देहरादूनः कांग्रेस ने बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा में होने जा रहे उपचुनाव का मसला उठाते हुए अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी (एसीईओ) से शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उपचुनाव में भाजपा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है. इसके अलावा मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पूरी विधानसभा में धन और शराब बांटी जा रही है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ हैं.
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में शामिल विधायक ममता राकेश, फुरकान अहमद, रवि बहादुर, अनुपमा रावत, वीरेंद्र जाती और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी को बताया कि दोनों विधानसभाओं में किसी भी अधिकारी की ओर से भाजपा नेताओं के वाहनों की चेकिंग नहीं की जा रही है. मंगलौर विधानसभा के अनेकों हिस्सों में हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के नंबरों वाली गाड़ियों पर भाजपा के चुनावी पोस्टर लगे हुए हैं. ऐसे में भाजपा के कार्यकर्ता और बाहर से आए नेता वोटरों को प्रभावित करने के लिए धन बल का इस्तेमाल कर रहे हैं.
माहरा का कहना है कि मंगलौर विधानसभा में भाजपा सरकार द्वारा अधिकारियों के माध्यम से सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं, आंगनबाड़ी सेविकाओं, ब्लॉक प्रमुखों को भाजपा के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के लिए अनवांटेड दबाव बनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी से अनुरोध किया गया है कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव को ध्यान में रखते हुए इन सभी मामलों की जांच की जाए और भाजपा के नेताओं और प्रत्याशी के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ेंः एकजुट होकर उत्तराखंड में उपचुनाव लड़ेगा इंडिया गठबंधन, कांग्रेस मुख्यालय में हुई बैठक