ETV Bharat / state

मोदी सरकार के अंतरिम बजट को कांग्रेस ने बताया खाली डब्बा, बीजेपी ने कहा- विकास को मिलेगी गति

Interim Budget 2024 अंतरिम बजट पेश होने के बाद उत्तराखंड बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. भाजपा ने बजट को अमीर और गरीब के बीच की खाई को खत्म करने वाला बताया है. जबकि कांग्रेस का कहना है कि खाली डब्बा ऐसे ही बजता है.

budget
बजट
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 1, 2024, 4:44 PM IST

Updated : Feb 1, 2024, 6:01 PM IST

मोदी सरकार के अंतरिम बजट पर भाजपा और कांग्रेस आमने सामने.

देहरादूनः लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को अंतरिम बजट पेश किया. इस अंतरिम बजट में केंद्र सरकार ने टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया. हालांकि, केंद्रीय वित्त मंत्री ने इतना जरूर कहा कि केंद्र सरकार 'गरीबों को सशक्त बनाने' में विश्वास रखती है. पिछले 10 सालों में करीब 25 करोड़ लोगों को गरीबी से मुक्ति दिलाने में सहायता जरूर की है. दूसरी तरफ अंतरिम बजट पेश होने के बाद उत्तराखंड की राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है.

देश को मिलेगी नई गति: अंतरिम बजट पेश होने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने देशवासियों के लिए एक गतिशील एवं विकास मुखी बजट पेश किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि साल 2047 तक भारत को आर्थिक महाशक्ति के साथ ही विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में यह अंतरिम बजट नई गति देगा. सीएम ने कहा कि यह सर्वस्पर्शी बजट किसानों, महिलाओं, युवाओं और वंचितों के उत्थान में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. पीएम के आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को पूरा करने में सहायक होगी.

अमीर और गरीब के बीच की खाई को खत्म करने का काम: भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि बजट देश के लिए एक प्रारूप होता है कि आने वाले समय में समाज के लिए क्या करने वाले हैं. हमने 'सबका साथ सबका विकास' को देखते हुए गरीब लोगों को गरीबी रेखा से निकालना, अमीर और गरीब के बीच की खाई को खत्म करने का काम किया है. लिहाजा ये बजट भी गरीबों के लिए समर्पित है.

कांग्रेस ने जाहिर की चिंता: वहीं, अंतरिम बजट पर कांग्रेस ने अपनी राय रखी. उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि बजट में कुछ खास देखने को नहीं मिला. क्योंकि वर्ल्ड बैंक ने अलर्ट जारी कर कहा है कि अभी तक की सरकारों ने जितना कर्जा लिया है, उससे तीन गुना कर्जा मोदी सरकार ने पिछले 10 सालों में ले लिया है. ऐसे अगले एक दो महीने में देश की कुल जीडीपी का 100 प्रतिशत अधिक कर्ज हो जाएगा, जो एक बड़ी चिंता का विषय है.

यही वजह है कि बजट में कुछ नहीं दिख रहा है. न ही टैक्स स्लैब में कोई रियायत है और न ही किसी के लिए कोई छूट मिली है. इस बजट में युवाओं, बुजुर्गों और नौकरी पेशा लोगों के लिए कुछ नहीं है. केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि जुलाई में बजट पेश किया जाएगा. लेकिन जुलाई में किसकी सरकार आएगी? ये पता नहीं है. ऐसे में खाली डब्बा ऐसे ही बजेगा.
ये भी पढ़ेंः Interim Budget 2024: अंतरिम बजट में किसकी झोली में क्या आया, जानें बड़ी बातें

मोदी सरकार के अंतरिम बजट पर भाजपा और कांग्रेस आमने सामने.

देहरादूनः लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को अंतरिम बजट पेश किया. इस अंतरिम बजट में केंद्र सरकार ने टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया. हालांकि, केंद्रीय वित्त मंत्री ने इतना जरूर कहा कि केंद्र सरकार 'गरीबों को सशक्त बनाने' में विश्वास रखती है. पिछले 10 सालों में करीब 25 करोड़ लोगों को गरीबी से मुक्ति दिलाने में सहायता जरूर की है. दूसरी तरफ अंतरिम बजट पेश होने के बाद उत्तराखंड की राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है.

देश को मिलेगी नई गति: अंतरिम बजट पेश होने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने देशवासियों के लिए एक गतिशील एवं विकास मुखी बजट पेश किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि साल 2047 तक भारत को आर्थिक महाशक्ति के साथ ही विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में यह अंतरिम बजट नई गति देगा. सीएम ने कहा कि यह सर्वस्पर्शी बजट किसानों, महिलाओं, युवाओं और वंचितों के उत्थान में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. पीएम के आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को पूरा करने में सहायक होगी.

अमीर और गरीब के बीच की खाई को खत्म करने का काम: भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि बजट देश के लिए एक प्रारूप होता है कि आने वाले समय में समाज के लिए क्या करने वाले हैं. हमने 'सबका साथ सबका विकास' को देखते हुए गरीब लोगों को गरीबी रेखा से निकालना, अमीर और गरीब के बीच की खाई को खत्म करने का काम किया है. लिहाजा ये बजट भी गरीबों के लिए समर्पित है.

कांग्रेस ने जाहिर की चिंता: वहीं, अंतरिम बजट पर कांग्रेस ने अपनी राय रखी. उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि बजट में कुछ खास देखने को नहीं मिला. क्योंकि वर्ल्ड बैंक ने अलर्ट जारी कर कहा है कि अभी तक की सरकारों ने जितना कर्जा लिया है, उससे तीन गुना कर्जा मोदी सरकार ने पिछले 10 सालों में ले लिया है. ऐसे अगले एक दो महीने में देश की कुल जीडीपी का 100 प्रतिशत अधिक कर्ज हो जाएगा, जो एक बड़ी चिंता का विषय है.

यही वजह है कि बजट में कुछ नहीं दिख रहा है. न ही टैक्स स्लैब में कोई रियायत है और न ही किसी के लिए कोई छूट मिली है. इस बजट में युवाओं, बुजुर्गों और नौकरी पेशा लोगों के लिए कुछ नहीं है. केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि जुलाई में बजट पेश किया जाएगा. लेकिन जुलाई में किसकी सरकार आएगी? ये पता नहीं है. ऐसे में खाली डब्बा ऐसे ही बजेगा.
ये भी पढ़ेंः Interim Budget 2024: अंतरिम बजट में किसकी झोली में क्या आया, जानें बड़ी बातें

Last Updated : Feb 1, 2024, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.