ETV Bharat / state

भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में शामिल होने गाजीपुर आएंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी - CM Pushkar Singh Dhami in Ghazipur

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 10, 2024, 10:12 AM IST

पहले की तरह इस बार भी गाजीपुर की सीट काफी चर्चाओं में है. भाजपा इस सीट पर अपना पूरा जोर लगा रही है. आज भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में शामिल होने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गाजीपुर आएंगे.

Etv Bharat
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami (Etv Bharat reporter)

गाजीपुर: लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पारस राय नामांकन दाखिल करेंगे. उनके नामांकन में शामिल होने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गाजीपुर आ रहे हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रविंद्र जायसवाल, मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु भी मौजूद रहेंगे.

गाजीपुर के आईटीआई ग्राउंड से नामांकन जुलूस निकलेगा और लंका मैदान में जनसभा में तब्दील हो जाएगा. यहां पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा प्रत्याशी पारस राय 10:30 बजे नामांकन दाखिल करेंगे. इसके बाद वह आईटीआई ग्राउंड से निकलने वाले नामांकन जुलूस में शामिल होंगे. लंका मैदान तक यह जुलूस निकलेगा. जहां पर एक जनसभा भी होगी.

आज के आयोजन के लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में काफी उत्साह नजर आ रहा है. पदाधिकारियों को इसके लिए जिम्मेदारियां भी सौंप दी गईं हैं.

इसे भी पढ़े-यूपी के अलावा क्यों दूसरे राज्यों से भी आ रही सीएम योगी की जनसभा की डिमांड, क्या है भाजपा की रणनीति?, पढ़िए डिटेल - After Modi Cm Yogi Popular Leader

बताते चलें कि पूर्वांचल की सबसे हॉट सीट में शुमार गाजीपुर से भारतीय जनता पार्टी के पारस राय मैदान में है. तो वहीं, मुख्तार अंसारी की मौत के बाद अफजाल अंसारी पहली बार मुख्तार अंसारी की गैर मौजूदगी में समाजवादी पार्टी से उम्मीदवार हैं. वहीं, बहुजन समाज पार्टी से डॉक्टर उमेश कुमार सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. पहले की तरह इस बार भी गाजीपुर की सीट काफी चर्चाओं में है.

यह भी पढ़े-प्रियंका गांधी ने BJP पर किया वार, कहा- इंदिरा गांधी ने देश के लिए कुर्बानी दी, जबकि पीएम मोदी देशद्रोही बोलते हैं - Priyanka Gandh IN Rae Bareli

गाजीपुर: लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पारस राय नामांकन दाखिल करेंगे. उनके नामांकन में शामिल होने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गाजीपुर आ रहे हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रविंद्र जायसवाल, मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु भी मौजूद रहेंगे.

गाजीपुर के आईटीआई ग्राउंड से नामांकन जुलूस निकलेगा और लंका मैदान में जनसभा में तब्दील हो जाएगा. यहां पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा प्रत्याशी पारस राय 10:30 बजे नामांकन दाखिल करेंगे. इसके बाद वह आईटीआई ग्राउंड से निकलने वाले नामांकन जुलूस में शामिल होंगे. लंका मैदान तक यह जुलूस निकलेगा. जहां पर एक जनसभा भी होगी.

आज के आयोजन के लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में काफी उत्साह नजर आ रहा है. पदाधिकारियों को इसके लिए जिम्मेदारियां भी सौंप दी गईं हैं.

इसे भी पढ़े-यूपी के अलावा क्यों दूसरे राज्यों से भी आ रही सीएम योगी की जनसभा की डिमांड, क्या है भाजपा की रणनीति?, पढ़िए डिटेल - After Modi Cm Yogi Popular Leader

बताते चलें कि पूर्वांचल की सबसे हॉट सीट में शुमार गाजीपुर से भारतीय जनता पार्टी के पारस राय मैदान में है. तो वहीं, मुख्तार अंसारी की मौत के बाद अफजाल अंसारी पहली बार मुख्तार अंसारी की गैर मौजूदगी में समाजवादी पार्टी से उम्मीदवार हैं. वहीं, बहुजन समाज पार्टी से डॉक्टर उमेश कुमार सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. पहले की तरह इस बार भी गाजीपुर की सीट काफी चर्चाओं में है.

यह भी पढ़े-प्रियंका गांधी ने BJP पर किया वार, कहा- इंदिरा गांधी ने देश के लिए कुर्बानी दी, जबकि पीएम मोदी देशद्रोही बोलते हैं - Priyanka Gandh IN Rae Bareli

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.