फिरोजाबादः लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश करने वाली फिरोजाबाद की महिला रुखसाना का जमीन का विवाद किसी और से नहीं बल्कि उसी की जेठानी नगीना से है. शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के रुकनपुर की रहने वाली नगीना ने अपनी देवरानी रुकसाना पत्नी रफीकुद्दीन के हिस्से का मकान एक दबंग को बेच दिया है .दबंग उस मकान को खाली कराने के लिए लगातार दबाब डाल रहा था .इंसाफ की आस में इधर-उधर चक्कर लगा चुकी रुखसाना की जब उम्मीद टूट गयी तो उसने यह कदम उठाया है. पुलिस ने इस मामले में कहा है कि इनका विवाद सिविल कोर्ट में विचाराधीन है.
न्याय की उम्मीद में इधर-उधर भटकने के बाद शनिवार को लखनऊ पहुंची रुकसाना ने गौतमपल्ली इलाके में मुख्यमंत्री आवास के पास जहर खाकर जान देने की कोशिश की. गौतमपल्ली पुलिस द्वारा महिला को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 35 वर्षीय महिला सीएम आवास में आयोजित जनता दर्शन में पहुंची थी.
एसपी सिटी ने रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि रुकसाना और उसकी जेठानी नगीना की दो संयुक्त प्रॉपर्टी है. जिसमें एक शिकोहाबाद के रुकनपुर में तो दूसरी रामगढ थाना क्षेत्र के कश्मीरी गेट पर है. कश्मीरी गेट वाली प्रॉपर्टी को रुकसाना ने अपनी जेठानी नगीना को बेच दिया है. जबकि रुकनपुर वाली प्रॉपर्टी का दो तिहाई हिस्सा नगीना ने रिंकू आदि को बेच दिया है. रिंकू और रुकसाना के बीच सिविल कोर्ट में विवाद भी चल रहा है.उन्होंने बताया कि इसी विवाद में रुकसाना ने यह कदम उठाया है. इस मामले में पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-सीएम योगी के जनता दर्शन में आई महिला ने खाया जहर; दबंगों ने गांव में कब्जा लिया है मकान