ETV Bharat / state

फिर शुरू होगी कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा, दिल्ली मंदिर निर्माण पर सरकार ने दबाव में लिया यू-टर्न- कांग्रेस - Kedarnath Pratishtha Raksha Yatra - KEDARNATH PRATISHTHA RAKSHA YATRA

Kedarnath Pratishtha Raksha Yatra, Congress PC in Dehradun उत्तराखंड कांग्रेस की केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा फिर शुरू होगी. केदारघाटी में आपदा के कारण यात्रा रोक दी गई थी. फिलहाल अभी केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है.

Kedarnath Pratishtha Raksha Yatra
फिर शुरू होगी कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा (PHOTO- ETV Bharat AND @KaranMahara_INC)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 27, 2024, 5:06 PM IST

Updated : Aug 27, 2024, 5:17 PM IST

फिर शुरू होगी कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा (VIDEO- ETV Bharat)

देहरादूनः उत्तराखंड कांग्रेस ने दिल्ली के केदारनाथ मंदिर निर्माण, केदारनाथ मंदिर से सोना चोरी जैसे कई मामलों को लेकर 24 जुलाई से केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा की शुरुआत हरिद्वार में गंगा पूजन के साथ की थी. पैदल यात्रा का समापन गढ़वाल भ्रमण करते हुए केदारनाथ मंदिर में होना था. लेकिन 31 जुलाई को केदारघाटी में आई आपदा के कारण यात्रा को अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया गया था. हालांकि अब कांग्रेस रोकी गई केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा को फिर शुरू करने जा रही है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए यह जानकारी दी है.

धस्माना ने बताया कि केदारघाटी में आई आपदा की वजह से कांग्रेस ने अपनी आगे की यात्रा स्थगित कर दी थी. लेकिन जैसे ही स्थितियां सामान्य होंगी और सरकार केदारनाथ की पैदल यात्रा शुरू होने की घोषणा कर देगी, उसी दिन कांग्रेस भी अपनी पैदल यात्रा की तिथियों की घोषणा कर देगी.

सरकार बैकफुट पर: कांग्रेस की तरफ से धस्माना ने दावा किया कि यात्रा और जनता के दबाव की वजह से प्रदेश सरकार दिल्ली में बनाए जा रहे केदारनाथ मंदिर निर्माण के मामले पर बैक फुट पर आई है. उन्होंने कहा कि तथाकथित केदारनाथ मंदिर ट्रस्ट बनाकर बाकायदा शिलान्यास करके यह घोषणा की गई कि बुराड़ी में केदारनाथ मंदिर बनेगा. लेकिन सबसे अफसोजनक बात यह रही कि मुख्यमंत्री खुद एक शिला लेकर जाते हैं और मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होते हैं. इसके बाद मंदिर ट्रस्ट के नाम से चंदा इकट्ठा करना शुरू कर दिया गया.

जमा चंदा BKTC को देने की मांग: उन्होंने मंदिर ट्रस्ट की ओर से जमा किया गया चंदा, बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति को दिए जाने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने केदारनाथ से 228 किलो सोना गायब होने का आरोप लगाया. खुद बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष ने कहा था कि सोने से केदारनाथ स्वर्णमयी हो गया है. ऐसे में सरकार को जनता के बीच आकर इस मामले में सफाई देनी चाहिए.

धस्माना का कहना है कि इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा 8 दिनों तक निकाली गई थी. इससे भाजपा पूरी तरह से बौखला गई थी. भाजपा नेताओं द्वारा यात्रा को लेकर तरह-तरह के बयान दिए जा रहे थे. एक बार फिर कांग्रेस अपनी इस यात्रा को दोबारा शुरू करने जा रही है.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस ने गंगा पूजन के साथ शुरू की 'केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा', BJP को बताया 'पापी'

फिर शुरू होगी कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा (VIDEO- ETV Bharat)

देहरादूनः उत्तराखंड कांग्रेस ने दिल्ली के केदारनाथ मंदिर निर्माण, केदारनाथ मंदिर से सोना चोरी जैसे कई मामलों को लेकर 24 जुलाई से केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा की शुरुआत हरिद्वार में गंगा पूजन के साथ की थी. पैदल यात्रा का समापन गढ़वाल भ्रमण करते हुए केदारनाथ मंदिर में होना था. लेकिन 31 जुलाई को केदारघाटी में आई आपदा के कारण यात्रा को अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया गया था. हालांकि अब कांग्रेस रोकी गई केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा को फिर शुरू करने जा रही है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए यह जानकारी दी है.

धस्माना ने बताया कि केदारघाटी में आई आपदा की वजह से कांग्रेस ने अपनी आगे की यात्रा स्थगित कर दी थी. लेकिन जैसे ही स्थितियां सामान्य होंगी और सरकार केदारनाथ की पैदल यात्रा शुरू होने की घोषणा कर देगी, उसी दिन कांग्रेस भी अपनी पैदल यात्रा की तिथियों की घोषणा कर देगी.

सरकार बैकफुट पर: कांग्रेस की तरफ से धस्माना ने दावा किया कि यात्रा और जनता के दबाव की वजह से प्रदेश सरकार दिल्ली में बनाए जा रहे केदारनाथ मंदिर निर्माण के मामले पर बैक फुट पर आई है. उन्होंने कहा कि तथाकथित केदारनाथ मंदिर ट्रस्ट बनाकर बाकायदा शिलान्यास करके यह घोषणा की गई कि बुराड़ी में केदारनाथ मंदिर बनेगा. लेकिन सबसे अफसोजनक बात यह रही कि मुख्यमंत्री खुद एक शिला लेकर जाते हैं और मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होते हैं. इसके बाद मंदिर ट्रस्ट के नाम से चंदा इकट्ठा करना शुरू कर दिया गया.

जमा चंदा BKTC को देने की मांग: उन्होंने मंदिर ट्रस्ट की ओर से जमा किया गया चंदा, बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति को दिए जाने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने केदारनाथ से 228 किलो सोना गायब होने का आरोप लगाया. खुद बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष ने कहा था कि सोने से केदारनाथ स्वर्णमयी हो गया है. ऐसे में सरकार को जनता के बीच आकर इस मामले में सफाई देनी चाहिए.

धस्माना का कहना है कि इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा 8 दिनों तक निकाली गई थी. इससे भाजपा पूरी तरह से बौखला गई थी. भाजपा नेताओं द्वारा यात्रा को लेकर तरह-तरह के बयान दिए जा रहे थे. एक बार फिर कांग्रेस अपनी इस यात्रा को दोबारा शुरू करने जा रही है.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस ने गंगा पूजन के साथ शुरू की 'केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा', BJP को बताया 'पापी'

Last Updated : Aug 27, 2024, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.