@ANI) September 11, 2024
अपराधियों को चेतावनी: वहीं, हरिद्वार में हुई डकैती की घटना पर कार्यवाहक डीजीपी ने कहा, हरिद्वार की घटना से व्यापारी संघ काफी नाराज थे. काफी भय का माहौल था. इसलिए उत्तराखंड पुलिस लगातार मामले पर तेज कार्रवाई कर रही है. मैंने यही बात कही है कि अगर ऐसी कोई दुस्साहसिक घटना होती है, तो उत्तराखंड पुलिस ऐसी घटनाओं में पाए जाने वाले अपराधियों के लिए काल बनकर उभरेगी. अब अपराधियों के लिए मित्र पुलिस का रवैया नहीं अपनाया जाएगा. जो भी लोग हमारे यहां बाहर से आकर लूटपाट करेंगे, ऐसा दुस्साहस करेंगे, तो उनको गोली से जवाब दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपियों के खिलाफ जारी होगा समन, ED की स्पेशल कोर्ट करेगी सुनवाई
ये भी पढ़ेंः असम की तरह उत्तराखंड में भी एक्शन शुरू, वेरिफिकेशन ड्राइव से क्राइम कंट्रोल करने की कोशिश, तेज हुई पॉलिटिक्स