ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ से हरिद्वार जा रहा किशोर मेरठ सकौती स्टेशन से लापता, चार दिन से भटक रहा बड़ा भाई - Kidnapping in Meerut - KIDNAPPING IN MEERUT

मेरठ के सकौती स्टेशन से छत्तीसगढ़ के शक्ति जिले के थाना हसौद के डोगाडी गांव निवासी 14 वर्षीय किशोर लापता हो गया. किशोर के बड़े भाई का आरोप है कि उसके भाई का अपहरण किया गया है.

मेरठ से किशोर का अपहरण.
मेरठ से किशोर का अपहरण. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 21, 2024, 3:41 PM IST

मेरठ: सकौती स्टेशन से कलिंग उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन से एक किशोर को किडनैप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि वारदात को हुए चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक पुलिस को किसी तरह का कोई सुराग नहीं मिला है. किशोर के बड़े भाई जयश्री का आरोप है कि चार दिनों से अधिकारियों की चौखट पर गुहार लगाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

मामला मेरठ के सकौती स्टेशन का है. छत्तीसगढ़ के शक्ति जिले के थाना हसौद के गांव डोगाडी निवासी जगदीश के बड़े बेटे जयश्री ने छत्तीसगढ़ के सीएम से न्याय की गुहार लगाई है. जयश्री ने बताया कि वह अपने भाई गुलशन (14) के साथ हरिद्वार गंगा स्नान के लिए जा रहा था. ट्रेन जब मेरठ पहुंची तो ट्रेन में सवार 4-5 युवकों ने उसके छोटे भाई गुलशन को पकड़ लिया और सकौती स्टेशन पर उतार ले गए.


जयश्री के मुताबिक मैंने सबसे पहले अपने घरवालों को सूचना दी कि गुलशन लापता हो गया है. इसके बाद जब ट्रेन देवबंद में रुकी तो मैं जीआरपी के पास पहुंचा. यहां मैंने जीआरपी में शिकायत की थी. अब मुझे 4 दिन हो गए हैं. मेरी मदद नहीं की जा रही है. मुझे इधर-उधर दौड़ाया जा रहा है. जयश्री ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इसमें छत्तीसगढ़ सीएम और IAS अधिकारियों को मेंशन किया. इस वीडियो का छत्तीसगढ़ पुलिस ने संज्ञान लिया है. इसके बाद IPS अंकिता शर्मा ने मेरठ SSP डॉ. विपिन टांडा से बात की. इसके बाद SSP ने रेलवे रोड कंकरखेड़ा और दौराला पुलिस को स्टेशन जाने का निर्देश दिया है.

एसएसपी मेरठ विपिन टांडा के अनुसार चार थानों की पुलिस और जीआरपी गुलशन की तलाश में जुट गई है. गुलशन 10.44 बजे गायब हुआ था. ट्रेन मेरठ 11.47 बजे पहुंची थी. गुलशन का फोटो हरिद्वार रेलवे स्टेशन और बाकी जगहों पर सर्कुलेट किया गया है. शुक्रवार को गुलशन की गुमशुदगी जीआरपी थाना मेरठ में दर्ज कराई गई है. जीआरपी इंस्पेक्टर विनोद ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : पिता के साथ तारिख पर जा रही थी शादीशुदा बेटी, बदमाशों ने किया किडनैप

यह भी पढ़ें : Meerut News : 16 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका

मेरठ: सकौती स्टेशन से कलिंग उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन से एक किशोर को किडनैप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि वारदात को हुए चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक पुलिस को किसी तरह का कोई सुराग नहीं मिला है. किशोर के बड़े भाई जयश्री का आरोप है कि चार दिनों से अधिकारियों की चौखट पर गुहार लगाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

मामला मेरठ के सकौती स्टेशन का है. छत्तीसगढ़ के शक्ति जिले के थाना हसौद के गांव डोगाडी निवासी जगदीश के बड़े बेटे जयश्री ने छत्तीसगढ़ के सीएम से न्याय की गुहार लगाई है. जयश्री ने बताया कि वह अपने भाई गुलशन (14) के साथ हरिद्वार गंगा स्नान के लिए जा रहा था. ट्रेन जब मेरठ पहुंची तो ट्रेन में सवार 4-5 युवकों ने उसके छोटे भाई गुलशन को पकड़ लिया और सकौती स्टेशन पर उतार ले गए.


जयश्री के मुताबिक मैंने सबसे पहले अपने घरवालों को सूचना दी कि गुलशन लापता हो गया है. इसके बाद जब ट्रेन देवबंद में रुकी तो मैं जीआरपी के पास पहुंचा. यहां मैंने जीआरपी में शिकायत की थी. अब मुझे 4 दिन हो गए हैं. मेरी मदद नहीं की जा रही है. मुझे इधर-उधर दौड़ाया जा रहा है. जयश्री ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इसमें छत्तीसगढ़ सीएम और IAS अधिकारियों को मेंशन किया. इस वीडियो का छत्तीसगढ़ पुलिस ने संज्ञान लिया है. इसके बाद IPS अंकिता शर्मा ने मेरठ SSP डॉ. विपिन टांडा से बात की. इसके बाद SSP ने रेलवे रोड कंकरखेड़ा और दौराला पुलिस को स्टेशन जाने का निर्देश दिया है.

एसएसपी मेरठ विपिन टांडा के अनुसार चार थानों की पुलिस और जीआरपी गुलशन की तलाश में जुट गई है. गुलशन 10.44 बजे गायब हुआ था. ट्रेन मेरठ 11.47 बजे पहुंची थी. गुलशन का फोटो हरिद्वार रेलवे स्टेशन और बाकी जगहों पर सर्कुलेट किया गया है. शुक्रवार को गुलशन की गुमशुदगी जीआरपी थाना मेरठ में दर्ज कराई गई है. जीआरपी इंस्पेक्टर विनोद ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : पिता के साथ तारिख पर जा रही थी शादीशुदा बेटी, बदमाशों ने किया किडनैप

यह भी पढ़ें : Meerut News : 16 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.