गैरसैण/भराड़ीसैंण/देहरादून: गुरुवार को हिंडनबर्ग मामला देश की राजधानी से चलकर भराड़ीसैंण की शांत वादियों तक पहुंच गया. विधानसभा भवन के बाहर कांग्रेस के विधायकों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
भराड़ीसैंण में हिंडनबर्ग मामले की गूंज: गैरसैंण के भराड़ीसैंण में चल रहे उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन के शुरू होने से पहले ही सदन के बाहर हंगामा देखने को मिला. भराड़ीसैंण में दूसरे दिन की कार्रवाई शुरू होने से पहले विपक्ष के सभी विधायक हिंडनबर्ग मामले पर लामबंद नजर आए. विपक्षी विधायकों ने भराड़ीसैंण विधानसभा भवन के बाहर धरना प्रदर्शन किया. विपक्ष के विधायकों ने कहा कि लगातार इस मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. भ्रष्टाचार में सरकारी एजेंसियों के तार जुड़े होने के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में सरकार और पूरा देश इस वक्त एक बड़े भ्रष्टाचार के चपेट में है. विपक्ष इसके खिलाफ लगातार अपनी आवाज बुलंद कर रहा है.
कांग्रेस विधायकों ने हिंडनबर्ग मामले को लेकर किया प्रदर्शन: ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए हल्द्वानी से विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि केंद्र से लेकर राज्य तक भाजपा सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है. हिंडनबर्ग के मामले में सरकारी एजेंसियों की भूमिकाओं पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे में शराफत का चोला ओढ़ने वाली भाजपा आज पूरी तरह से बेनकाब हो चुकी है. खटीमा से कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी ने कहा कि सरकार की नीति आम लोगों को लूटने और अमीरों को लाभ पहुंचाना है. इसी का एक उदाहरण हिंडनबर्ग मामला है, जहां पर सरकार की सच्चाई सामने आ गई है. अब सरकारी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसको देश बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा. वहीं इसके अलावा विपक्ष के विधायकों ने कहा कि सदन के भीतर भी वह भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर अपनी आवाज को बुलंद करेंगे.
देहरादून में भी कांग्रेस का प्रदर्शन: हिंडनबर्ग मामले पर कांग्रेस ने देहरादून में भी प्रदर्शन किया. देहरादून में कांग्रेस जनों ने ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी का हल्ला बोल प्रदर्शन ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के देश व्यापी आह्वान पर किया गया. सवेरे सभी कांग्रेसी कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में एकत्रित हुए. उसके बाद पैदल मार्च निकालते हुए क्रॉस रोड स्थित ईडी कार्यालय पर पहुंचे.
बैरिकेडिंग पर चढ़े कांग्रेसी: हालांकि भारी पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को प्रवर्तन कार्यालय से पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. रोके जाने से आक्रोशित कांग्रेसी बैरिकेडिंग पर चढ़ गये और जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेसियों ने सरकार पर ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाया. कांग्रेस पार्टी के प्रदर्शन में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, कांग्रेस नेता रंजीत रावत समेत अन्य जनपदों से आए कई नेता शामिल रहे. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने इस बीच सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ईडी, सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग विपक्षी नेताओं के खिलाफ करती आ रही है, लेकिन जो भाजपा में शामिल हो जाता है, उसकी फाइल बंद कर दी जाती है. यह सरकार एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसे बिल्कुल स्वीकार नहीं करेंगी.
राहुल गांधी को डराने का आरोप: माहरा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार सरकार के खिलाफ मुखर हैं, लेकिन उनके ऊपर भी केंद्रीय एजेंसियों की जांच बैठाई जा रही है. उनको केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से डराने की कोशिशें की जा रही हैं. हाल ही में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में जो खुलासा हुआ है, उस रिपोर्ट में प्रमाण सहित एक बड़े समूह और सेबी प्रमुख पर आरोप लगाये गये हैं. लेकिन सरकार इसमें त्वरित कार्रवाई की बजाय उद्योगपति को बचाने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि लाखों करोड़ों लोगों का पैसा स्टॉक मार्केट में डूब गया, उसका कौन जिम्मेदार है, यह जानने का अधिकार लोगों को है.
ये भी पढ़ें: