देहरादूनः उत्तराखंड में कांग्रेस ने मंगलौर और बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां तेज कर दी है. शनिवार को विधायक और बदरीनाथ उपचुनाव के पर्यवेक्षक विक्रम नेगी ने संभावित प्रत्याशियों की रिपोर्ट पार्टी की प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी को सौंप दी है.
बदरीनाथ विधानसभा में कार्यकर्ताओं और नेताओं से बैठक के बाद पर्यवेक्षक विक्रम नेगी ने बदरीनाथ उपचुनाव के लिए लखपत बुटोला, प्रकाश रावत और नरेशानंद नौटियाल के नाम संभावित प्रत्याशी सूची के तौर पर शैलजा कुमारी को भेज दिया है. उत्तराखंड कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं ने इन नाम पर अपनी सहमति जताते हुए शीर्ष नेतृत्व से जल्द ही निर्णय लेने का आग्रह किया है. वहीं, सूत्रों के हवाले मिली जानकारी के मुताबिक, लखपत बुटोला का नाम प्रत्याशी के तौर पर तय माना जा रहा है. जबकि मंगलौर विधानसभा सीट से काजी निजामुद्दीन नाम सबसे आगे है. जल्द ही कांग्रेस हाईकमान नाम की घोषणा करेगा.
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट का कहना है कि दोनों विधानसभा में होने जा रहे उपचुनाव को लेकर पार्टी पहले से ही गंभीर है. बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव की तारीखों की घोषणा होने के तुरंत बाद कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन आयोग से आग्रह किया था कि लोकसभा चुनावों के बीच दोनों विधानसभाओं के उपचुनाव को भी संपन्न करा लिया जाए. लेकिन किन्हीं कारणों से चुनाव उस समय नहीं हो पाए. उन्होंने कहा कि विलंब के साथ दोनों विधानसभाओं के उपचुनाव की घोषणा हुई है. लेकिन कांग्रेस पहले से ही उपचुनाव को लेकर तैयार रही है.
शीशपाल बिष्ट का कहना है कि बदरीनाथ विधानसभा में जाकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कार्यकर्ताओं के साथ ताबड़तोड़ बैठकें की और संगठन की कमियों को दूर करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी ने बूथ मैनेजमेंट पर भी विशेष फोकस किया है. उन्होंने कहा कि बदरीनाथ विधानसभा में होने जा रहे उपचुनाव को लेकर उच्च स्तरीय पर्यवेक्षक मंडल ने सभी कार्यकर्ताओं से बातचीत करने के बाद तीन नामों का पैनल प्रदेश नेतृत्व और केंद्रीय नेतृत्व को सौंप दिया है. ऐसे में बहुत जल्दी दोनों सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड विधानसभा उपचुनाव: बदरीनाथ से राजेंद्र भंडारी और मंगलौर से करतार सिंह को BJP ने दिया टिकट